‘आज तक’ के सीधी बात कार्यक्रम में जब प्रभु चावला ने फिल्म स्टार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती से कहा कि आपने खुद को कोबरा घोषित कर दिया है? इस पर मिथुन चक्रवर्ती ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा , ‘कोई शक।’ कार्यक्रम में जब प्रभु चावला ने पूछा, ‘आपने कहा कि 2 मई को मुख्यमंत्री चुना जाएगा। क्या आप मुख्यमंत्री हो सकते हैं?’ इसका जवाब देते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है और उसका एक अपना स्ट्रक्चर है। अगर पार्टी को लगता है कि मुझमें मुख्यमंत्री बनने की योग्यता है तो निश्चित तौर पर मैं मुख्यमंत्री बनूंगा।
बंगाल के नेताओं को सीबीआई और ईडी से परेशान किए जाने के सवाल पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मुझ पर सीबीआई ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। हां ईडी ने पूछताछ के लिए जरूर बुलाया था। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है। मिथुन चक्रवर्ती पार्टी के उम्मीदवार नहीं बल्कि प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं। जब मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि आपका नाम तो बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में है नहीं? इसका जवाब देते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मेरी राजनीतिक इच्छाएं ही नहीं हैं।
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मेरा और बंगाल के लोगों का रिश्ता किसी फिल्म स्टार और फैन का रिश्ता नहीं है बल्कि यह दिल का रिश्ता है।
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वे जितनी भी जनसभाएं करते हैं, लोग उनसे डायलॉग बोलने के लिए कहते हैं। क्योंकि वह फिल्म स्टार रहे हैं इसलिए लोग ऐसा करने को कहते हैं।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी। मालूम हो कि चक्रवर्ती टीएमसी से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं लेकिन 2016 में शारदा घोटाले में मिथुन चक्रवर्ती का नाम सामने आने के बाद से उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दी थी और खुद को टीएमसी से किनारे कर लिया था।