आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज) LIVE: दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है और लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। धुंध के चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई ही। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्युआई बेहद खराब स्थिति में है। खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को अस्थायी तौर पर रिहाई देने से पंजाब सरकार ने इन्कार कर दिया है। अमृतपाल नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के अधीन इस समय असम की डिब्रुगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल ने 21 नवंबर को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए अस्थायी तौर पर रिहाई की मांग की याचिका दाखिल की थी।

अंतराष्ट्रीय ख़बरों की बात करें तो हांगकांग के एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में बुधवार को आग लगने से कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और 300 लोग लापता हो गए। न्यू टेरिटरीज़ के एक उपनगर ताई पो जिले के एक आवासीय परिसर में सात इमारतों में आग फैलने के बाद सैकड़ों लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, वाशिंगटन डीसी में तैनात वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को बुधवार को व्हाइट हाउस के पास हिंसा की एक घटना में गोली मार दी गई। इस अटैक के बाद से व्हाइट हाउस में लॉकडाउन लग गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हमले के समय फ्लोरिडा में थे। ट्रंप ने संदिग्ध को जानवर कहा और कहा कि उसे बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बीबीसी ने बताया कि संदिग्ध की पहचान 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है जो एक अफगान नागरिक है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी ख़बरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें Jansatta.com

Live Updates
12:37 (IST) 27 Nov 2025

शोपियां में पुलिस का तलाशी अभियान

शोपियां पुलिस का कहना है कि वह जिले भर में कई स्थानों पर तलाशी ले रही है, जिसमें प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) से जुड़े व्यक्तियों और परिसरों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित किया गया है।

12:05 (IST) 27 Nov 2025

Aaj ki Taaza Khabar LIVE: वायु प्रदूषण का मुद्दा अब नियमित आधार पर लिया जाएगा- सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण से संबंधित याचिका पर तीन दिसंबर को सुनवाई के लिए सहमत हुआ उच्चतम न्यायालय। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वायु प्रदूषण का मुद्दा अब नियमित आधार पर लिया जाएगा, इसे केवल दिवाली के आसपास ‘रस्मी’ तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए।

11:42 (IST) 27 Nov 2025

सपने संसाधनों से नहीं बल्कि संकल्प से पूरे होते- प्रधानमंत्री मोदी

भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत की अंतरिक्ष यात्रा सीमित संसाधनों के साथ शुरू हुई थी लेकिन हमारी आकांक्षाएँ कभी सीमित नहीं रहीं। एक समय था जब रॉकेट के पुर्जे साइकिल पर ले जाए जाते थे और आज, दुनिया के सबसे विश्वसनीय प्रक्षेपण यान के साथ, भारत ने साबित कर दिया है कि सपने संसाधनों से नहीं बल्कि संकल्प से पूरे होते हैं। इसरो ने दशकों से चली आ रही भारत की अंतरिक्ष यात्रा को एक नई उड़ान दी।

11:12 (IST) 27 Nov 2025

मोगा पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

मोगा पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “पंजाब अद्भुत है. यहां पंचायत में जनभागीदारी के नए रिकॉर्ड बने हैं. मैं पंजाब के लोगों का आभारी हूं. हमें ऐसा लग रहा है जैसे हम घर आ गए हैं.”

11:04 (IST) 27 Nov 2025

दक्षिण अफ्रीका को अगले साल G-20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं करेंगे ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका को अगले साल मियामी में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित नहीं करेंगे और इस वर्ष की वैश्विक बैठक में एक अमेरिकी सरकारी प्रतिनिधि के साथ किए गए बर्ताव के कारण अफ्रीकी देश को किए जाने वाले ‘सभी भुगतान और रियायत बंद कर देंगे।

10:23 (IST) 27 Nov 2025

हांगकांग में भीषण आग

हांगकांग में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में लगी भीषण आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है, जबकि 279 लोग अब भी लापता हैं। हांगकांग पुलिस बल ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वांग फुक कोर्ट में बुधवार को लगी आग के मामले में तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है।

09:40 (IST) 27 Nov 2025

Aaj ki Taaza Khabar LIVE: आईएएस संतोष वर्मा को नोटिस

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। कार्मिक विभाग ने यह नोटिस उनकी जाति-आधारित ‘रोटी-बेटी’ टिप्पणी के लिए जारी किया है।

09:19 (IST) 27 Nov 2025

बांग्लादेश में आग

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक घनी आबादी वाली झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से 1,500 झोपड़ियां जल गईं, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल सेवा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी राशिद बिन खालिद ने बताया कि ढाका की कोराइल झुग्गी बस्ती में मंगलवार शाम को आग लग गई थी जिसे 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को बुझाया जा सका।

09:18 (IST) 27 Nov 2025

Aaj ki Taaza Khabar LIVE: महाराष्ट्र कांग्रेस में इस्तीफा

महाराष्ट्र के कल्याण में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) चुनावों से पहले इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में कांग्रेस की कल्याण इकाई के अध्यक्ष सचिन पोटे भी शामिल हैं। पोटे ने बुधवार को इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से कहा कि उनका इस्तीफा शीर्ष नेतृत्व के उस निर्देश के बाद आया है, जिसके तहत नए पदाधिकारियों के लिए जगह बनाने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसी तरह की नाराजगी का संकेत नहीं है।

09:16 (IST) 27 Nov 2025

Aaj ki Taaza Khabar LIVE: एअर इंडिया एक्सप्रेस की गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट कैंसिल

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार को कहा कि गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली उसकी फ्लाइट (IX 2884) अप्रत्याशित परिचालन कारणों से रद्द कर दी गई है। यह स्पष्टीकरण भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज द्वारा गुवाहाटी से उड़ान में देरी और इस बारे में उचित संचार की कमी के लिए एयरलाइन की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के बाद आया है।

09:14 (IST) 27 Nov 2025

Aaj ki Taaza Khabar LIVE: शिवराज सिंह चौहान का पंजाब दौरा

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्रामीण विकास पहलों की समीक्षा करने और कृषक समुदायों से बातचीत करने के लिए पंजाब के कई स्थानों का दौरा करेंगे। उनके एक दिवसीय कार्यक्रम में मोगा और जालंधर जिलों में बैठकें शामिल हैं, जिनमें कृषि पद्धतियों, मनरेगा कार्यान्वयन और बाढ़ के बाद राहत उपायों पर चर्चा की जाएगी।