आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। यह नया कार्यालय बीजेपी के नेशनल हेडक्वार्टर के पास है। वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पार्टी की स्थापना के बाद पहला कार्यालय अजमेरी गेट पर खोला गया, बाद में कुछ समय के लिए रकाबगंज रोड पर शिफ्ट कर दिया गया और लगभग 35 सालों तक पंडित पंत मार्ग से संचालित हुआ।”

करूर भगदड़ मामले में सुनवाई: करूर भगदड़ मामले में विजय की पार्टी TVK ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस पर आज मदुरै बेंच सुनवाई करेगी। टीवीके चीफ ने रविवार को अदालत का दरवाजा खटखटाकर अपनी करूर रैली में हुई भगदड़ की जांच सीबीआई या एसआईटी से कराने की मांग की। इसमें शनिवार को कम से कम 40 लोगों की जान चली गई थी। याचिका में ज़ोर देकर कहा गया है कि केवल एक स्वतंत्र एजेंसी ही उन खामियों का पता लगा सकती है जिनके कारण पार्टी की जनसभा के दौरान बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

10:54 (IST) 29 Sep 2025

आज हमें प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा- प्रवेश वर्मा

दिल्ली में नए बीजेपी कार्यालय पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमें ऐसा कार्यालय दिया। आज हमें प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा और हजारों कार्यकर्ता भी इसमें शामिल होंगे।"

10:46 (IST) 29 Sep 2025

क्या ऑपरेशन सिंदूर खत्म हो गया- कांग्रेस प्रवक्ता

एशिया कप फाइनल में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने पर महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने कहा, "यह अच्छी बात है, लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि क्या ऑपरेशन सिंदूर खत्म हो गया है। अगर यह खेल रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए खेला जा रहा होता, तो बात समझ में आती, लेकिन ऑपरेशन के बीच में यह कैसे हो सकता है? क्या यह पैसों के लिए हो रहा है? अमित शाह कहते हैं कि यह ICC द्वारा आयोजित किया गया है, तो उनके बेटे के अध्यक्ष रहते ICC पाकिस्तान को बाहर क्यों नहीं कर सकता।"

10:33 (IST) 29 Sep 2025

हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा था- बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने एशिया कप फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "कल शाम, मैच देखते हुए, हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा था। यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमें अपनी टीम पर विश्वास था, और वही हुआ। सभी को शुभकामनाएं।"

10:25 (IST) 29 Sep 2025

भारतीय टीम ने हमेशा असाधारण प्रदर्शन किया है- आशीष सूद

भारत द्वारा पाकिस्तान को हराकर एशिया कप ट्रॉफी उठाने पर उन्होंने कहा, "यह बहुत बड़ी बात है और मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि पाकिस्तानियों ने हमारी ट्रॉफी चुरा ली? अगर यह सच है तो जीत और भी बड़ी है। भारतीय टीम ने हमेशा असाधारण प्रदर्शन किया है और अब यह जीत यादगार बन गई है।"

10:11 (IST) 29 Sep 2025

भगदड़ की घटना को गंभीरता से लिया जाना चाहिए- शशिकला

करूर भगदड़ पर पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके से निष्कासित नेता वीके शशिकला ने कहा, "मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। असल में कुछ ही लोग प्रचार के लिए आए थे, जबकि बाकी लोग काम से घर लौट रहे थे। बैठक खत्म होने के कुछ ही मिनटों बाद बिजली चली गई, और जब बिजली आई, तो लोग पहले ही ऊपर चढ़ने और चढ़ने लगे थे। चूंकि यह घटना करूर में हुई है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। अगर किसी केंद्रीय एजेंसी द्वारा मामले की गहन जाँच की जाए, तो ही सच्चाई सामने आएगी।"

10:01 (IST) 29 Sep 2025

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोयंबटूर पहुंचीं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोयंबटूर पहुंचीं। वह करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात करेंगी।

09:53 (IST) 29 Sep 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विजय और सीएम स्टालिन को किया फोन

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय को फोन करके करूर भगदड़ में अपने समर्थक की मौत पर संवेदना व्यक्त की। राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भी फोन करके इस घटना के बारे में जानकारी ली।

09:53 (IST) 29 Sep 2025

पीएम मोदी बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे- सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली में नए बीजेपी कार्यालय पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "सबसे बड़ी पार्टी का कार्यालय और वह भी दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायक है। पीएम मोदी इस कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। मैं खुद एक कार्यकर्ता हूं और मुझे खुशी है कि सभी कार्यकर्ता इस कार्यालय में अपने भविष्य की नींव रख सकते हैं।"

09:41 (IST) 29 Sep 2025

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता हवन में शामिल हुईं

दिल्ली की मुख्यमंत्री दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा द्वारा आयोजित हवन में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा और आशीष सूद भी मौजूद रहे।

https://twitter.com/ANI/status/1972514015487443189

09:34 (IST) 29 Sep 2025

किसी भी बहुपक्षीय टूर्नामेंट में खेलना हमारी मजबूरी है- मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि किसी भी बहुपक्षीय टूर्नामेंट में खेलना हमारी मजबूरी है, लेकिन ट्रॉफी हम ही तय करेंगे कि हम किससे लेंगे। मुझे लगता है कि भारतीय टीम ने एक पाकिस्तानी से ट्रॉफी लेने से इनकार करके बहुत अच्छा काम किया है

09:26 (IST) 29 Sep 2025

सीएम योगी ने सुनी लोगों की शिकायत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन किया और लोगों की शिकायतें सुनीं।

09:13 (IST) 29 Sep 2025

मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं- शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

बरेली में 'आई लव मुहम्मद' विवाद और हिंसा पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, "बरेली में स्थिति शांतिपूर्ण है और कोई अशांति नहीं है। फिर भी, मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। पैगंबर के प्रति प्रेम व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके अनुचित हैं। इन कार्यों के कारण 'मुहम्मद' के नाम वाले पोस्टर फाड़े गए, गिराए गए और अपवित्र किए गए। मैं अन्य धर्मों के त्योहारों के दौरान प्रदर्शन, जुलूस या आंदोलन आयोजित न करने की भी सलाह देता हूँ... पैगंबर के लिए प्रेम दिलों में होना चाहिए, सड़कों पर नहीं।"

09:11 (IST) 29 Sep 2025

पूरी भारतीय टीम को हार्दिक बधाई- सीएम रेखा गुप्ता

एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "एशिया कप जीतने पर पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। मां दुर्गा के नवरात्रि के दौरान यह ऐतिहासिक जीत सभी 144 करोड़ भारतीयों के लिए खुशी का पल है।"

09:10 (IST) 29 Sep 2025

आला हजरत दरगाह के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

26 सितंबर को आला हजरत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार की नमाज़ के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव किया।

09:09 (IST) 29 Sep 2025

हम संविधान को मजबूत करने के लिए सत्याग्रह पदयात्रा कर रहे- तुषार गांधी

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने कहा कि हम संविधान को मजबूत करने और उसकी रक्षा के लिए सत्याग्रह पदयात्रा कर रहे हैं। हम संघ और उसके सहयोगियों द्वारा समाज और राजनीति में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ प्रेम का संदेश लेकर जा रहे हैं क्योंकि अगर नफरत बढ़ेगी तो यह देश की एकता के लिए प्रतिकूल होगा।

09:08 (IST) 29 Sep 2025

लेह में निषेधाज्ञा लागू

24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद लेह में BNSS, 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। जिले में पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है। बिना पूर्व लिखित अनुमति के कोई भी जुलूस, रैली या मार्च नहीं निकाला जा सकता। यहाँ सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।