30 May Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर खूब हमला बोला। मोदी पटना में क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मिले। इस मौके पर वैभव के माता-पिता भी मौजूद थे। इसके बाद प्रधानमंत्री कानपुर गए और पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले। गुरुवार को मोदी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचे थे। पीएम ने कहा था कि बंगाल हिंसा, भ्रष्टाचार और अराजकता से त्रस्त है और लोग अब इस निर्मम सरकार से छुटकारा चाहते हैं।
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत 3 को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि NEET PG परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा बीजेपी का सुपर प्रवक्ता कहे जाने पर शशि थरूर ने इसका जवाब दिया है। थरूर ने कहा कि उन्होंने सिर्फ आतंकवादी हमलों पर भारत की प्रतिक्रिया पर बात की थी और उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हमले में सेना के एक अधिकारी समेत चार सैनिकों की मौत हो गई। यह घटना बुधवार देर रात उत्तरी वजीरिस्तान जिले के शवाल क्षेत्र में हुई जो अफगानिस्तान की सीमा के पास है। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की जांच चौकी पर गोलीबारी की। सूत्रों के अनुसार, हमले में लेफ्टिनेंट रैंक के एक अधिकारी समेत चार सैनिक मारे गए।
पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार पहुंचेंगे। उनके बिहार दौरे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा – “मन प्रसन्न है क्योंकि पीएम आज पाटलिपुत्र की धरती पर आ रहे हैं…पीएम आज शाम 4.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए पटना ग्रामीण, वैशाली और आसपास के अन्य इलाकों से लोग रोड शो में शामिल होंगे।”
सिक्किम के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – विकसित भारत का निर्माण चार मजबूत स्तंभों पर होगा: गरीब, किसान, महिला और युवा… आज के अवसर पर मैं सिक्किम के किसानों का खुले दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। देश आज कृषि के जिस नए चलन की ओर बढ़ रहा है, उसमें सिक्किम सबसे आगे है… सिक्किम के ऑर्गेनिक बास्केट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार सिक्किम में देश का पहला ऑर्गेनिक फिशरी क्लस्टर बना रही है… इससे सिक्किम के युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे।
सिक्किम के राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं भी आपके साथ इस उत्सव का हिस्सा बनना चाहता था। मैं सुबह-सुबह दिल्ली से निकला और बागडोगरा पहुंचा लेकिन खराब मौसम के कारण मैं आगे नहीं जा सका… लेकिन ऐसा शानदार दृश्य मेरे सामने है, जहां हर तरफ लोग हैं… मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं। लेकिन जैसा कि मुख्यमंत्री ने मुझे आमंत्रित किया है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब भी राज्य सरकार तय करेगी, मैं सिक्किम आऊंगा और सिक्किम के राज्य बनने के 50 साल पूरे होने के समारोह में शामिल होऊंगा।”
#WATCH | Gangtok | At the 50th anniversary celebrations of Sikkim’s statehood, PM Narendra Modi says, "I also wanted to be a part of this celebration with you. I left Delhi early in the morning and reached Bagdogra, but the weather prevented me from going further… But such a… pic.twitter.com/K4E00ZFm47
— ANI (@ANI) May 29, 2025
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सिक्किम के 50 साल पूरे होने पर स्मारक सिक्का, स्मारिका सिक्का और डाक टिकट जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।
#WATCH | Gangtok | Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamang and Sikkim Governor Om Prakash Mathur release the commemorative coin, souvenir coin and stamp of 50 years of Sikkim's Statehood in the presence of PM Narendra Modi who has joined the programme virtually.
