TV Debate On Gujarat Election: गुजरात का चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी चर्चाओं का दौर भी बढ़ता जा रहा है। सत्ताधारी भाजपा से मुकाबले के लिए मैदान में आम आदमी पार्टी जोरशोर से लगी हुई है तो दूसरी ओर नए अध्यक्ष चुने जाने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे की पार्टी कांग्रेस भी रणनीति बनाने में जुट गई है। दूसरी तरफ टीवी चैनलों पर इसको लेकर चर्चाएं और डिबेट शो भी तेज हो गये हैं।
आज तक न्यूज चैनल पर एंकर अंजना ओमकश्यप के साथ “हल्ला बोल” कार्यक्रम में भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुलदीप कुमार और कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा के बीच जोरदार बहस हुई। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने टीवी शो में गुजरात की बदहालियां गिनाने लगे तो वहां बैठे लोग तालियां बजाने लगे। उन्होंने कहा, “युवाओं का यह हाल कर रखा है कि सोचते भी नहीं है ताली बजाने से पहले, गांजा मिलने पर भी ताली बजा रहे हैं।”
एंकर अंजना ओमकश्यप ने जब पूछा कि स्कूलों और विज्ञापनों पर चर्चा चल रही है और पिछली बार कांग्रेस पार्टी नंबर दो पर थी, भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही थी, इस बार क्या आपकी जमीन खिसक रही है, इस सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने आज के अखबारों की कटिंग दिखाते हुए राज्य की बदहालियां गिनाने लगे और कहा, “राज्य में तीन करोड़ का गांजा मिला है।” इस पर वहां बैठे लोग तालियां बजाने लगे।
इससे पहले उन्होंने कहा कि 147 नगर पालिकाओं में कर्मचारी हड़ताल पर हैं। तब भी दर्शकों ने तालियां बजाईं। कांग्रेस नेता ने कहा कि तालियां बजाइए, लेकिन सोच समझकर बजाएं। इसके बाद उन्होंने 22 पेपरों की फोटो कापी दिखाते हुए कहा, “पिछले आठ सालों में गुजरात में एक भी परीक्षा ऐसी नहीं हुई है, जिसमें पेपर आउट नहीं हुआ हो। पिछले दो साल में एक भी नौकरी का पेपर आउट हुए बगैर नहीं रहा है।”
कहा- बीजेपी की चुनाव को हिंदू-मुसलमान करने के लिए एआईएमआईएम से सेटिंग हो रही है
फिर उन्होंने एक अन्य अखबार की कटिंग दिखाते हुए कहा, “राज्य में इतना विकास हुआ है कि आज ही का अखबार है, एआईएमआईएम से सेटिंग हो रही है बीजेपी की। किस तरह से गुप्त कैमरे में कैद हुई है फोटो। किस तरह से चुनाव को हिंदू-मुसलमान किया जाये।” कहा कि गुजरात में छह हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हुए हैं। पूछा कोई ऐसा राज्य बताइए, जहां छह हजार से ज्यादा स्कूल बंद हुए हों।