अयोध्या में रामजन्मभूमि और मस्जिद का विवाद अब खत्म हो गया है। हाल ही में 9 नवंबर को राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए विवादित भूमि पर राम मंदिर का निर्माण कराने के निर्देश दिया। इसके लिए कोर्ट ने तीन माह में राम मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन करने के भी निर्देश दिए हैं। हालांकि कुछ विपक्षी पार्टियां इसके विरोध में अभी भी बयानबाजी जारी रखे हुए हैं और राजनीतिक बयान दे रही है। टीवी चैनल्स पर इसे लेकर बहस जारी है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असदुद्दीन ओवैसी नाखुश दिखे और उन्होंने इस लेकर बयान भी दिया। उनके इस बयान को लेकर टीवी चैनल्स पर बहस का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि जब मुस्लिम पक्ष राजी है तो ओवैसी को क्या समस्या है। इसी कड़ी में टीवी चैनल पर बहस के दौरान एंकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य पर बिफर पड़ी। दरअसल महमूद परोचा ने कहा कि इस मामले में सही से जिरह नहीं हुई जिसके बाद विष्णु जैन ने कहा कि परोचा साहब अपनी दुकान चमकाना चाहते हैं।
देखिए अयोध्या मामले पर #हल्ला_बोल @chitraaum के साथ. #ATLivestream https://t.co/Qwq775tNlG
— आज तक (@aajtak) 16 November 2019
इस बार पर टीवी एंकर भड़क गई। उन्होंने कहा कि पांच जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया और आपका कहना है कि सही से जिरह नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आपको कानून कीABCD भी नहीं पता है। हम आपकी अच्छा या बुराई जांचने यहां नहीं बैठे हैं लेकिन आपका बयान गलत है।