— ANI (@ANI) May 29, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/OpQumfFYVv
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराना है।
#WATCH | West Bengal's Alipurduar decked up ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit
— ANI (@ANI) May 29, 2025
Today, PM Modi will lay the foundation stone of the City Gas Distribution (CGD) project in Alipurduar and Cooch Behar districts of West Bengal. The project, worth over Rs 1010 crore, aims… pic.twitter.com/SVl2KB3giI
बसकुचन इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में पहचाने गए लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। उनसे हथियार बरामद किए गए हैं। शोपियां पुलिस ने बताया है कि संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
Shopian, Jammu and Kashmir | Two LeT hybrid terrorists identified as Irfan Bashir and Uzair Salam surrendered following an operation launched by security forces in Baskuchan area yesterday. Two AK-56 rifles, 4 magazines, 102 rounds (7.62x39mm), 2 hand grenades, 2 pouches etc were… pic.twitter.com/IkJVl4fPXs
— ANI (@ANI) May 29, 2025
राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर इसके मूर्तिकार सत्यनारायण ने कहा, “राम दरबार 4.5 फीट का है। बाकी सभी मूर्तियां उसी के अनुसार बनाई गई हैं…इसमें भगवान राम, देवी सीता…सूर्य देव, देवी दुर्गा, भगवान हनुमान…की मूर्तियां हैं।” श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम दरबार में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 5 जून को होनी है।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | On the preparations for the Pran Pratishtha ceremony of Ram Darbar, sculptor of Ram Darbar, Satyanarayan says, "The Ram Darbar is of 4.5 ft. All the other sculptures are built according to that…It has idols of Lord Ram, Goddess Sita…the sun… pic.twitter.com/vUIAkQKk7M
— ANI (@ANI) May 29, 2025
डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता ने कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि लोगों ने हमारी बात को समझा। ये लोग यह भी समझते हैं कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए एक बीमारी है और अगर इससे ठीक से निपटा नहीं गया तो यह सबको परेशान कर देगा। उन्होंने हर तरह से हमारे साथ खड़े होने का वादा किया है।”
#WATCH | Athens, Greece: RJD MP Prem Chand Gupta, who is part of the all-party delegation led by DMK MP Kanimozhi, says, "It is a matter of great happiness that people understood our point. These people also understand that terrorism is a disease for the whole world, and if it is… pic.twitter.com/ZDtu8Tq0Cu
— ANI (@ANI) May 29, 2025
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक आकाश अंबानी ने कल देर रात ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH | Akash Ambani, Director, Reliance Industries Limited, offered prayers at Shree Jagannath Temple in Puri, Odisha, late last night. pic.twitter.com/60TJBiaBZP
— ANI (@ANI) May 29, 2025
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय डेलिगेशन ने पनामा सिटी में पनामा के विदेश मंत्री जेवियर मार्टिनेज आचा से मुलाकात की।
#WATCH | All-party delegation led by Congress MP Shashi Tharoor met Panamanian Foreign Minister Javier Martínez Acha, in Panama City pic.twitter.com/GroTGD3DQX
— ANI (@ANI) May 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गंगटोक में तैयारियां चल रही हैं। सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
#WATCH | Preparations underway in Gangtok ahead of Prime Minister Modi's visit.
— ANI (@ANI) May 29, 2025
At around 11 AM, PM Modi will participate in the "Sikkim@50: Where Progress meets purpose and nature nurtures growth" programme.
The PM will also lay the foundation stone, inaugurate multiple… pic.twitter.com/eVuSS3cMNH
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “आज जरूरत है कि जब हम विकसित भारत की बात करें तो इसका मतलब यह न हो कि हमारी अर्थव्यवस्था किस रैंक पर है। विकसित भारत को परिभाषित करने और इसे जमीनी हकीकत बनाने के लिए सभी की आय को 8 गुना बढ़ाने की जरूरत है।”
#WATCH | Delhi | Vice President Jagdeep Dhankhar says, "Today, it's needed that when we talk about Viksit Bharat, it doesn't mean what the rank of our economy is. To define Viksit Bharat and make it a ground reality, the income of everyone needs to be increased by 8 times. The… pic.twitter.com/yL1iT99LMG
— ANI (@ANI) May 29, 2025
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर किसान घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की।
#WATCH | Delhi | Vice President Jagdeep Dhankhar pays floral tribute to former Prime Minister Chaudhary Charan Singh at Kisan Ghat on his death anniversary. pic.twitter.com/EwihNszUAp
— ANI (@ANI) May 29, 2025
