हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने हैं और किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी को हालांकि सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। ऐसे में राज्य में सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। इन सबके इतर गोपाल कांडा की जीत और बीजेपी को समर्थन देने की उनकी मंशा भी काफी सुर्खियां बंटोर रही है। गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले की चर्चा एक बार फिर से जोर पकड़ रही है।

इसी क्रम में टीवी चैनलों पर भी गोपाल कांडा के अतीत को लेकर काफी सारे सवाल जवाब  किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक चैनल पर टीवी डिबेट के दौरान गोपाल कांडा  को लेकर टीवी एंकर ने सवाल किया जिसके बाद बीजेपी नेता बिफर  गए और उन्होंने एंकर  को जवाब दिया। एंकर एक सवाल के बाद दूसरा सवाल पूछने लगी जिसके बाद बीजेपी ने प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि जवाब भी सुन लीजिए या सवाल ही करती रहेंगी।

बता दें कि 53 साल के गोपाल कांडा राजनीति में आने से पहले एक बिजनेसमैन थे। जूता-चप्पल के कारोबार में किस्मत आजमाने वाले गोपाल कांडा इस कारोबार में ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाए। साल 1998 में गोपाल कांडा रियल-एस्टेट के कारोबार में आ गए। गोपाल कांडा सबसे पहले साल 2007 में हुए उस कांड में सबसे ज्यादा चर्चित हुए जब वो अपनी कार में 4 क्रिमिनलों के साथ घूमते हुए पकड़े गए थे।

उस वक्त केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार से कहा था कि वो गोपाल कांडा के बारे में जांच कराए। राजनीतिक पार्टी INLD (Indian National Lok Dal) से जुड़ने के बाद गोपाल कांडा ने साल 2009 में सबसे पहले हरियाणा चुनाव में भाग्य आजमाने का फैसला किया था। कांडा उस वक्त निर्दलीय लड़े थे और चुनाव में जीत भी हासिल की थी।