आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज) LIVE: महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के चुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। 227 सीटों वाली बीएमसी में मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना की महायुति और ठाकरे बंधुओं के गठबंधन के बीच है। AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार, बीएमसी में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 131-151 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि ठाकरे बंधुओं को 58-68 सीटें मिल सकती है। जम्मू कश्मीर के पुंछ और सांबा जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पाकिस्तान के ड्रोन मंडराते हुए देखे गए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार रात प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए अपनी ड्रोन रोधी प्रणाली (यूएएस) को सक्रिय कर दिया। मध्य प्रदेश के शहरों में सीवेज-मिश्रित और दूषित पेयजल की आपूर्ति को सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बताते हुए एनजीटी की केंद्रीय क्षेत्र पीठ ने बृहस्पतिवार को ऐसे मामलों की जांच के लिए 6 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया।
वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार डोनाल्ड ट्रंप को दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नोबल पुरस्कार को दे दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लिखा, “आज वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। वह एक अद्भुत महिला हैं जिन्होंने बहुत कुछ सहा है। मारिया ने मेरे द्वारा किए गए कार्यों के लिए मुझे अपना नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया। आपसी सम्मान का यह एक अद्भुत उदाहरण है।” ईरान की इस्लामिक सत्ता को चुनौती देने वाले देशव्यापी विरोध प्रदर्शन बृहस्पतिवार को धीरे-धीरे शांत होते नजर आए। ईरान में कार्रवाई और इंटरनेट बंद रहने के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन धीमे हुए। मानव अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस कार्रवाई में कम से कम 2615 लोग मारे गए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी तनाव कम होने के संकेत दिए।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ठंड के कारण नोएडा में 8वीं कक्षा तक के स्कूल दो दिन बंद
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए शुक्रवार और शनिवार को आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जिलाधिकारी की ओर से दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए यह निर्णय लिया गया है।
26 जनवरी से पहले जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह से पहले उधमपुर स्थित जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
उपायुक्त सलोनी राय ने कहा, “26 जनवरी से पहले हमने अपने प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि हमारा आगामी कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके। राष्ट्रीय राजमार्ग और जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और हमें विश्वास है कि 26 जनवरी का कार्यक्रम सुचारू रूप से और सुरक्षित तरीके से संपन्न होगा।”
ग्रीनलैंड पर अमेरिका के साथ असहमति के बीच यूरोपीय सैनिक आर्कटिक द्वीप पहुंचे
ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत में असहमति के बीच यूरोपीय सैनिक द्वीप पहुंचे। डेनमार्क, ग्रीनलैंड और अमेरिका के प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत में ग्रीनलैंड के भविष्य को लेकर बुनियादी असहमति उजागर होने के बीच, कई यूरोपीय देशों के सैनिक डेनमार्क के समर्थन में आर्कटिक द्वीप पहुंच रहे हैं।
बीएमसी मत प्रतिशत
बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनावों में 52.94 प्रतिशत मतदान हुआ, इससे पहले 2017 में यह 55.53 प्रतिशत रहा था
यह देश किसी एक समुदाय के लिए नहीं- सपा नेता एस टी हसन
कुंभ क्षेत्र में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के मुद्दे पर गंगा सभा के अध्यक्ष और सपा नेता एस टी हसन ने कहा, “उन्हें पहले संविधान बदलना चाहिए। यह देश सबके लिए है, किसी एक समुदाय के लिए नहीं। यह किसी की निजी संपत्ति नहीं है। संविधान के अनुसार, कोई भी भारतीय देश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा कर सकता है अगर कोई अपराध करता है तो कानून कार्रवाई करेगा। इस तरह की चर्चाओं को रोका और प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। ये हमारे समाज में नफरत फैला रहे हैं।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मदुरै में जल्लीकट्टू
तमिलनाडु: पलामेडु जल्लीकट्टू आज मदुरै में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन करेंगे।
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम
महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के चुनाव परिणाम शुक्रवार यानी आज घोषित किए जाएंगे। गुरुवार को शाम 5:30 बजे मतदान समाप्त हो गया। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 29 नगर निगमों में कुल मतदान प्रतिशत 46-50% के बीच रहा।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लिफ्ट गिरने से दो मजदूरों की मौत
उत्तरी दिल्ली के समयपुर इलाके में एक ‘क्रॉकरी’ कारखाने के अंदर सामान ले जाने वाली लिफ्ट का केबल टूटने से वह तेजी से कई मंजिल नीचे गिर गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश में होने वाले सभी चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा
बसपा प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2027 सहित देश में होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले ही लड़ेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
