प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अन्न उत्सव मनाया जा रहा है लेकिन अब इस उत्सव पर राजनीतिक घमासान की स्थिति पैदा हो गई है। आम आदमी पार्टी ने इससे संबंधित एक वीडियो साझा किया है। जिसमें एक युवती डांस करती हुई  दिखाई दे रही है। इस वीडियो में मंच के पीछे पीएम मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर लगे हैं। जिसमें अन्न उत्सव का जिक्र है। इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया कि योगी जी का यह कार्यक्रम गरीबी का तमाशा है।

इधर मध्य प्रदेश में भी बाढ़ के बीच मनाए जा रहे अन्न उत्सव पर विपक्ष ने निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि एक तरफ राज्य बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अन्न उत्सव का दिखावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ड्रामा वाली राजनीति करती है। बकौल कमलनाथ, शिवराज सिंह को आगे आकर बताना चाहिए कि बाढ़ पीड़ित प्रदेश वासियों के लिए क्या तैयारी की गई। उन्होंने कहा कि आजकल मौसम विभाग दो से तीन दिन पहले बारिश की जानकारी दे देता है। फिर ऐसा क्या हुआ कि सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी।

MP के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में नहीं मनाया जाएगा अन्न उत्सव: विपक्ष के तेवरों के बीच मध्य प्रदेश में बाढ़ ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव नहीं मनाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि बाढ़ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव सांकेतिक तौर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरा फोकस इन जिलों में सभी व्यवस्थाएं बढ़ाने पर है।

कार्यक्रम से आपत्ति: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उत्तर प्रदेश औऱ मध्य प्रदेश अन्न वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इन कार्यक्रम के तहत गरीबों को अन्न वितरित किया जा रहा है। बीजेपी जहां इसे दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम बता रही है तो वहीं विरोधियों ने इसमें इस्तेमाल होने वाले झोलों और दुकानों पर सजे गुब्बारों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे बीजेपी का इवेंट करार दिया है।

पीएम मोदी ने लाभार्थियों संग की चर्चा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में वर्चुअली हिस्सा लेते हुए कई राशनकार्ड धारकों से बात की। शनिवार को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के लाभार्थियों के साथ चर्चा की थी।