नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी नेता और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी बहस हुई। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बीजेपी का नाम भारत जलाओ पार्टी कहा तो बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने चड्ढा जी आप अपनी चड्ढी गिली ना करें।

दरअसल, टीवी एंकर वे पूछा कि ताहिर हुसैन कहां हैं। इस पर चड्ढा ने कहा कि हमें क्या पता वो कहां हैं। पुलिस पता करेगी और अगर वह दोषी हैं तो उनको दोगुनी तीन गुना सजा मिलनी चाहिए।

इस दौरान सवाल पर बीजेपी नेता से जवाब मांगा गया तो राघव चड्ढा बीच में बोलने लगे इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि इनको पहले ये दंगा कराने वाले लोगों को शांत कराइए और इनसे कहिए बीच में ना बोले। एंकर ने कहा कि आप बताइए कि पुलिस ने जिनके घर से खतरनाक चीज बरामद हुई पुलिस उनको क्यों नहीं गिरफ्तारी की। इस पर राघव चड्ढा ने कहा कि और उसमें यह भी जोड़ लीजिए कि कपिल मिश्रा को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया।

प्रेम शुक्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी आतंकवादी पार्टी है। इस पर राघव चड्ढा ने कहा  कि भारत जलाओ पार्टी क्यों नहीं बता रही है कि अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को क्यों गिरफ्तारी हुई। इस पर प्रेम शुक्ला भड़क गए और बोले  कि चड्ढा जी आप अपनी चड्ढी गिली मत कीजिए।