30 May Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर खूब हमला बोला। मोदी पटना में क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मिले। इस मौके पर वैभव के माता-पिता भी मौजूद थे। इसके बाद प्रधानमंत्री कानपुर गए और पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले। गुरुवार को मोदी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचे थे। पीएम ने कहा था कि बंगाल हिंसा, भ्रष्टाचार और अराजकता से त्रस्त है और लोग अब इस निर्मम सरकार से छुटकारा चाहते हैं।
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत 3 को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि NEET PG परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा बीजेपी का सुपर प्रवक्ता कहे जाने पर शशि थरूर ने इसका जवाब दिया है। थरूर ने कहा कि उन्होंने सिर्फ आतंकवादी हमलों पर भारत की प्रतिक्रिया पर बात की थी और उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर गुजरात के वडोदरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। वे आज पारुल विश्वविद्यालय में विदेशी राष्ट्रीय छात्रों के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar arrives at Vadodara International Airport, Gujarat. He will participate in the Convocation Ceremony of Foreign National Students at Parul University later today. pic.twitter.com/aBPLmJ7XE5
— ANI (@ANI) May 30, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले पुंछ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
#WATCH | Jammu & Kashmir | Security heightened in Poonch ahead of Union Home Minister Amit Shah's visit. pic.twitter.com/vpcufG7cRq
— ANI (@ANI) May 30, 2025
गुवाहाटी में कई जगहों पर बारिश हो रही है।
#WATCH | Guwahati, Assam: Rain lashes several parts of the city
— ANI (@ANI) May 30, 2025
(visuals from the Downtown area) pic.twitter.com/2uzPGlsKTW
कोलंबिया के बोगोटा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “सिंधु जल संधि वह संधि थी जिसे भारत ने 1960 के दशक की शुरुआत में सद्भावना और सौहार्द की भावना से पाकिस्तान को पेश किया था। वास्तव में, ये शब्द संधि की प्रस्तावना में हैं; दुख की बात है कि पिछले चार दशकों में आतंकवादी कार्रवाइयों ने उस सद्भावना को बार-बार धोखा दिया है। भले ही हम पर आतंकवाद और युद्ध थोपे गए हों, लेकिन संधि कायम रही है, लेकिन इस बार हमारी सरकार ने संधि को स्थगित कर दिया है, जिसका मतलब है कि यह प्रभावी रूप से निलंबित है।
#WATCH | Bogotá, Colombia | Congress MP Shashi Tharoor says, "The Indus Waters Treaty was one that was offered by India to Pakistan in the early 1960s in a spirit of goodwill and harmony. In fact, those words occur in the preamble of the treaty; sadly, that goodwill has been… pic.twitter.com/DtDkSIHthG
— ANI (@ANI) May 30, 2025
जम्मू-कश्मीर पुलिस की सीआईके (Counter-Intelligence Kashmir) ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में कश्मीर में कई जगहों पर तलाशी ली है।
Counter-Intelligence Kashmir – CIK of J&K Police, conducts searches at various locations across Kashmir in terror link cases: Counter-Intelligence Kashmir
— ANI (@ANI) May 30, 2025
(Source: Counter-Intelligence Kashmir) pic.twitter.com/OCwXipRvVu
कोलंबिया के बोगोटा में शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, “आतंकवाद के मुद्दे पर, जैसा कि मैंने कहा, बुनियादी अंतर हैं। आपने (कोलंबिया ने) गुरिल्ला युद्ध के कुछ रूपों का सामना किया है, जिसका हमने भी सामना किया है और भारत के कुछ हिस्सों में इसका सामना करना जारी है, जिसे नक्सलवाद या वामपंथी उग्रवाद कहा जाता है। पाकिस्तान के साथ, हम एक बहुत ही अलग तरह के खतरे का सामना कर रहे हैं। यह पूरी तरह से राज्य प्रायोजित आतंकवाद है और यही वह अंतर है जो वह संदेश है जो हम भारत के लोगों से यहां लाना चाहते थे।”
#WATCH | Bogotá, Colombia | Shiv Sena MP Milind Deora says, "The issue of terrorism, which, as I said, there are fundamental differences. You (Colombia) have faced some form of guerrilla war, which we have also encountered and continue to encounter in some parts of India, with… pic.twitter.com/TDuQC0W5VL
— ANI (@ANI) May 30, 2025
अनुराग ठाकुर ने कहा, “… हम 1.4 अरब भारतीयों का संदेश देने के लिए जगह-जगह जा रहे हैं, क्योंकि हम सीमा पार आतंकवाद के शिकार रहे हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, “… दुनिया भर के अन्य देशों को डोनाल्ड ट्रम्प पर भरोसा है… शायद वे भी देख रहे हैं कि यह फैसला कितना हास्यास्पद है।
NCP-SCP सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाले समूह 7 के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भाजपा नेता वी. मुरलीधरन ने कहा, “… भारत, हम जिस भी देश के साथ बातचीत करते हैं, चाहे वह दक्षिण अफ्रीका हो या कोई अन्य देश, हम सरकार में किसी विशेष पार्टी के साथ बातचीत नहीं करते हैं।
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। उस चिट्ठी के जरिए राहुल ने मांग की है कि पुंछ के पीड़ितों को राहत पैकेज मिलना चाहिए, उनके पुनर्वास के लिए कुछ करना चाहिए।
एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने गुरुवार को डिफेंस सिस्टम की खरीद और डिलीवरी में हो रही देरी की तरफ इशारा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनके विचार में कोई भी प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हुआ है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादी इधर-उधर घूम रहे हैं। हमारे सांसद भी घूम रहे हैं।
विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…अब बाजार बदल रहा है और ग्राहक की प्राथमिकता भी बदल गई है ऐसे में हमारा प्रयास है कि किसानों और राज्य के सरकारों के साथ मिलकर कृषि व्यवस्थाओं में बदलाव लाए
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “विकसित भारत के लिए, भारत की कृषि को भी विकसित करना होगा। ऐसे कई विषय हैं, जिन पर केंद्र सरकार का निरंतर फोकस रहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया है, लंबे समय से पटना के लोगों को इसका इंतजार था। थोड़ी देर में पीएम मोदी का संबोधन भी शुरू होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में इस समय रोड शो जारी है। बड़ी संख्या में लोग हाथ में तिरंगा लेकर आए हैं। पीएम इस समय दो दिन के बिहार दौरे पर हैं।
AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हमारी मुलाकात यहां के शूरा परिषद के हेड से हुई और उसके बाद सऊदी अरब के पूर्व विदेश मंत्री से मुलाकात हुई और विस्तृत चर्चा हुई…हमने यहां बताया कि पाकिस्तान की तरफ से कैसे आतंकवादी हमले हो रहे हैं और भारत की जनता को कैसे निशाना बनाया जा रहा है
ईरान में लापता हुए तीन भारतीय नागरिकों के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “… कुछ समय पहले ईरान के तेहरान में उतरे तीन भारतीय नागरिक लापता हैं। हम उनका पता लगाने, उनकी सुरक्षा और उनके घर वापसी के लिए ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट पर कहा, “…बिना विश्वास के भारतीय संस्कृति कैसे बन सकती है? चाहें मथुरा का विकास हो या काशी का विकास हो, यह ट्रस्ट का काम अलग है और राजनीति अलग है। धर्म पर राजनीति नहीं होनी चाहिए
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को तीन नए जजों की नियुक्ति हुई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमवार को कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी अंजारिया, गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विजय बिश्नोई और बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस ए एस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने X पर जजों के नियुक्त होने के बारे में जानकारी दी।
उदयपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “मुझे पता चला है कि पुलिस ने (पूर्व मंत्री) सालेह मोहम्मद के निजी सहायक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह चिंता का विषय है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।”
#WATCH | Udaipur, Rajasthan | Union Minister Gajendra Singh Shekhawat says, " I have come to know that police have arrested (former minister) Shale Mohammad's personal assistant on the allegations of spying. This is a matter of worry. A thorough investigation should be conducted,… pic.twitter.com/233JhtoUGz
— ANI (@ANI) May 29, 2025
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… दिल्ली में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार अनुपस्थित रही… टीएमसी 24 घंटे सिर्फ राजनीति करना चाहती है। वे पश्चिम बंगाल के विकास या देश की प्रगति को प्राथमिकता नहीं देते।”
#WATCH | Alipurduar, West Bengal | PM Narendra Modi says, "… The West Bengal government was absent from the NITI Aayog Governing Council's meeting in Delhi… TMC only wants to play politics 24 hours. They do not prioritise West Bengal's development or the country's progress.… pic.twitter.com/vUduPHvqyg
— ANI (@ANI) May 29, 2025
सीवान में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं, तो नरेंद्र मोदी या अमित शाह को इसकी घोषणा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे (नीतीश कुमार) बिहार के प्रिय मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने यह नहीं कहा कि वे 2025 के बाद भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्हें इसकी घोषणा करनी चाहिए और जनता बताएगी कि वे प्रिय हैं या नहीं…बिहार की जनता जानना चाहती है कि एनडीए की सरकार बनने पर बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा।”
#WATCH | Siwan, Bihar | Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor says, "If Nitish Kumar is the face of NDA, then Narendra Modi or Amit Shah should announce it. Prime Minister Modi said that he (Nitish Kumar) is the beloved Chief Minister of Bihar. He did not say that he will… pic.twitter.com/IgSREoIQsj
— ANI (@ANI) May 29, 2025
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है। पहला संकट समाज में फैल रही हिंसा और अराजकता का है। दूसरा संकट हमारी माताओं-बहनों की असुरक्षा का है, जिनके साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं। तीसरा संकट युवाओं में फैल रही अत्यधिक निराशा और व्यापक बेरोजगारी का है। चौथा संकट व्यवस्था में लगातार कम होते भरोसे का है। पांचवां संकट सत्ताधारी दल की स्वार्थी राजनीति का है, जो गरीबों के अधिकारों को छीनती है।”
