भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत का पिता कहा जिसके विपक्ष इस मसले पर भड़क गया। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ कहा। अपने बयान के दौरान ट्रंप ने कहा कि पीएम महान व्यक्ति और महान नेता हैं। मुझे याद है, भारत पहले बहुत बदहाल था, वहां बहुत लड़ाइयां थीं और वह सबको साथ लेकर चले, एक पिता की तरह सबको साथ लेकर चले और उन्हें ‘भारत का पिता’ कहा जा सकता है।”

उन्होंने कहा, “हम उन्हें भारत का पिता कहेंगे, अगर यह बहुत बुरा नहीं है तो, लेकिन वह चीजों को साथ लेकर आए हैं।मुझे लगता है उन्होंने शानदार काम किया है।” पीएम मोदी को लेकर ट्रंप के इस बयान के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए और उन्होंने ट्रंप को जाहिल तक कह दिया।

औवेसी के इस बयान का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के लोग ट्रंप द्वारा की गई पीएम मोदी की इस तारीफ को पचा नहीं पा रहा है।


गौरव भाटिया यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता तो अब ढंग से नौटंकी भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जो बोलते हैं उनका दर्द कहीं ना कहीं सामने आने लगता है कि वह जो बोल रहे हैं उसका कोई अर्थ नहीं है। और बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी ने खुद से नहीं कहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद से कहा है। उन्हें लगता है कि पीएम मोदी जो रोल अदा कर रहे हैं वह पिता का है तो उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की।