आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान संसद के अंदर से फेसबुक पर लाइव वीडियो पोस्‍ट करने की वजह से विवादों में हैं। आरोप है कि उन्‍होंने संसद की सिक्‍युरिटी से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां वीडियो के जरिए लीक कर दीं। हालांकि, इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि इसमें कोई गलती नहीं है और वे कल भी दोबारा से ऐसा ही करेंगे। मान के वीडियो में संसद परिसर में घुसने से लेकर अंदर सिक्‍युरिटी गार्ड्स की तैनाती और दूसरी जानकारियां सार्वजनिक हुई हैं। बीजेपी नेता आरके सिंह ने कहा कि मान को अक्‍ल होनी चाहिए। संसद पर पहले ही हमला हो चुका है। आरके सिंह ने कहा कि वे इस बारे में स्‍पीकर से शिकायत करेंगे।

वहीं, आप नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह देखने की जरूरत है कि ऐसी हरकत किसी मूर्खता की वजह से की गई है या कुछ एजेंसियों के इशारे पर ऐसा किया गया है। मान ने अपने बचाव में कहा कि उन्‍हें नहीं लगता कि कोई गलती हुई है। उन्‍होंने कहा, ‘क्‍या यह गैरकानूनी  है कि एक ऐसा वीडियो पोस्‍ट किया जाए जिसमें बताया जाए कि संसद में प्रश्‍नकाल में सवाल कैसे उठाया जाता है? क्‍या मेरी वीडियो से संसद खतरे में आ गई है? मैं कल एक वीडियो पोस्‍ट करूंगा। मुझे नोटिस मिलने दीजिए।’

यह है वो वीडियो, जिसे मान ने फेसबुक पर लाइव किया

क्‍या बोले मान