प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में भगवान राम की दुनिया की सबसे ऊंची 77 फीट की कांस्य मूर्ति का अनावरण किया। मूर्ति श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्थम मठ में स्थापित की गई है। पीएम मोदी ने जिस प्रतिमा का अनावरण किया, उसे मशहूर मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है। यही कलाकार गुजरात में बनी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के लिए भी जाने जाते हैं।अफगानिस्तान मुश्किल वक्त में है लेकिन भारत उसके साथ मजबूती से खड़ा है। मोदी सरकार ने मदद भेजी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत ने तत्काल चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए काबुल को 73 टन जीवन रक्षक दवाएं, टीके और आवश्यक पूरक पदार्थ पहुंचाए हैं। अफगान लोगों के प्रति भारत का अटूट समर्थन जारी है।” झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित महागठबंधन सरकार 28 नवंबर को अपने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। हेमंत सोरेन पार्ट-2 सरकार का कार्यकाल पूरा होने पर शुक्रवार को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य राजकीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें सीएम हेमंत सोरेन 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह कर्नाटक के उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह गोवा रवाना होंगे और दोपहर में श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के ‘सार्ध पंचशताब्दि महोत्सव’ में शामिल होंगे। चक्रवात—Ditwah और Senyar दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की स्थिति पैदा कर सकते हैं। मौसम विभाग ने प्री-साइक्लोन अलर्ट जारी किया है। चक्रवात का रुख उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश की ओर है। 27 से 30 नवंबर के बीच तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है और 28-29 नवंबर को कुछ जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और रायलसीमा क्षेत्रों में भी तेज बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
पड़ोसी देश नेपाल ने 100 नेपाली रुपये का नया बैंकनोट जारी किया जिसमें एक अपडेटेड मैप शामिल है। इस मैप में लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी के विवादित क्षेत्र शामिल हैं। इस मुद्दे पर विवाद बढ़ गया है। कई पूर्व भारतीय राजनयिकों ने भी इस पर आपत्ति जताई है. श्रीलंका में Cyclone Ditwah ने श्रीलंका में बाढ़ ने तबाही मचाई है। बाढ़ और लैंडस्लाइड के चलते अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। प्रशासन के मुताबिक अब तक बाढ़ से 21 लोग लापता हो गए हैं। वहीं, हांगकांग में एक बहुमंजिला हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 94 हो गई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गुरुवार को भी आग पर काबू पाने के लिए जूझते रहे। आग हांगकांग के ताई पो जिले में उत्तरी उपनगर में स्थित वांग फुक कोर्ट हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी थी।
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: मेरे रुख में कोई बदलाव नहीं- मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को 29 नवंबर यानि शनिवार को लंच पर बुलाया है। सिद्धारमैया ने X पर एक पोस्ट में कहा, "मेरे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। मैंने पहले ही बता दिया है कि मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कहे अनुसार काम करूंगा। आज भी और कल भी, मैं यही कहूंगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को बुलाकर मिलने का निर्देश दिया है। इसलिए मैंने उन्हें दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया है, जहां हम चर्चा करेंगे। डीके शिवकुमार ने कहा है कि वे आलाकमान की बात मानेंगे। अगर आलाकमान मुझे दिल्ली बुलाता है, तो मैं जाऊंगा।"
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: गोवा में सबसे ऊंची श्रीराम प्रतिमा का पीएम मोदी ने किया अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में भगवान राम की दुनिया की सबसे ऊंची 77 फीट की कांस्य मूर्ति का अनावरण किया। मूर्ति श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्थम मठ में स्थापित की गई है। पीएम मोदी ने जिस प्रतिमा का अनावरण किया, उसे मशहूर मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है। यही कलाकार गुजरात में बनी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के लिए भी जाने जाते हैं।
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: तमिलनाडु में लोग बदलाव चाहते हैं- भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा
भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा ने कहा, "चुनाव प्रभारी के रूप में ज़िम्मेदारी संभालने के बाद यह तमिलनाडु का मेरा चौथा दौरा है। यह स्पष्ट है कि तमिलनाडु के लोग बदलाव चाहते हैं। डीएमके और गठबंधन सरकार का भारी भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था की समस्याएँ और दोष मढ़ने और लोगों को परेशान करने की उनकी लगातार कोशिश- लोग अब बहुत सह चुके हैं। हमें पूरा विश्वास है कि लोगों के आशीर्वाद से तमिलनाडु में वे जो बदलाव चाहते हैं, वह ज़रूर होगा।"
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने अखिलेश पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें प्रक्रिया के बारे में पता नहीं है, बिहार से एक भी शिकायत नहीं आई है। 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना कर रहे हैं, फॉर्म भर रहे हैं और उसके बाद भी अगर किसी का नाम कटता है तो मैं अखिलेश यादव को चुनौती देता हूं कि वो उन्हें सामने लाएं। ये इतनी पारदर्शी प्रक्रिया है कि एक भी वोट नहीं कटेगा, लेकिन मुझे इस बात पर तरस आता है कि वो देश को कैसे गुमराह कर रहे हैं।"
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: अफगान को भारत ने भेजी मदद
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत ने तत्काल चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए काबुल को 73 टन जीवन रक्षक दवाएं, टीके और आवश्यक पूरक पदार्थ पहुंचाए हैं। अफगान लोगों के प्रति भारत का अटूट समर्थन जारी है।"
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: रक्षा खर्च पर रक्षा सचिव का बड़ा बयान
रक्षा खर्च पर रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह कहते हैं, "कोई चुनौती नहीं है, हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं और मुझे विश्वास है कि वित्त मंत्रालय आवश्यकता पड़ने पर हमें अतिरिक्त सहायता प्रदान कर सकता है।"
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: मुझे इस महत्वपूर्ण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया- अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "हम पीएम मोदी का स्वागत करते हैं, जो राम मंदिर के द्वारकारोहण के लिए अयोध्या आए थे। लेकिन मुझे इस महत्वपूर्ण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था। मैं निमंत्रण आने का इंतजार करता रहा। मैंने इस बारे में जिला प्रशासन से बात की और उन्होंने कहा कि निमंत्रण भेजना ट्रस्ट (श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र) का काम है।"
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के कारण पैदा हुई ‘स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित चुप्पी को लेकर शुक्रवार को सवाल खड़े किए. राहुल ने कहा कि इस विषय पर 1 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक ठोस कार्य योजना की मांग भी की.
