प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाष्टमी के मौके पर दिल्ली के चितरंजन पार्क स्थित एक दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मां दुर्गा की आरती में भी हिस्सा लिया। मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी। अगले 2-3 दिनों में हमारे पास बर्बाद हुई फसलों का पूरा डेटा होगा। कैबिनेट मीटिंग में हमने चर्चा की कि हम केवल परंपराओं और नियमों का पालन करने के बजाय किसानों की मदद करेंगे। अगले 2-3 दिनों में हम एक साथ बैठेंगे और किसानों के लिए कुछ तय करेंगे जो उनके लिए पर्याप्त मुआवज़ा होगा। अभी भी, कुछ घर पानी में डूबे हुए हैं। इसलिए मैं दोहरा रहा हूँ कि किसानों की मदद करते समय सरकार संकोच नहीं करेगी। हमने केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को भी एक ज्ञापन दिया है। हमने देखा है कि केंद्र सरकार भी किसानों के साथ खड़ी है और हम इस बार भी यही उम्मीद करते हैं।”
दिल्ली-एनसीआर में बारिश: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार सुबह दुर्गाष्टमी पर अचानक मौसम बदल गया। पिछले दिनों तेज धूप और गर्मी से शहरवासियों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
बिहार में जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है और आज यानी 30 सितंबर 2025 को चुनाव आयोग द्वारा फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जा रही है। यह सूची Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया के तहत तैयार की गई है, जो जून 2025 से शुरू हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद भी, अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो एसआईआर की प्रक्रिया रद्द की जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि लिस्ट पब्लिश करने से यह कानूनी कार्रवाई से मुक्त नहीं हो जाती। एसआईआर प्रक्रिया वैध है या नहीं, इस पर अंतिम सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।
बीजेपी नेता विजय मल्होत्रा का निधन: वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व सांसद विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार सुबह एम्स दिल्ली में निधन हो गया। वह 93 साल के थे। अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। दिल्ली से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे मल्होत्रा, राजधानी में बीजेपी के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक थे। वे बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष भी थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्होत्रा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक जमीनी नेता बताया जो जीवन भर जनसेवा के लिए समर्पित रहे। प्रधानमंत्री ने कहा, “वे जमीन से जुड़े नेता थे और जनता के मुद्दों की गहरी समझ रखते थे। उन्होंने दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। संसद में उनकी सक्रियता और योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।”
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
बरेली में इंटरनेट सेवा बहाल
बरेली हिंसा में अब तक 55 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही बरेली में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।
विजय कुमार मल्होत्रा के आवास पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विजय कुमार मल्होत्रा का आज नई दिल्ली स्थित एम्स में 93 साल की उम्र में निधन हो गया।
एनडीए-बीजेपी नेताओं का डेलीगेशन करूर पहुंचा
करूर का दौरा करने वाला एनडीए-भाजपा नेताओं का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोयंबटूर पहुंच गया है। यह प्रतिनिधिमंडल 27 सितंबर की भगदड़ की परिस्थितियों की जांच करेगा, प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेगा और एक रिपोर्ट पेश करेगा।
प्रशांत किशोर के बयान पर क्या बोले चिराग पासवान
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “वह लगातार आरोप लगा रहे हैं और यह जांच का विषय है कि वे सच हैं या सिर्फ आरोप लगाने के लिए। हमने दिल्ली में भी ऐसी राजनीति देखी। जिन पर आरोप लगे हैं वे जवाब देने में सक्षम हैं और कुछ ने तो मानहानि का मुकदमा भी किया है।”
वीके मल्होत्रा के आवास पर पहुंची सीएम रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा के आवास पर पहुंचीं। विजय कुमार मल्होत्रा का आज 93 साल की उम्र में नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया।
विजेंदर गुप्ता ने वीके मल्होत्रा को दी श्रद्धांजलि
बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता ने पोस्ट कर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, दिल्ली भाजपा के प्रथम अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र, संगठन और समाज के कल्याण हेतु समर्पित किया। राजनीति के क्षेत्र में उनकी सरलता, संगठन कौशल और मार्गदर्शक व्यक्तित्व सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”
हल्लियूर गांव के एक घर में संदिग्ध विस्फोट की खबर
हासन जिले के अलूर तालुका के हल्लियूर गांव के एक घर में संदिग्ध विस्फोट की खबर है। इस घटना में एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को हासन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीओके में एक व्यक्ति की मौत
