देश में अर्थव्यवस्था के सुस्त होने के संकेतों को लेकर चर्चा काफी तेज है। हाल ही में कई ऐसे आंकड़े सामने आए जिससे यह साफ पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है।  हाल ही में खबर आई थी कि मारुति सुजुकी में 3000 कर्माचारियों ने अपनी नौकरी गंवा दी। इसके अलावा मशहूर बिस्किट कंपनी पारले जी अपने 10 हजार कर्मचारियों की छटनी कर सकता है।

ऐसी खबरों के बीच टीवी चैनल्स पर डिबेट चल रही है कि क्या देश में आर्थिक मंदी आ रही है और क्या पीएम मोदी का पाँच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना टूट जाएगा। इसी क्रम में एक चैनल पर बहस के दौरान सीपीएम प्रवक्ता एक सवाल का जवाब देते वक्त बीजेपी प्रवक्ता पर भड़क गए और उनको हड़का दिया। उन्होंने कहा कि बजट में मौका था तब बताया नहीं, अब पोटली बाबा बनके पोटला मत दिखाओ।


मो. सलीम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर अर्थव्यवस्था को कुछ हुआ ही नहीं है तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किस चीज की दवा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोग नोटबंदी और जीएसटी को  गलत नहीं मान रहे थे लेकिन अब मानने लगे। आज गाड़ी उद्योग, बिस्किट उद्योग, कपड़ा उद्योग एक बाद एक कह रहे हैं कि हम छंटनी कर रहे हैं , हम परेशान हैं। और बीजेपी के प्रवक्ता कह रहे हैं कि कोई समस्या है ही नहीं। अगर समस्या है ही नहीं तो ऑक्सीजन आप किसको दे रहे हैं। अगर आपक किसी को दवाई दे रहे हैं और वो बीमार नहीं है तो वो तो बीमार पड़ जाएगा। उनकी इस बात पर बीजेपी प्रवक्ता बीच में जवाब देने लगे जिसके बाद सीपीएम नेता भड़के लगे और बोले कि  बजट में मौका था तब बताया नहीं, अब पोटली बाबा बनके पोटला मत दिखाओ।

[bc_video video_id=”6074717493001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]