आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत  द्वारा आरक्षण के बयान को लेकर बहस का दौर जारी है। हाल ही में भागवत ने कहा था कि जो आरक्षण के पक्ष में हैं और जो इसके खिलाफ हैं उन लोगों के बीच इस पर सौहार्द्रपूर्ण माहौल में बातचीत होनी चाहिए।भागवत ने कहा कि उन्होंने पहले भी आरक्षण पर बात की थी लेकिन इससे काफी हंगामा मचा और पूरी चर्चा वास्तविक मुद्दे से भटक गई। इस बयान को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है। टीवी चैनल और अन्य जगहों पर भी इसे लेकर बहस  की जा रही है। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल  पर बहस के दौरान जदयू के सांसद केसी त्यागी भड़क गए।

दरअसल केसी त्यागी पैनलिस्ट की भाषा नाखुश थे। पैनलिस्ट कौशल कांत मिश्रा ने केसी त्यागी से सवाल पूछते हुए कहा कि जब आप एनडीए का हिस्सा हैं तो एनडीए की नीतियों का समर्थन क्यों नहीं करते हैं, इसके बाद मिश्रा ने कहा कि जहां आप लोगों की दुकान चलाती है आप वहां एनडीए के साथ हो जाते हैं। जहां आप लोगों की दुकान नहीं चलती है आप लोग पीछे हट जाते हैं।

पैनलिस्ट की इस बात पर केसी त्यागी भड़क गए और उन्होंने टीवी एंकर से कहा कि  मिश्रा जी का भाषा सहीं नहीं है। किसी सीनियर पॉर्लियामेंटेरियन से इस तरह से बात नहीं की जाती है। यह गली चौराहे और बाजारू  भाषा है। जिसे यह दुकान-दुकान कह रहे हैं, उसे राजनीति कहते हैं। उन्होंने आगे पैनलिस्ट को लताड़ लगाते हुए कहा कि तुम दो दिन धरने पर भी नहीं बैठे होगे, मैंने आपातकाल के दौर में जेल की सजा काटी है।

[bc_video video_id=”6074395743001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

केसी त्यागी के इतना कहने के बाद पैनलिस्ट सफाई देेने लगे और कहा कि  इसमें गलत क्या है? मैंने कौन सी गलत भाषा का इस्तेमाल किया। इसपर टीवी एंकर ने उन्हें चुप कराया और कहा कि जब उन्हें ऐसी भाषा पसंद नहीं आ रही तो ऐसी भाषा का इस्तेमाल मत कीजिए।