अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई उच्च-स्तरीय समिति की पहली बैठक सोमवार को दिल्ली में होगी। गृह सचिव इस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं और इसका उद्देश्य है भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOPs) तैयार करना। समिति को अपनी रिपोर्ट तीन महीनों के भीतर सौंपनी होगी। अहमदाबाद विमान हादसे की तकनीकी जांच का जिम्मा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को सौंपा गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को साइप्रस पहुंचे जहां राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। आज दोनों नेता वार्ता के लिए मिलेंगे तो दोनों पक्षों द्वारा बहुस्तरीय सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की उम्मीद है। पीएम 23 वर्षों में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। साइप्रस प्रधानमंत्री का तीन देशों के दौरे का पहला पड़ाव है, जिसके बाद वे G-7 बैठक के लिए कनाडा और बाल्कन में क्रोएशिया भी जाएंगे।
तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में एहतियात और सुरक्षा उपाय के रूप में, ऊटी (उधगमंडलम), कुंडाह, गुडालुर और पंडालुर तालुकों में स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है। नीलगिरी की जिला कलेक्टर लक्ष्मी भव्या तन्नेरु ने इस बारे में जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वे जल्द ही इजरायल और ईरान के बीच शांति स्थापित करेंगे। ट्रुथ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, “जल्द ही इजरायल और ईरान के बीच शांति स्थापित होगी! अब कई कॉल और मीटिंग हो रही हैं। मैं बहुत कुछ करता हूं और कभी किसी चीज का श्रेय नहीं लेता लेकिन यह ठीक है, लोग समझते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मैं भारतीय समुदाय को उनके स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत आने वाले समय में साइप्रस के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए काम करता रहेगा।”
ईरान-इजरायल युद्ध पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजरायल के बीच डील होनी चाहिए, वो डील होकर रहेगी, जिस तरह से मैंने भारत और पाकिस्तान में करवाई। उस मामले में अमेरिका के साथ व्यापार को जरिया बनाया गया था।
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “पश्चिम बंगाल की जो पुलिस है, वो पुलिस कम TMC की कैडर ज्यादा है। पुलिस का जो काम है-चोर को पकड़ना, अपराधियों को पकड़ना, वो पुलिस नहीं करती है।
NCP SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “…ज़्यादातर लोगों को उतनी चोट नहीं लगी है…हम प्रार्थना कर रहे हैं और हर किसी की सेवा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं…(राज्य) सरकार आधिकारिक बयान जारी करेगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “पुणे के तालेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और जमीनी हालात के बारे में जानकारी ली। पास में तैनात NDRF की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, बचाव अभियान में शामिल हुईं और उल्लेखनीय तत्परता से कई लोगों की जान बचाई।
दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह सरकार(दिल्ली में भाजपा सरकार) बनने के बाद भाजपा के सभी नेताओं की जवाबदेही खत्म हो गई है। दिल्ली में 3 बार बारिश हुई जिसमें अब तक 9 लोग मर चुके हैं… यह पूरी तरह से एक गैरजिम्मेदार सरकार है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “साइप्रस पहुंच गया हूं। हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के विशेष सम्मान के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के प्रति आभार। यह यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी, विशेष रूप से व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में।
NCP SCP सांसद सुप्रिया सुले पिंपरी-चिंचवाड़ में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने के स्थल पर पहुंचीं। वहां पहुंच उन्होंने रेस्क्यू का जायजा लिया और अधिकारियों से बात भी की।
पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने कहा कि 10 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है। 5 से 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा, “अब तक करीब 45 DNA सैंपल मैच हो चुके हैं। दिल दहला देने वाली इस घटना में करीब 274 लोगों की जान जा चुकी है
पुणे हादसे को लेकर जानकारी मिली है कि पुल को कुछ महीने पहले ही बंद कर दिया गया था, लेकिन फिर भी पर्यटक यहां आते रहे और किसी ने उन्हें रोका भी नहीं।
इस हादसे के बारे में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस समय बहे हुए लोगों के रेस्क्यू पर जोर दिया जा रहा है। SDRF और NDRF की टीम भी पहुंचने वाली है।
पुणे की इंद्रायणी नदी पर पुल टूटने से 10 से 15 पर्यटक बह गए हैं, कुछ का रेस्क्यू किया गया है। इस समय पांच लोगों की मौत की पुष्टि भी कर दी गई है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “टायर्ड नहीं बल्कि रिटायर्ड अधिकारी बिहार चला रहे हैं… आप चढ़ावा चढ़ाइए और पोस्टिंग पाइए… जन प्रतिनिधियों की कोई सुनवाई नहीं होती है… बिहार गरीब राज्य है, अधिकारी लूटकार खा रहे हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं
14 जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीर में 8 पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की घोषणा की। फिर से खोले गए स्थलों में बेताब घाटी, वेरीनाग, कोकरनाग, अचबल गार्डन और पहलगाम शहर के पार्क शामिल हैं।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच में 50 मिनट की अहम बातचीत हुई है। ईरान-इजरायल युद्ध पर चर्चा हुई।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लुधियाना पहुंचीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
#WATCH | Punjab | Delhi CM Rekha Gupta visits Ludhiana; welcomed by BJP workers. pic.twitter.com/5bkfYMrwQM
— ANI (@ANI) June 15, 2025
पूर्व डिप्टी एनएसए पंकज सरन ने कहा, “…संदेश सरल था कि हमारे सामने एक समस्या है, जो आतंकवाद है और उस समस्या का केंद्र हमारे बगल में है, जो पाकिस्तान है। ऑपरेशन सिंदूर का पाकिस्तान से बहुत कम लेना-देना था। यह मुख्य रूप से एक आतंकवाद विरोधी हमला था। अगर आतंकवादी ढांचा पाकिस्तान में स्थित है, तो यह बहुत बुरा है। हम पाकिस्तानी अधिकारियों से कह रहे हैं कि या तो आप इससे निपटें या कोई और निपटेगा। जो ऑपरेशन चलाया गया वह केवल आतंकवादी ढांचे के खिलाफ था।”
#WATCH | Delhi | Former Deputy NSA Pankaj Saran says, "…The message was simple that we have a problem on our hands, which is terrorism and the epicentre of that problem is next door to us, which is Pakistan. The Operation Sindoor had very little to do with Pakistan. It was… pic.twitter.com/xi8bb8ZB8h
— ANI (@ANI) June 15, 2025
वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण पर हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “प्रतिमा बनकर तैयार है और दो दिन में इसे निर्धारित स्थान पर स्थापित कर दिया जाएगा। 23 जून को होने वाला अनावरण कार्यक्रम अब कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अनुपलब्धता के कारण 15 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।”
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: On unveiling the statue of Virbhadra Singh, PWD Minister of Himachal Pradesh, Vikramaditya Singh says, "The statue is ready and will be placed at its designated spot in two days. The unveiling program, which was scheduled for June 23, has now… pic.twitter.com/oCqDptKRrB
— ANI (@ANI) June 15, 2025
नीलांबुर उपचुनाव पर टीएमसी सांसद यूसुफ पठान ने कहा, “टीएमसी नेता पीवी अनवर ने यहां सबसे बड़ा प्रभाव डाला है। टीएमसी उनका भरपूर समर्थन करेगी और आगे भी करती रहेगी… वह एक सलामी बल्लेबाज या मैन ऑफ द मैच हैं…।”
#WATCH | Malappuram, Kerala: On the upcoming Nilambur by-election, TMC MP Yusuf Pathan says, "TMC leader PV Anwar has already made the biggest impact here. TMC will support him a lot and will continue to do so… Not an impact player, but he is an opener or man of the match…… pic.twitter.com/Pxj74g3ye5
— ANI (@ANI) June 15, 2025
एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया, “गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मसानी इलाके में कच्ची सड़क पर एक इमारत थी। हमें सूचना मिली कि वह इमारत ढह गई है। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम बचाव कार्य कर रही है। एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। उसे निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत अभी स्थिर है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें काम कर रही हैं…हमें केवल एक इमारत के ढहने की सूचना मिली है।”
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh | SSP Mathura, Shlok Kumar says, "In the Masani area of Govind Nagar Police Station limits, there was a building on the dirt road. We received the information that the same building has collapsed. Rescue work by the Fire Services team is underway… https://t.co/83eEVrgy63 pic.twitter.com/A7srNfVF1X
— ANI (@ANI) June 15, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज तक पुलिस बल में जाति के आधार पर भर्तियां होती थीं लेकिन आज तकनीक के माध्यम से पारदर्शिता के कारण आप सभी की नियुक्ति हुई है। आज सीसीटीवी कैमरे हैं, कंट्रोल रूम हैं, कमांड सेंटर हैं, पीसीआर वैन है और 150 से अधिक एफएसएल यूनिट हैं। आप सभी को इसे आगे बढ़ाना है। मुझे विश्वास है कि आप सुरक्षा, सेवा और संवेदनशीलता के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे।”
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | Union Home Minister Amit Shah says, "Till date, recruitments in the Police force were being done on the basis of caste. But today, all of you have been appointed because of transparency through technology. Today, there are CCTV cameras, control… pic.twitter.com/BjKaCwuSZs
— ANI (@ANI) June 15, 2025
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ-गौरीकुंड के बीच हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद सीएम आवास से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव, यूकाडा के सीईओ, गढ़वाल कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
#WATCH | Dehradun | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami holds a virtual high-level meeting with senior officials from the CM residence after the helicopter crash between Kedarnath-Gaurikund.
