अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद को लेकर जारी बहस सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद खत्म हो गई है। कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला सुनाया और इस बहस पर विराम लग गया कि वह मंदिर था या मस्जिद। हालांकि कुछ विपक्षी पार्टियां इसके विरोध में अभी भी बयानबाजी जारी रखे हुए हैं और राजनीतिक बयान दे रही है। टीवी चैनल्स पर इसे लेकर बहस जारी है। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर पर बहस के दौरान मुस्लिम चांसलर और मुस्लिम नेता के बीच तीखी बहस हुई।
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी इस फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने इसे लेकर बयान भी दिया है। उनके इस बयान की आलोचना भी की गई है। टीवी चैनल पर इसी मुद्दे पर बहस हो रही थी कि जब मुस्लिम पक्ष ने फैसले से इंकार नहीं किया है तो फिर ओवैसी को क्या तकलीफ है।
देखिए अयोध्या मामले पर #हल्ला_बोल @chitraaum के साथ. #ATLivestream https://t.co/Qwq775tNlG
— आज तक (@aajtak) 16 November 2019
(Video-8वें मिनट से…)
फिरोज ने कहा कि इस फैसले के बाद हिंदुओं और मुस्लिमों ने हाथ मिलाए हैं और लोगों के दिल मिले हैं। इसपर रहमानी ने कहा कि आप जैसे लोगों ने कितना डंसा इसपर बोलने की जरूरत नहीं है। फिरोज ने जवाब देते हुए कहा कि आप जहर फैला रहे हैं और लड़ाईयां करा रहे हैं। इस पर रहमानी ने कहा कि फिरोज साहब आप जैसे लोगों से बात नहीं करना चाहता।
इसके बाद दोनों में तीखी बहस होती रही दोनों एक दूसरे की बात सुनते नजर नहीं आए। रहमानी ने तो यहां तक कह दिया कि आपकी हैसियत क्या है मैं आप जैसे लोगों से बात नहीं करना चाहता। इसके बाद दोनों एक दूसरे से उलझते रहे जिसके बाद टीवी एंकर ने दोनों की आवाज म्यूट करा दी।