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी सहित एक दर्जन से अधिक अन्य घायल हो गए। इस दौरान क्षेत्र में संचार व्यवस्था ठप होने के साथ ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई और चक्का जाम हड़ताल का आयोजन किया गया।
अमित शाह ने दी वीके मल्होत्रा को श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जनसंघ से लेकर जनता पार्टी और भाजपा तक संगठन को आकार और विस्तार देने में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा जी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है। दिल्ली भाजपा में अध्यक्ष हों, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष या एक जन प्रतिनिधि, विजय कुमार मल्होत्रा जी ने हर भूमिका में देश और दिल्लीवासियों की सेवा की। उनसे हुई प्रत्येक भेंट में संगठन संबंधी कई बारीक बातें जानने को मिलीं। शोक की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति”
पीएम मोदी ने ट्रंप की योजना का स्वागत किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष को समाप्त करने की योजना का स्वागत करते हुए कहा कि यह फिलिस्तीनी और इजरायली लोगों के साथ-साथ बड़े पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करता है।
वीके मल्होत्रा को वीरेंद्र सचदेवा ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वीके मल्होत्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वीके मल्होत्रा का आज सुबह निधन हो गया। वे भाजपा की दिल्ली इकाई के पहले अध्यक्ष थे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी नेता बोले- लद्धाख में हो रहा उम्मीद से ज्यादा विकास
लेह हिंसा पर बीजेपी नेता गुलाम अली खटाना ने कहा कि प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल, वहां का प्रशासन और लद्दाख के लोग शांति पसंद करते हैं। वहां उम्मीद से बढ़कर विकास हो रहा है। उन्हें विश्वविद्यालय और बुनियादी ढांचा प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खुले दिल से काम कर रहे हैं। लेकिन जो लोग स्थिति को भड़का रहे हैं और लद्दाख के निर्दोष लोगों का शोषण कर रहे हैं, उनके लिए यह समय नहीं है; यह शांति का समय है।
जम्मू और कश्मीर में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज एक बार फिर 50 नए केस सामने आए हैं, जिसके चलते साल 2025 में कुल मामलों की संख्या 970 हो गई। शनिवार को कुल 392 परीक्षण किए गए जिनमें से 30 पुरुष और 20 महिलाएं पॉजिटिव पाई गईं। नए मामलों में, 18 वर्ष से कम उम्र के सात बच्चे थे, जबकि 43 वयस्क थे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘जान से मारने की धमकी’ देने वाले BJP नेता प्रिंटु महादेवन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बीजेपी-एनडीए नेताओं का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु के करूर का दौरा करेगा और भगदड़ की परिस्थितियों की जांच करेगा। प्रभावित परिवारों से मिलेगा और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
मैं भारतीय टीम को बधाई देता हूं- अरुण साव
एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई देने वाले पीएम मोदी के ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “यह भारत की बहादुरी और क्षमता का प्रदर्शन है। एक तरफ जहां हमारी सेना अपनी ताकत दिखा रही है, वहीं हमारे खिलाड़ियों ने भी मैदान पर अपनी ताकत दिखाई है। मैं भारतीय टीम को बधाई देता हूं। मैं पीएम मोदी को भी बधाई देता हूं।”
राहुल गांधी की वोट चोरी के आरोपों का असर पड़ा है- शमा मोहम्मद
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने पूर्व एबीवीपी नेता द्वारा राहुल गांधी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर कहा, “राहुल गांधी को मिली धमकी से पता चलता है कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ उनके विरोध प्रदर्शन का उन पर असर पड़ा है।”
कांग्रेस पार्टी के जाल में फंस रहे संजय राउत- केसी त्यागी
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के बयान पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “संजय राउत भी उसी जाल में फंस रहे हैं जो कांग्रेस पार्टी बुनती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष से ट्रॉफी स्वीकार न करना भारत के गौरव और सम्मान का प्रतीक है, मैं उनकी सराहना करता हूं।”
असली राष्ट्रवादियों ने कल का मैच नहीं देखा- संजय राउत
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “असली राष्ट्रवादियों ने कल का मैच नहीं देखा। यह एक नाटक है कि उन्होंने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। मैंने 10 दिन पहले एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें पूरी भारतीय टीम उनसे हाथ मिला रही थी… सैनिकों और पहलगाम के पीड़ितों का अपमान क्यों किया जा रहा है।”
सत्ताधारी दल को विपक्ष का सम्मान करना चाहिए- पप्पू यादव
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा अमित शाह को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “एक बात समझ लीजिए, सत्ताधारी दल को विपक्ष का सम्मान करना चाहिए, तभी सत्ताधारी दल मज़बूत होगा। अगर छोटे भाजपा नेताओं को Z+ सुरक्षा मिल सकती है, तो राहुल गांधी तो लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं। अमित शाह को इस बारे में सोचना चाहिए।”
रिनचेन दादुल को सुपुर्द-ए-खाक किया गया
