30 May Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर खूब हमला बोला। मोदी पटना में क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मिले। इस मौके पर वैभव के माता-पिता भी मौजूद थे। इसके बाद प्रधानमंत्री कानपुर गए और पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले। गुरुवार को मोदी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचे थे। पीएम ने कहा था कि बंगाल हिंसा, भ्रष्टाचार और अराजकता से त्रस्त है और लोग अब इस निर्मम सरकार से छुटकारा चाहते हैं।

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत 3 को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि NEET PG परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा बीजेपी का सुपर प्रवक्ता कहे जाने पर शशि थरूर ने इसका जवाब दिया है। थरूर ने कहा कि उन्होंने सिर्फ आतंकवादी हमलों पर भारत की प्रतिक्रिया पर बात की थी और उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। 

देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

Live Updates
11:18 (IST) 29 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तानी सेना के चार सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हमले में सेना के एक अधिकारी समेत चार सैनिकों की मौत हो गई। यह घटना बुधवार देर रात उत्तरी वजीरिस्तान जिले के शवाल क्षेत्र में हुई जो अफगानिस्तान की सीमा के पास है। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की जांच चौकी पर गोलीबारी की। सूत्रों के अनुसार, हमले में लेफ्टिनेंट रैंक के एक अधिकारी समेत चार सैनिक मारे गए। 

11:14 (IST) 29 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: शाम को बिहार पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार पहुंचेंगे। उनके बिहार दौरे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा –  “मन प्रसन्न है क्योंकि पीएम आज पाटलिपुत्र की धरती पर आ रहे हैं…पीएम आज शाम 4.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए पटना ग्रामीण, वैशाली और आसपास के अन्य इलाकों से लोग रोड शो में शामिल होंगे।”

11:06 (IST) 29 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने जताया सिक्किम के लोगों का आभार

सिक्किम के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – विकसित भारत का निर्माण चार मजबूत स्तंभों पर होगा: गरीब, किसान, महिला और युवा… आज के अवसर पर मैं सिक्किम के किसानों का खुले दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। देश आज कृषि के जिस नए चलन की ओर बढ़ रहा है, उसमें सिक्किम सबसे आगे है… सिक्किम के ऑर्गेनिक बास्केट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार सिक्किम में देश का पहला ऑर्गेनिक फिशरी क्लस्टर बना रही है… इससे सिक्किम के युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे।

10:50 (IST) 29 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: सिक्किम जरूर आऊंगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सिक्किम के राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं भी आपके साथ इस उत्सव का हिस्सा बनना चाहता था। मैं सुबह-सुबह दिल्ली से निकला और बागडोगरा पहुंचा लेकिन खराब मौसम के कारण मैं आगे नहीं जा सका… लेकिन ऐसा शानदार दृश्य मेरे सामने है, जहां हर तरफ लोग हैं… मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं। लेकिन जैसा कि मुख्यमंत्री ने मुझे आमंत्रित किया है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब भी राज्य सरकार तय करेगी, मैं सिक्किम आऊंगा और सिक्किम के राज्य बनने के 50 साल पूरे होने के समारोह में शामिल होऊंगा।”

10:30 (IST) 29 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: सीएम, राज्यपाल ने जारी किया डाक टिकट

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सिक्किम के 50 साल पूरे होने पर स्मारक सिक्का, स्मारिका सिक्का और डाक टिकट जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।

09:47 (IST) 29 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराना है।

09:22 (IST) 29 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: लश्कर के दो आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

बसकुचन इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में पहचाने गए लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। उनसे हथियार बरामद किए गए हैं। शोपियां पुलिस ने बताया है कि संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

09:04 (IST) 29 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: 4.5 फीट का है राम दरबार

राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर इसके मूर्तिकार सत्यनारायण ने कहा, “राम दरबार 4.5 फीट का है। बाकी सभी मूर्तियां उसी के अनुसार बनाई गई हैं…इसमें भगवान राम, देवी सीता…सूर्य देव, देवी दुर्गा, भगवान हनुमान…की मूर्तियां हैं।” श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम दरबार में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 5 जून को होनी है।

08:57 (IST) 29 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए बीमारी

डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता ने कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि लोगों ने हमारी बात को समझा। ये लोग यह भी समझते हैं कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए एक बीमारी है और अगर इससे ठीक से निपटा नहीं गया तो यह सबको परेशान कर देगा। उन्होंने हर तरह से हमारे साथ खड़े होने का वादा किया है।”

08:25 (IST) 29 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: जगन्नाथ मंदिर पहुंचे आकाश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक आकाश अंबानी ने कल देर रात ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

08:11 (IST) 29 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: विदेश मंत्री जेवियर से मिला डेलिगेशन

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय डेलिगेशन ने पनामा सिटी में पनामा के विदेश मंत्री जेवियर मार्टिनेज आचा से मुलाकात की।

08:09 (IST) 29 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: गंगटोक में तैयारियां जोरों पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गंगटोक में तैयारियां चल रही हैं। सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

07:59 (IST) 29 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: विकसित भारत की बात करें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “आज जरूरत है कि जब हम विकसित भारत की बात करें तो इसका मतलब यह न हो कि हमारी अर्थव्यवस्था किस रैंक पर है। विकसित भारत को परिभाषित करने और इसे जमीनी हकीकत बनाने के लिए सभी की आय को 8 गुना बढ़ाने की जरूरत है।”

07:58 (IST) 29 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि आज

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर किसान घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की।