#WATCH | Alipurduar, West Bengal | PM Narendra Modi says, "… Today West Bengal is surrounded by many crises simultaneously. First is the crisis of violence and anarchy spreading in the society. Second is the unsafety of our mothers and sisters who are being subjected to heinous… pic.twitter.com/pK3ykkN3y4
— ANI (@ANI) May 29, 2025
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले कुछ सालों में भारत ने ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। आज हमारा देश ऊर्जा आधारित अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रहा है… शहरी गैस वितरण नेटवर्क 5,520 से अधिक जिलों तक पहुंच चुका है… सीएनजी ने परिवहन में भी बदलाव लाया है। प्रदूषण कम हो रहा है। इसलिए लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और उनकी जेब पर बोझ कम हो रहा है… आज देश में 31 करोड़ से अधिक लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं। हर घर में गैस पहुंचाने का सपना अब पूरा हो रहा है। इसके लिए हमारी सरकार ने दुनिया के हर कोने में गैस वितरण नेटवर्क को मजबूत किया है।”
#WATCH | Alipurduar, West Bengal | PM Narendra Modi says, "In the last few years, India has made unprecedented progress in the energy sector. Today, our country is rapidly progressing towards an energy-based economy… The city gas distribution network has reached more than 5,520… pic.twitter.com/Nn8efqoLT7
— ANI (@ANI) May 29, 2025
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “आज हमने लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल का दौरा किया और तीन नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। एक, मेडिकल जेनेटिक्स विभाग… यह देश का चौथा और दिल्ली का पहला ऐसा विभाग है, जो उन बच्चों का इलाज करेगा जो आनुवंशिक विकारों के साथ पैदा होते हैं।”
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "Today, we visited Lok Nayak Jai Prakash Narayan (LNJP) Hospital and inaugurated three new projects. One, Medical Genetics Department…It is the fourth in the nation, and the first in Delhi, which will treat those children who are born with… pic.twitter.com/dIcEFyBEta
— ANI (@ANI) May 29, 2025
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने दिल्ली के लोगों का जीवन नरक बना दिया है। सुधार करना या अपने वादे पूरे करना तो दूर की बात है, भाजपा ने अपने कार्यकाल के 100 दिनों में दिल्ली में पिछले 10 सालों से चल रही नीतियों को भी रद्द कर दिया। आज AAP भाजपा की सरकार के पहले 100 दिनों की विफलता का रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। दिल्ली में भाजपा सरकार हर पहलू में विफल है… हम इस रिपोर्ट कार्ड को दिल्ली के हर घर तक ले जाएंगे।”
#WATCH | Delhi Assembly LoP and AAP leader Atishi says, "BJP has made the lives of the people of Delhi a living hell. Forget making improvements or fulfilling their promises, the BJP even cancelled the policies that were running in Delhi for the last 10 years within its 100 days… pic.twitter.com/yvmnmzG8T1
— ANI (@ANI) May 29, 2025
IRCTC होटल घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा। इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और अन्य आरोपी हैं। कोर्ट 23 जुलाई को आरोपों पर फैसला सुनाएगा। भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के बाद जांच एजेंसी ने आरोप दायर किया था।
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर कर रहे हैं, तो कांग्रेस को इससे परेशानी क्यों हो रही है? पाकिस्तान बेनकाब हो रहा है और हमें कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया मिल रही है। इसका मतलब है कि जब भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान बेनकाब होगा, कांग्रेस अपने ही नेताओं पर हमला करेगी।”
#WATCH | Delhi | BJP leader Shehzad Poonawalla says, "When Congress MP Shashi Tharoor is unravelling the true face of Pakistan, why is Congress being troubled by this? Pakistan is being exposed, and we are getting a reaction from the Congress party. It means whenever Pakistan… pic.twitter.com/dSbJF4GHMo
— ANI (@ANI) May 29, 2025
राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत की स्वदेशी प्रणालियों ने पूरी दुनिया को चकित कर दिया, क्योंकि हमारी रक्षा प्रणालियों ने अपनी पूरी ताकत दिखाई। उन्होंने कहा कि आज यह सिद्ध हो चुका है कि रक्षा क्षेत्र में ‘मेक-इन-इंडिया’ भारत की सुरक्षा और समृद्धि दोनों के लिए आवश्यक है।
उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद का कारोबार लाभ देने वाला नहीं है; बल्कि इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, पाकिस्तान को आज इसका एहसास हो गया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी रणनीति और प्रतिक्रिया को नए सिरे से तैयार और परिभाषित किया है
