तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद और बंगाली सिनेमा की अभिनेत्री नुसरत जहां एकबार फिर से विवादों में है। टीएमसी सांसद ने रविवार को अपने पति निखिल जैन और अन्य परिजनों के साथ एक दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन किए। नुसरत जहां की दुर्गा पंडाल की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आयीं तो वह एकबार फिर चर्चा का विषय बन गईं। सांसद के दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल होने, पूजा पाठ करने और डांस करने की आलोचना की जा रही है।

इस मुद्दे पर आज तक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में जमकर चर्चा हुई। शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने पैनल में शामिल लोगों से सवाल-जवाब किए। इस दौरान अंजना के सवाल पर मुस्लिम स्कॉलर शोएब जमई भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जो सवाल हमसे पूछ रही है क्या वह आपका है या फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का। इसके बाद अंजना ने भी उन्हें जमकर लताड़ लगाई।

दरअसल शो के दौरान अंजना पूछती हैं ‘मेरा सवाल यही है कि अगर नुसरत सिंदूर लगाए, दुर्गा भक्ति करें या फिर डांस करें तो किसी को क्या परेशानी है? उलेमा इस तरह की बात नफरत फैलाने के लिए क्यों करते हैं?’

एंकर के इतना पूछते ही मुस्लिम स्कॉलर कहते हैं ‘आप एक बड़ी पत्रकार हैं और पूरा देश आपको सुनता है। लेकिन मेरा एक छोटा सा सवाल है कि ये सवाल आपकी तरफ से है या फिर बीजेपी की तरफ से?’

मुस्लिम स्कॉलर के इतना कहते ही एंकर दो टूक जवाब देते हुए कहती हैं ये सवाल मेरी तरफ से है। क्या आपको लिखकर देना पड़ेगा। आप लोगों को तकलीफ है और आपके हाजमे में इतनी खराबी आ चुकी है कि आपको लगता है कि हर सवाल बीजेपी की तरफ से है। ये सवाल अंजना ओम कश्यप का है और आप मुझे बताइए कि लोग ऐसी बातें क्यों करते हैं? आप मेरे ऊपर सवाल नहीं खड़ा कर सकते किसी ने आपको यह हक नहीं दिया है। आपको क्यों लगता है कि मैं किसी पार्टी की तरफ से सवाल पूछ रही हूं। आपने हिम्मत कैसे की ये सवाल पूछने की? मेरे सामने आगे से कभी ऐसी हिमाकत मत करना। आपको ये बात समझ में आई या नहीं?’

वहीं एंकर के भड़कने के बाद मुस्लिम स्कॉलर दबी आवाज में अपना बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि मैं किसी पर कीचड़ नहीं उछाल रहा। आपको भड़कने की जरूरत नहीं है। मैं तो आपको बड़ा पत्रकार मानता हूं। मैं इस देश का नागरिक हूं सवाल करना मेरा भी अधिकार है। आपको इस पर गुस्सा करने की जरूरत नहीं है। बीजेपी के ये कौन लोग हैं जिन्हें अजान से प्रॉब्लम है। क्या ये देश सेक्यूलर नहीं है। मुस्लमानों को कोई फर्क नहीं पड़ता की नुसरत क्या करती हैं और क्या नहीं। देखिए डिबेट में आगे क्या हुआ:-