AAP, Badarpur, Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। लेकिन अब पार्टी के अंदर ही विरोध के सुर उठने लगे हैं। टिकट कटने से नाराज बदरपुर सीट से AAP विधायक नारायण दत्त शर्मा ने पार्टी पर 21 करोड़ में टिकट की सौदेबाजी करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने के एलान कर दिया है। बता दें कि आप ने बदरपुर से कांग्रेस छोड़कर आए राम सिंह नेताजी को टिकट दिया है।
क्या बोले आप विधायक: बदरपुर से AAP विधायक एनडी शर्मा ने कहा कि “मनीष सिसोदिया ने मुझे अपने आवास पर यह कहते हुए बुलाया था कि राम सिंह (जिन्हें बदरपुर से टिकट दिया गया है) 20-21 करोड़ रुपये देकर अपने निर्वाचन क्षेत्र का टिकट चाहते हैं। उसने मुझसे 10 करोड़ रुपये की मांग की। मैं मना करने के बाद वहां से चला गया।”
टिकट कटने से नाराज: आप MLA नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि सोमवार को ही राम सिंह (कांग्रेस से आए नेता) ने पार्टी ज्वाइन की मंगलवार को उसे मेरी जगह बदरपुर से टिकट दे दिया गया। उन्होंने कहा कि ‘आप’ से ज्यादा मेरे हिसाब से इस धरती पर कोई भ्रष्टाचारी पार्टी नहीं होगी। इसके बाद बदरपुर से मौजूदा AAP विधायक ने कहा कि मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और मैं अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडूंगा।
ट्वीट कर कही यह बात: बदरपुर के विधायक ने अपने ट्वीट में लिखा- यहां की की जनता ने इन भूमाफियाओं को पिछले चुनाव में बुरी तरह धूल चटा दी थी। बदरपुर इन माफियाओं से मुक्त हो गया था। लेकिन करोड़ों रुपये लेकर Arvind Kejriwal और Manish sisodia ने इनको अपनी गोद में बिठा लिया। इसके बाद उन्होंने लिखा- जिन भूमाफियाओं के खिलाफ लड़ाई में कार्यकर्ताओं ने लाठियां खाई। गालियां मिली। थाने गये। जेल गये। अपमान सहा। आज, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के त्याग और बलिदान का सौदा कर लिया गया।