AAP Protest: राज्यसभा सांसद संजय सिंह और आप विधायक आतिशी मार्लेना ने पार्टी नेताओं के साथ सीबीआई दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी बीजेपी के “ऑपरेशन लोटस” के खिलाफ जांच की मांग कर रही है। इनका आरोप है कि बीजेपी ने विभिन्न राज्यों में सरकार गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस के तहत 6,300 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उधर, आरजेडी नेताओं के खिलाफ हुई छापेमारी को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि केंद्रीय एजेंसियां अपने आकाओं को खुश कर रही हैं।
संजय सिंह और आतिशी समेत आप नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन लोटस में जांच की मांग लेकर सीबीआई दफ्तर पहुंचा, लेकिन उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया। इसके बाद डेलीगेशन सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर ही धरने पर बैठ गया। आप सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना समेत विभिन्न नेता धरने पर बैठे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले आतिशी ने ट्वीट कर बताया कि आप ऑपरेशन लोटस के तहत बीजेपी द्वारा खर्च किए गए 6,300 करोड़ रुपए की जांच मांग कर रही है। उनका आरोप है कि गैर बीजेपी शासित कई राज्यों की सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने यह रकम खर्च की है, जिसकी शिकायत दर्ज करने आप नेता सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे।
उधर, बिहार में आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई को लेकर पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के 300 से ज्यादा सांसदों और 1000 से अधिक विधायकों के यहां अब तक इन एजेंसियों ने छापेमारी नहीं की है इसलिए हम उनके राजनीतिक चरित्र का विरोध कर रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “एजेंसी के अधिकारियों से हमारा कभी कोई विरोध नहीं हुआ। हम जानते हैं कि वे आदेश का पालन कर रहे हैं, लेकिन हम सीबीआई के राजनीतिक साधन के रूप में इस्तेमाल का विरोध जारी रखेंगे।”
इससे पहले एक मीडिया चैनल से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच एजेंसियों को मेरे घर पर एक कार्यालय खोलने दो। उन्होंने कहा था कि ‘ईडी, सीबीआई, आयकर, कृपया आओ और जब तक चाहें रहो। क्यों जाओ और फिर दो महीने बाद वापस आओ हम पर छापा मारने के लिए, इससे अच्छा है यहीं रहो यह आसान रहेगा।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पहले जिन विपक्षी नेताओं पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, जब वो इनकी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो ये उन्हें बेदाग होने का सर्टिफिकेट दे देते हैं।