Delhi Assembly Election AAP Candidate List 2025 (दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 उम्मीदवारों की लिस्ट): दिल्ली में अगले तीन महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आज ही पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए 11 नामों पर सहमति बनी और पार्टी ने सभी 11 नाम रिलीज कर दिए हैं।
पार्टी द्वारा घोषित लिस्ट के मुताबिक, छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, रोहतास नगर से सरिता सिंह, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेता जीत, सीलमपुर से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सोमेश शौकीन को प्रत्याशी बनाया है।
BJP-कांग्रेस से आए नेताओं को दिया टिकट
ध्यान देने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी द्वारा जो 11 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है, उनमें से कई नेता बीजेपी और कांग्रेस के हैं और हाल ही में आम आदमी पार्टी में आए हैं। आप ने बीजेपी से आए ब्रह्म सिंह तंवर से लेकर बीबी त्यागी और अनिल झा को टिकट का ऐलान किया है।
दूसरी ओर कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले 3 नेताओं को भी टिकट मिला है। इनमें पूर्व कांग्रेस नेता चौधरी जुबैर अहमद से लेकर वीर ढिंगन और सोमेश शौकीन का नाम शामिल है।
आज हुई थी पार्टी की PAC मीटिंग
गौरतलब है कि प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने से पहले आज आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पार्टी की पीएसी मीटिंग में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई थी। इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के अलावा पार्टी के कई आला नेता मौजूद थे।
