उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर पर देर रात पुलिस ने छापा मारा। जिसके बाद शायर के परिवार ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। राणा ने आरोप लगाया था कि यूपी पुलिस बगैर किसी वारंट के उनके घर पहुंची थी और राणा के बेटे तबरेज को तलाश रही थी।
लखनऊ और रायबरेली पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान फ्लैट का कोना-कोना छान मारा गया लेकिन तबरेज का वहां कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद मुनव्वर राणा शुक्रवार की सुबह अचानक से सुर्खियों में आ गए। इस मुद्दे पर न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ में चर्चा हो रही थी। इस दौरान मुनव्वर राणा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता के के शर्मा के बीच जमकर बहस हुई।
बीजेपी नेता ने इस मुद्दे को हिन्दू मुस्लिम एंगल देते हुए राणा पर निशाना साधा। बीजेपी नेता ने कहा “ये कहते हैं भारत में 35 करोड़ इंसान और 100 करोड़ जानवर रहते हैं। आप बताइये और इंसान है और कौन जानवर। मेरे पास आपका एक-एक ट्वीट है। जवाब मगूंगा मैं।”
इसपर राणा ने कहा “आप हिन्दू मुस्लिम क्यों कर रहे हैं, मैं आप को इसकी इजाजत नहीं दूंगा। मैं हिन्दू मुस्लिम से परे हूं, आपके जैसे हिन्दू से मैं हजार दर्जा बेहतर हिंदू हूं। हमसे बड़ा हिंदुस्तानी कौन है।”
बता दें रायबरेली पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि मशहूर शायर के बेटे तबरेज राना ने कथित रूप से अपने ऊपर हमले की साजिश खुद रची थी और उसने ही अपने साथियों से गोली चलवाई। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तबरेज राना पर हुए हमले का राजफाश पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया। गौरतलब है कि 28 जून की शाम तबरेज राना पुत्र मुनव्वर राना लालकुआं नाका हिंडोला रतापुर के पास पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए रुका था, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने उस पर कथित रूप से जानलेवा हमला कर दिया। मामले में तबरेज ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि घटना के बाद कोतवाली नगर और एसओजी टीम को बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें यह सामने आया कि घटना जिस समय की बताई जा रही है उस समय तबरेज गाड़ी चला रहा था।