लेह हिंसा में मारे गए 21 साल के रिनचेन दादुल को कर्फ्यू के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए- प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “(बिहार के उप-मुख्यमंत्री) सम्राट चौधरी को तुरंत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें 1995 में एक हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था, लेकिन अदालत द्वारा गलत तरीके से नाबालिग बताए जाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।”
भाजपा प्रवक्ता की ओर से स्पष्ट धमकी है- केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी को ‘धमकी’ देने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे अपने पत्र का ज़िक्र करते हुए कहा, “एक भाजपा प्रवक्ता ने एक टीवी डिबेट के दौरान खुली धमकी दी। मुझे नहीं पता कि केरल पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है, इसलिए मैंने अमित शाह जी को पत्र लिखा। भाजपा प्रवक्ता की ओर से स्पष्ट धमकी है। हमें लगता है कि यह एक बड़ी साज़िश का हिस्सा है। मुझे अभी तक गृह मंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।”
अहिल्यानगर की घटना पर क्या बोले सीएम फड़नवीस
अहिल्यानगर की घटना पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, “हमें देखना होगा कि क्या इसके पीछे कोई साजिश है। हमें यह भी देखना होगा कि कौन सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। क्या कोई हमें उसी तरह ध्रुवीकृत करने की कोशिश कर रहा है जैसा लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया था? सभी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन इस तरह से लोगों के बीच तनाव पैदा करना गलत है।”
खेलों को इन मुद्दों में नहीं घसीटना चाहिए- अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और उन्हें बधाई देता हूं। लेकिन इस पूरे मामले में एक वर्ग ऐसा भी है जो मानता है कि बीच में पाकिस्तान ने जो किया, जिसके कारण हमें ऑपरेशन सिंदूर करना पड़ा, उसके कारण हमें पाकिस्तान के साथ मैच ही नहीं खेलने चाहिए थे। दूसरी ओर, कुछ लोगों का कहना है कि खेलों को इन मुद्दों में नहीं घसीटना चाहिए। संक्षेप में, अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय है, लेकिन अब मैच हो चुके हैं, और अंततः ये चर्चाएं समाप्त हो जाएंगी।”
हिल्यानगर पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया
अहिल्यानगर पुलिस ने एक विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद 30 लोगों को हिरासत में लिया है और पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। घटनाएँ आज सुबह लगभग 7 बजे शुरू हुईं। नवरात्रि समारोह के दौरान, किसी ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक तत्वों वाली रंगोली बनाई थी। रंगोली की आपत्तिजनक सामग्री को देखने के बाद, समुदाय के लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
मोहसिन नकवी के हाथों से कप नहीं लिया- सौरभ भारद्वाज
भारत द्वारा पाकिस्तान को हराकर एशिया कप की ट्रॉफी जीतने पर AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “उन्होंने मोहसिन नकवी के हाथों से कप नहीं लिया। जब यह सीरीज़ शुरू हुई थी, तब मैंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान मोहसिन नकवी के साथ कप पकड़े हुए और हाथ मिलाते हुए तस्वीर खिंचवा रहे थे। मैंने एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें एशिया कप के लिए कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, वह मंच पर पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिला रहे थे। लेकिन, जैसे ही वह मंच से उतरे, उन्होंने उनसे हाथ मिलाया… जनता तय कर सकती है कि स्क्रिप्ट से पहले क्या हुआ और बाद में क्या हुआ। पीएम मोदी टीम को पाकिस्तानी टीम के साथ मैच खेलने के लिए बधाई दे रहे हैं। इजरायल और गाजा के बीच क्रिकेट और फुटबॉल मैच भी होंगे।”
एक बुजुर्ग मां की पीड़ा देखकर भावुक हुए सीएम योगी
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जनता दर्शन के दौरान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बुजुर्ग मां की पीड़ा देखकर भावुक हो गए और उन्होंने तुरंत सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उनके कैंसर पीड़ित बेटे को इलाज के लिए कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान भेजने की व्यवस्था की।
मैं टीम इंडिया को बधाई देता हूं- नायब सिंह सैनी
भारत द्वारा पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीतने पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं टीम इंडिया को बधाई देता हूं। चाहे क्रिकेट का मैदान हो या युद्ध का, हमारी टीम हमेशा विजयी होती है।”
हमारी लड़ाई क्रिकेट के मैदान पर नहीं है- प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एशिया कप फ़ाइनल मैच पर कहा, “पहली बात तो ये मैच होना ही नहीं चाहिए था। BCCI ने PCB के फ़ायदे के लिए जो क्रिकेट मैच खेला। वो मैच ब्रॉडकास्टर्स के रेवेन्यू के लिए हुआ। देश की 140 करोड़ जनता नहीं चाहती थी कि ये मैच हो। आतंकी हमले में मारे गए 26 परिवारों का कहना था कि ये उनके ज़ख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है… क्या हम ऐसे देश के साथ क्रिकेट खेलेंगे जिसने सिर्फ़ आतंकवाद फैलाया है। हमारी लड़ाई क्रिकेट के मैदान पर नहीं है; हमारी लड़ाई आतंक के मैदान पर है। ये आतंकी हमारे जवानों को मारते हैं। हमें न तो इनसे बात करनी चाहिए, न इनके साथ कोई खेल खेलना चाहिए, न ही कोई त्यौहार मनाना चाहिए। जश्न तो उस दिन होगा जब हर आतंकी को वहाँ से खदेड़ दिया जाएगा।”
