महंगाई देश का प्रमुख मुद्दा है, जिससे जनता परेशान है। ऐसे में विपक्षी पार्टियां भी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रही हैं। न्यूज चैनल ‘आज तक’ के शो ‘हल्ला बोल’ में जब एंकर अंजना ओम कश्यप ने इस मुद्दे पर डिबेट करवाई तो बीजेपी प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी बेतुकी बातें करने लगे। इस मामले में सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ के बीच बहस भी हुई।
एंकर ने बीजेपी प्रवक्ता से पूछा कि आप बता दीजिए कि पॉजिटिविटी का चश्मा कहां मिलता है? इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस प्रवक्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अर्थव्यवस्था के जानकार आदमी हैं, तो बताइए कि क्या डीजल और पेट्रोल की कीमतों में सरकार का कोई रोल है?
इस बीच एंकर ने बीजेपी प्रवक्ता से पूछा कि फिर चुनाव से पहले कीमतें क्यों घट जाती हैं? इस पर सुधांशु ने कहा कि आप लोग तो कहते हैं कि चुनाव नजदीक हैं और कीमतें बढ़ रही हैं, फिर ये बात कैसे आई।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार केवल इतना कर सकती है कि वह पेट्रोल-डीजल पर टैक्स को कम कर दे, इससे ज्यादा इस मामले में मूल्य नियंत्रण का कोई आधार नहीं है। सरकार बाजार की किसी चीज का मूल्य नियंत्रित नहीं कर सकती, केवल वस्तु पर लगने वाले टैक्स को कम कर सकती है। सुधांशु ने ये भी कहा कि इसके अलावा अगर कोई उपाय हो तो गौरव बल्लभ बता दें।
बीजेपी प्रवक्ता को जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा कि मैं उस बेरोजगार आदमी को कैसे पॉजिटिविटी का चश्मा लगाऊं, जो पिछले 7 सालों से रोजगार के लिए घूम रहा है। मैं उस किसान को कैसे पॉजिटिविटी का चश्मा लगाऊं, जो 27 रुपए प्रति दिन खेती से कमाता है। मैं उस मध्यम वर्ग के आदमी को कैसे पॉजिटिविटी का चश्मा लगाऊं, जिसने कोरोना में अपनी नौकरी खोई हो।
बता दें कि दिवाली से पहले महंगाई ने आम आदमी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है, पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगी आग ने त्योहारों की रौनक को फीका कर दिया है। मंगलवार को धनतेरस के मौके पर भी तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि डीजल के दाम में स्थिर रहे लेकिन पेट्रोल के दाम बढ़ गए। ताजा जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल 110 रुपये के पार पहुंच गया है, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 110.04 रुपये जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर है।