आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। आज आम आदमी पार्टी ने चौथी और आखिरी लिस्ट जारी की, जिसमें 38 उम्मीदवारों के नाम थे। आम आदमी पार्टी ने 20 विधायकों के टिकट काटे हैं जबकि बाहरी दलों से आए हुए उम्मीदवारों को भी बड़ी संख्या में टिकट दिया है। अहम बात ये है कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं आतिशी कालका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है। वह पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से लड़ेंगे। जबकि पटपड़गंज विधानसभा सीट से शिक्षक अवध ओझा चुनाव लड़ेंगे।
तीन विधायकों के परिवार वालों को मिला टिकट
आम आदमी पार्टी ने तीन वर्तमान विधायकों के परिवार वालों को टिकट दिया है। बता दें कि कृष्णा नगर विधानसभा सीट से एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा को उम्मीदवार बनाया गया है तो वहीं चांदनी चौक सीट से प्रहलाद सहनी की जगह उनके बेटे पुरुनदीप सहनी को मौका मिला है। जबकि उत्तम नगर विधानसभा सीट से विधायक नरेश बालियान की जगह उनकी पत्नी पूजा बालियान को टिकट दिया गया है।
आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में तीन सिटिंग विधायकों का टिकट काटा गया था। जबकि दूसरी लिस्ट में 15 सिटिंग विधायकों का टिकट काटा गया। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक विधायक का टिकट काटा गया। जबकि चौथी लिस्ट में भी एक विधायक का टिकट काटा गया।
बाहरियों को भी मिला टिकट
आम आदमी पार्टी ने दूसरे दलों से आए नेताओं को भी अच्छी संख्या में टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी, जिसमें 6 उम्मीदवार दूसरे दल से आए थे। इसमें से तीन बीजेपी के थे और तीन कांग्रेस के थे।
रविवार को आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट जारी हुई है। उसमें पार्टी ने कस्तूरबा नगर से रमेश पहलवान को टिकट दिया है, जो बीजेपी से रविवार सुबह ही पार्टी में शामिल हुए हैं। रमेश पहलवान की पत्नी कुसुमलता कोटला मुबारकपुर से पार्षद हैं।
47 विधायकों को किया गया रिपीट
आम आदमी पार्टी ने 47 विधायकों को रिपीट किया है। अरविंद केजरीवाल ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि यह चुनाव उनके ही चेहरे पर लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अगर पार्टी जीतती है तो एक बार फिर से वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि आतिशी को केवल एक टाइम पीरियड के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया है। पढ़ें AAP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट