आम आदमी पार्टी के लिए शर्मनाक वाली बात सामने आई है। आप के सांसद भगवंत मान पर शराब पीकर भोग स्थल पर जाने का आरोप लगा है।

पुलिस फायरिंग में मारे गए दो लोगों के लिए आयोजित भोग समारोह में शराब पीकर पहुंचने वाले भगवंत मान को एक पूर्व ग्रंथी द्वारा वहां से जाने का दबाव डाला गया।

वहां मौजूद कुछ अमृतधारी सिखों ने भगवंत पर शराब पीकर आने की जमकर आलोचना की और मान को काफी भला-बुरा भी कहा।

अमृतसर के दरबार साहिब के पूर्व ग्रंथी जगतार सिंह ने कहा कि जब मान का सामना उनसे हुए तो उन्होंने तुरंत मंच छोड़ दिया।


जगतार सिंह ने बताया कि ‘मैंने देखा मान के मुंह से शराब की बदबु आ रही थी, मैंने उसे स्टेज छोड़कर जाने का आदेश दिया। हम गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के मामले के साथ संघर्ष कर रहे हैं और ऐसे में कैसे कोई आदमी गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाश के वक्त शराब पीकर मंच पर आ सकता है।

जगतार सिंह ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि मान को भविष्य में किसी भी धर्मस्थल से जुड़े मंच को साझा करने के लिए अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मान को अपनी इस शर्मनाक हरकत के लिए पूरे पंजाब से माफी मांगना चाहिए।’

आगे जगतार मे बताया कि ‘वह चाहते तो मंच से यह घोषणा कर सकते थे, फिर वहां मौजूद भीड़ मान पर हमला बोल देती और पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया होता। इसलिए मैंने मान से मंच को छोड़कर चुपचाप वहां से चले जाने का आदेश दिया और उसने भी हमारे साथ कोई बहस नहीं की।’

वहीं जब मान से हमने संपर्क करने की कोशिश की तो मान ने शराब के नशे में होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि ‘यह मेरे खिलाफ एक साजिश है। यह आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसके पीछे कौन लोग है।’

पूरी पार्टी इस घटना के बाद से बेहद दुखी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी परिवारों के साथ दुख साझा करने के लिए कल यहां आए थे।

गौरतलब है कि जब इंडियन एक्सप्रेस ने सिख उपदेशक बलजीत सिंह जो पूरे मंच का देख-रेख कर रहे थे, उनसे इस मामले के बारे में बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह शायद तब हुआ जब मैं मंच पर मौजूद नहीं था।’