— ANI (@ANI) June 15, 2025
State Chief Secretary, Disaster Management Secretary, UCADA CEO, Garhwal Commissioner and… pic.twitter.com/lBMmoD6Jz3
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “जांच एजेंसियों ने पाया कि HPSC (हरियाणा लोक सेवा आयोग) के तहत पांच भर्तियों में धोखाधड़ी की गई थी… उनके सचिव ने कहा कि HPSC कार्यालय में मिले 1 करोड़ 8 लाख रुपये HPSC के थे… इतना सब होने के बावजूद, HPSC के चेयरमैन आलोक वर्मा या HPSC के किसी अन्य अधिकारी को जांच के लिए नहीं बुलाया गया। पूरे मामले को दबा दिया गया… 2019 के बाद हरियाणा के कॉलेज कैडर में किसी भी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं हुई है।”
#WATCH | Delhi | Congress MP Randeep Surjewala says, "The investigative agencies found that fraud was committed in five recruitments under HPSC (Haryana Public Service Commission)… Their secretary said that the Rs 1 crore 8 lakh found in the HPSC office belonged to HPSC…… pic.twitter.com/UFCle1Njpk
— ANI (@ANI) June 15, 2025
आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “अनुसूचित जाति और दलितों का अपमान आरजेडी और उसके सहयोगी कांग्रेस और इंडी गठबंधन की असली पहचान है। जिस तरह से लालू प्रसाद यादव के पैरों के नीचे बीआर अंबेडकर की तस्वीर रखी गई और अंबेडकर की छवि के साथ अभद्रता दिखाई गई, यह आरजेडी का मूल चरित्र है। आरजेडी की विचारधारा गैर-संवैधानिक है। उनके लिए बेटा बहुत महत्वपूर्ण है, बाबा साहेब नहीं। आरजेडी के लिए ‘जंगल राज’ और ‘परिवार राज’ महत्वपूर्ण है, लेकिन संविधान के नियम नहीं।”
पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का स्वागत किया।
#WATCH | Punjab BJP Yuva Morcha leaders welcome Delhi CM Rekha Gupta in Sirhind of Fatehgarh Sahib district. pic.twitter.com/Jawnij0iYS
— ANI (@ANI) June 15, 2025
12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाली कल्पना प्रजापति का अंतिम संस्कार किया गया।
#WATCH | #AhmedabadPlaneCrash | Vadodara, Gujarat | Last rites of the Kalpana Prajapati, who died in the Air India plane crash in Ahmedabad on 12 June. pic.twitter.com/illkT6feZc
— ANI (@ANI) June 15, 2025
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के एक प्रतिभागी ने कहा, “फिट इंडिया पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार की एक अच्छी योजना है। हर व्यक्ति, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, फिट रहना चाहिए। फिटनेस के बिना कुछ भी नहीं है। अगर आप इस फिटनेस अभियान को थोड़ा समय दे सकें, तो आप फिट रह सकते हैं।”
#WATCH | Delhi | A participant of 'Fit India Sundays on Cycle' says, "Fit India is a good scheme of the government under the leadership of PM Modi. Every person, irrespective of age, should be fit. There is nothing without fitness. If you can give a little time to this fitness… https://t.co/P4fo61yLdL pic.twitter.com/TCfi6EscD8
— ANI (@ANI) June 15, 2025
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “यह बहुत ही शुभ अवसर है…योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमने मानसरोवर यात्रा को हरी झंडी दिखाई है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। यह सनातन का युग है।”
#WATCH | Indirapuram, UP | Former Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "This is such an auspicious occasion… Under the leadership of Yogi Adityanath, a great ascetic and deeply religious person, we have flagged off the Mansarovar Yatra. The credit for this goes to PM… https://t.co/lvgxUHSHCw pic.twitter.com/RcovIBEDB1
— ANI (@ANI) June 15, 2025
दिल्ली में तेज हवा और भारी बारिश के कारण शनिवार रात को सफदरजंग एन्क्लेव में एक मोबाइल टावर गिर गया।
#WATCH | Delhi: A mobile tower in Safdarjung Enclave fell last night as the city received gusty winds and heavy rainfall. pic.twitter.com/Zh2eAVVbil
— ANI (@ANI) June 15, 2025
