तमिलनाडु में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 100 से अधिक हो गयी है। हालांकि उत्तर-पूर्वी मॉनसून के सक्रिय होने के साथ ही गुरुवार को सुबह चेन्नई के कुछ हिस्सों में फिर से बारिश हुयी। मुख्यमंत्री जयललिता ने एक बयान में कहा है कि पिछले दिनों में 24 और लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। इससे बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 111 हो गयी है।
सबसे अधिक हताहत होने वालों की संख्या कुड्डालोर से है और यहां पर 12 लोगों की मौत हुयी है। नौ लोग डूब गये हैं, दो लोगों की दीवार गिरने से मौत हो गयी हैं और एक व्यक्ति की मौत बिजली के खंभे के गिरने से हुयी है।
बयान में बताया गया है कि कांचीपुरम में डूबने के कारण छह लोगों की मौत हुयी है जबकि चेन्नई और वेल्लोर में क्रमश: तीन और दो लोगों की मौत हुयी है। कन्याकुमारी में एक व्यक्ति की मौत करंट लगने के कारण हुयी है।
लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुये जयललिता ने शोक संतप्त परिवारों को एक-एक लाख रूपये की मुआवजा देने की घोषणा की है।
इस बीच, दो दिनों तक बारिश नहीं होने के बाद उपनगरीय तमबरम और कुन्दरतुर सहित चेन्नई के कई इलाकों में बारिश हुयी है। मौसम वैज्ञानिक ने अगले 24 घंटों के दौरान विशेषकर पश्चिमी घाटों से लगे इलाको में और बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।