केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली से सटे बार्डर पर किसानों का प्रदर्शन पिछले 1 महीने से जारी है। सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है और अबतक कोई समाधान नहीं निकाल है। इसे लेकर कई न्यूज़ चैनलों पर प्राइम टाइम डिबेट भी देखने को मिल रही है। ऐसी ही एक डिबेट ‘एबीपी न्यूज़’ के ‘हुंकार ‘ शो में हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता और बीजेपी नेता संबित पात्रा के बीच जमकर बहस देखने को मिली।

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा “मैं प्रधान मंत्री तो हूं नहीं जो रोज़ झूठ बोलू।” इसपर एंकर रूबिका लियाकत ने कहा “संबित पात्र, बीजेपी और देश की सरकार वही काम कर रही है जिसका आप ख्वाब देख रहे थे कुछ साल पहले।” इसपर कांग्रेस नेता ने कहा “कभी कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया मोदी जी जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होने 2011 की रिपोर्ट में खुद लिखा था कि एमएसपी को आवश्यक कर देना चाहिए। लेकिन अब प्रधान मंत्री मोदी मुख्य मंत्री मोदी की बात मान ही नहीं रहे हैं।”

अखिलेश ने कहा “देखिये हर कोई चाहता है ये समस्या जल्द से जल्द सुलझे और सरकार अपना अहंकार छोड़ कर किसानों से बात करे। अगर एमएसपी को एक्ट में दिखा देते हैं तो सरकार का क्या जा रहा है? सरकार का क्या नुकसान है?” इसपर संबित पात्रा ने कहा “आपके घोषणा पत्र में लिखा है कि आप ऐसा करना चाहते थे।” इसपर अखिलेश ने कहा ऐसे तो मैं भी पढ़ के बता सकता हूं मुझे दो एक मिनट। इसपर पात्रा ने कहा “क्या एक मिनट, आपका काम हो गया अब नहीं मिलेगा मिनट।”

इसपर अखिलेश ने कहा “फोबिया पेशंट बोला, बोला बोला फोबिया पेशंट बोला।” अखिलेश लगातार पात्रा को फोबिया पेशंट कहकर बुलाने लगे। इसपर पात्रा भड़क गए और कहा “इंका आवाज़ कम करिए रूबिका जी, चाचा जी पूरी तरह से मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। बूढ़ापे में मानसिक संतुलन हिल गया है।”