दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी (आप) का जादू चला है। सत्ता के इस जादुई आंकड़े के बाद आम आदमी पार्टी देश की इकलौती ऐसी क्षेत्रीय पार्टी बन गई है, जिसकी दो राज्यों में सरकार होगी। पंजाब में पार्टी ने भगवंत सिंह मान को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया था। हालांकि, यह पूरा चुनाव दिल्ली विकास माडल के आसपास ही हुआ है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी एक बड़ी क्षेत्रीय पार्टी बनकर उभरी है। केवल दस साल के अंदर आम आदमी पार्टी ने दूसरे राज्य में सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की है। चुनाव के बाद से ही रुझानों में कहा जा रहा था कि वह इस बार के पंजाब चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। इसका असर सुबह से ही चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों से ही सामने आना शुरू हो गया था और पार्टी ने करीब हर राउंड में अपनी बढ़त को बनाए रखा। इस चुनाव में आप के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत सिंह मान ने 45 हजार से अधिक वोट पर अपनी जीत दर्ज की।
हालांकि, चुनाव आयोग के पूर्ण आखिरी नतीजे खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन इन चुनाव में आम आदमी पार्टी को 42 फीसद से अधिक मतदाताओं ने पंसद किया है जबकि भारतीय जनता पार्टी करीब 6.6 फीसद वोट बैंक पर ही पंजाब में सिमट कर रह गई है। चुनाव आयोग का आंकड़ा बताता है कि 117 सीट में से आम आदमी पार्टी को 91 सीट मिली हैं। जबकि एक अन्य सीट पर आप की बढ़त जारी है। संभावना जताई जा रही है कि इस प्रदर्शन का असर साल के अंत में गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिला सकता है। आम आदमी पार्टी की इस बढ़त का नुकसान सीधे कांग्रेस को उठाना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि देश में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों की मान्यता निर्वाचन आयोग द्वारा तय की जाती है। राष्टÑीय दल के लिए किसी भी दल को लोकसभा की सीटों में कम से कम दो फीसद सीट हासिल करनी होती है। या फिर यदि कोई दल चार अलग-अलग राज्यों में लोकसभा या विधानसभा में कम से कम 6 फीसद मत प्राप्त करें और लोकसभा में दल के पास कम से कम चार सीट हो। ऐसे दलों को राष्टÑीय दल की मान्यता आयोगा देता है। आप ने इस बार यह कोशिश करते हुए ही सभी राज्यों में अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था। भारत में अभी सात राष्टÑीय पार्टियां हैं, जबकि राज्य स्तर के 35 और क्षेत्रीय दलों की संख्या 229 है।
गोवा में आप ने दो सीट से खोला खाता : गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दो विधानसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी के राष्टÑीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने दोनों ही प्रत्याशियों को इस जीत के लिए ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस परिणाम से देश में एक इमानदार पार्टी की शुरुआत होगी।
राज्यसभा में और सीटों के लिए रास्ता खुलेगा : आम आदमी पार्टी की इस जीत का असर आने वाले दिनों में संसद के भीतर राज्यसभा में भी देखने को मिलेगा। इस बढ़त से राज्यसभा में पार्टी की सीट बढ़ जाएंगी। संभावना जताई जा रही है कि इससे आम आदमी पार्टी के लिए पांच सीटों का रास्ता खुलेगा और राज्यसभा में आप के सांसदों की संख्या बढ़ जाएगी। आम आदमी पार्टी को देर शाम तक किस राज्य में मिले कितने फीसद मत
राज्य- मत- फीसद : गोवा 6.77, पंजाब 42.1, उत्तर प्रदेश 0.35, उत्तराखंड 3.32