नागिरकता संशोधित कानून और एनआरसी को लेकर देशभर के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। टीवी डिबेट्स में भी पार्टियों के नेता पक्ष और विपक्ष में अपना पक्ष रख रहे हैं। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी नेता गौरव भाटिया और पत्रकार आशुतोष के बीच तीखी तकरार हुई। इस दौरान बीजेपी नेता गौरव भाटिया उनपर भड़क गए और कहा कि आपने सारे बांग्लादेशियों का ठेका ले रखा है क्या?

दरअसल, बहस के दौरान एक दर्शक ने आशुतोष से सवाल किया कि जब सीएए का मुसलमानों का कोई लेना देना नहीं है तो फिर आप लोग इसका विरोध क्यों कर रहे हैं। आशुतोष अपने इस सवाल का जवाब देने लगे। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का संविधान धर्म के आधार पर किसी बंटवारे की बात नहीं करता है। इस देश में यह पहला ऐसा कानून है जो कहता है कि हम मुसलमानों को नहीं देंगे। आज मुसलमानों की बात है कल कहेंगे कि महिलाओं को नहीं देंगे परसों कहेंगे कि फलां जाति के लोगों को नहीं देंगे।


इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि यह कहां से संविधान का उल्लंघन है। आप बताइए कि संविधान के किस प्रावधान का उल्लंघन है? इस पर आशुतोष ने कहा कि आप जबरदस्ती वाली बात कर रहे हैं, कह दीजिए कि यह मुसलमानों के खिलाफ नहीं। कह दीजिए कि धर्म के आधार पर बंटवारा नहीं किया आपने। इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि यह भारत के किसी भी मुसलमान के खिलाफ नहीं है। मैं यह डंके की चोट पर कहता हूं। आपने ठेका उठा रखा है बंग्लादेशियों का? पाकिस्तानी मुस्लमानों को रखिए अपने घर में। 25 लाइए और रखिए अपने घर में।