आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को हरियाणा के अंबाला वायुसेना स्टेशन से राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। ऐसा करने वाली वह पहली महिला भारतीय राष्ट्रपति बनीं। भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर को उड़ान भरने से पहले एयरबेस पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जो सशस्त्र बलों के साथ उनके जुड़ाव में एक और मील का पत्थर साबित हुआ।
राहुल गांधी करेंगे चुनाव प्रचार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आखिरकार 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से लगभग एक सप्ताह पहले मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिलों में रैलियों के साथ बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। गांधी की पहली रैली मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र के श्री कृष्ण राय यादव मैदान में होगी। इसमें तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। बाद में राहुल गांधी दरभंगा जिले में इंडिया ब्लॉक उम्मीदवारों के समर्थन में एक और रैली को संबोधित करेंगे। यहां राहुल और तेजस्वी दोपहर 2.15 बजे दरभंगा के गंगा भगत स्मारक मैदान में एक संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे। दरभंगा में भी 6 नवंबर को मतदान होगा।
विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पुरानी पेंशन योजना की बहाली और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया। हालांकि, पटना में एक समारोह में जारी किए गए 32 पेज लंबे ‘ बिहार का तेजस्वी प्राण ‘ (तेजस्वी का संकल्प) को सत्तारूढ़ एनडीए ने झूठ का पुलिंदा कहकर खारिज कर दिया।
देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
2026 तक भारत नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2005 से पहले नारा 'सबका साथ, लेकिन परिवार का विकास' का हुआ करता था। अब वे बिहार में माफिया राज बढ़ाना चाहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि मार्च 2026 तक भारत नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। हम समाज के सभी वर्गों का विकास करना चाहते हैं।"
सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर के निर्माण के खिलाफ आरजेडी उम्मीदवार- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "इस निर्वाचन क्षेत्र से राजद उम्मीदवार देश और दुनिया भर में अपने परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए जाना जाता है। उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है। राजद और उसके सहयोगी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर के निर्माण के खिलाफ हैं।"
महागठबंधन ही बिहार के युवाओं के बारे में सोच रहा- मीसा भारती
RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "क्या NDA ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है? उन्हें सिर्फ बिहार की जनता का वोट चाहिए; राज्य के विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ महागठबंधन ही बिहार के युवाओं के बारे में सोच रहा है।"
विरोधियों के पास केवल नकारात्मक बाते हैं- कृष्णा अल्लावरु
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, "महागठबंधन बिहार की जनता के मुद्दों को केंद्र में रखकर यह चुनाव लड़ना चाहता है। हमारा घोषणापत्र इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द समाधान के लिए है और समाधान के लिए हमारा एजेंडा है और जनता के लिए एक विजन है। सवाल यह है कि विरोधियों (NDA) के पास न तो कोई (मुख्यमंत्री) चेहरा है, न ही कोई योजना, वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं।"
56 इंच के सीने वाले अभी भी चुप हैं- जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "यह राष्ट्रपति ट्रंप हैं जो कुछ ही मिनट पहले दक्षिण कोरिया में APEC CEO शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। पहले से कहीं ज्यादा विस्तार से। यह 56वीं बार है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोक दिए जाने के बारे में बात की है। लेकिन स्वयंभू, लेकिन अब पूरी तरह सिकुड़ चुके और पूरी तरह से उजागर हो चुके 56 इंच के सीने वाले अभी भी चुप हैं।"
तेजस्वी यादव के पास बहुत जमीनें हैं- नीरज कुमार
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है, "(महागठबंधन के सीएम चेहरे और आरजेडी नेता) तेजस्वी यादव के पास बहुत जमीनें हैं, उन्हें नौकरी देने के बजाय लोगों को ज़मीनें वापस कर देनी चाहिए।"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भरी उड़ान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरते हुए हाथ हिलाती हैं।
बुलडोजर विरोधी विधेयक पर पर क्या बोले उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी
पीडीपी द्वारा पेश किए गए बुलडोजर विरोधी विधेयक पर, जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा, "अगर पीडीपी सचमुच जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए विधेयक लाना चाहती थी, तो कम से कम हमसे बात तो करती। कोई भी पार्टी जम्मू-कश्मीर के हित में विधेयक लाती है, नेशनल कॉन्फ्रेंस आजादी के बाद से आज तक जम्मू-कश्मीर के हित में फैसले लेती रही है। यहां, नेशनल कॉन्फ्रेंस इस विधेयक के खिलाफ नहीं जाती। यह विधेयक सिर्फ़ नाटक के लिए लाया गया था, तो आप नेशनल कॉन्फ्रेंस से इसके समर्थन की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।"
राफेल से उड़ान भरेंगी राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला वायुसेना स्टेशन पर, वह जल्द ही राफेल विमान में उड़ान भरेंगी।
हम पलायन रोकने का काम करेंगे- तेज प्रताप यादव
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, "जैसे ही हमारी जनशक्ति जनता दल की सरकार बनेगी, हम पलायन रोकने का काम करेंगे। हम बिहार को बेरोजगारी मुक्त बनाएंगे। मैं जहां भी जाऊंगा, जनशक्ति जनता दल की लहर होगी।"
बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी- मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मेरा बिहार दौरा हमारे भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए है। बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने के लिए। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम नीतीश कुमार के साथ एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।"
अब हम दोपहर 12 बजे के बाद ट्रेनें रोकेंगे- बच्चू कडू
पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू ने कहा, "अब हम दोपहर 12 बजे के बाद ट्रेनें रोकेंगे। हमारे किसान कर्ज में डूबे हुए हैं। अगर राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है, तो केंद्र सरकार को मदद करनी चाहिए।"
इस सरकार के सारे इंजन ही फेल - अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दरअसल इस सरकार के सारे इंजन ही फेल हैं। ये सरकार ही पूरी तरह से फेल है।
ममता बनर्जी के भतीजे झूठ बोलने में उनसे आगे- दिलीप घोष
SIR के दूसरे चरण पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, "ममता बनर्जी के भतीजे झूठ बोलने में उनसे आगे हैं। वह बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। अब, अभिषेक बनर्जी एक नया बहाना शुरू करके हीरो बनने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में ऐसा (SIR) 10 बार हो चुका है। अभिषेक बनर्जी क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"