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार दिसंबर से भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की। पुतिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली आएंगे।
अरुणचाल प्रदेश में नगर चुनावों की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए नयी मतदान सुविधा की घोषणा
अरुणचाल प्रदेश में नगर चुनावों की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए नयी मतदान सुविधा की घोषणा. अरुणाचल प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी नगरपालिका चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए पहली बार मतदान के लिए मतपत्रों की जगह ‘ऑन द स्पॉट’ मतदान की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है.
कर्नाटक में नेतृत्व विवाद पर क्या बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
कर्नाटक में नेतृत्व विवाद पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "ऐसे फैसले पार्टी हाईकमान लेता है, कोई एक व्यक्ति नहीं. भाजपा को कांग्रेस सरकारों की चिंता करने की जरूरत नहीं है."
पटियाला में पीआरटीसी के आउटसोर्स कर्मचारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
पटियाला में किलोमीटर स्कीम के तहत नई बसें शुरू करने का विरोध कर रहे पीआरटीसी (पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के आउटसोर्स कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उन्हें हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी पलविंदर चीमा ने कहा, "पीआरटीसी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया... उन्होंने गेट बंद कर दिए और नारेबाजी की। हमने उन्हें बार-बार बताया कि वे जो कर रहे हैं वह गैरकानूनी है, सभी को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का अधिकार है, लेकिन वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध नहीं कर रहे थे... हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अब स्थिति शांतिपूर्ण है... कानून के अनुसार, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि उन्होंने कानून अपने हाथ में लिया है..."
केरल के विधायक के खिलाफ केस
पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल पर एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न और उसे गर्भपात के लिए मजबूर करने का आरोप लगाए जाने के बाद उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। बृहस्पतिवार देर रात दर्ज किए गए महिला के बयान के आधार पर शुक्रवार को वलियामाला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
G20 शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित नहीं किए जाने पर क्या बोली कांग्रेस
कांग्रेस ने अमेरिका में अगले साल होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित नहीं किए जाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर शुक्रवार को कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने "मित्र" ट्रंप के साथ यह मुद्दा उठाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि दक्षिण अफ्रीका इस आयोजन में शामिल हो?
पीएम मोदी का उडुपी में रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उडुपी में रोड शो किया। वह उडुपी के ऐतिहासिक श्री कृष्ण मठ का दौरा करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री यहां "लक्ष गीता पाठन" में भाग लेंगे। यह पीएम मोदी का उडुपी का तीसरा और श्री कृष्ण मठ का दूसरा दौरा है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह 'बेहद खराब' श्रेणी में रही और एक्यूआई 384 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली के कुल 20 निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया जबकि 18 जगह एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, तथा दिन में मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी की साज़िश रचने के मामले में गैंगस्टर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी की साज़िश रचने के मामले में गैंगस्टर बंधु मान सिंह को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वह गोल्डी ढिल्लों गिरोह का एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके पास से एक चीनी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उडुपी यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पीएम यहां लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में भाग लेंगे.
व्हाइट हाउस हमले में घायल एक अमेरिकी सैनिक की मौत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस के पास एक अफगान नागरिक द्वारा की गयी गोलीबारी में घायल हुए वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों में से एक की मौत हो गयी है। उन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के साथ काम कर चुके हमलावर को क्रूर राक्षस की संज्ञा दी।
मुंबई में वायु प्रदूषण
बीएमसी ने कहा है कि उसने मुंबई में बिगड़ते एक्यूआई के मद्देनजर 53 निर्माण स्थलों पर काम रोकने के नोटिस जारी किए हैं। बीएमसी ने बृहस्पतिवार को यह भी निर्देश दिया कि पहले से जारी किए गए वायु प्रदूषण संबंधी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। इन निर्देशों में लगातार काम करने वाले एक्यूआई निगरानी सेंसर लगाना शामिल है।
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: पीएम मोदी की कर्नाटक यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां वह लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली का AQI 'गंभीर'
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध की मोटी परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे AQI 384 के साथ शहर की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। शहर के कई इलाकों में AQI 'गंभीर' दर्ज किया गया। CPCB के अनुसार, अशोक नगर में AQI 417 दर्ज किया गया, चांदनी चौक (408), जहांगीरपुरी (420), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (401) में भी हालात खराब रहे.
Aaj ki Taaza Khabar LIVE: चीन-पाकिस्तान नेपाल को भड़का रहे- पूर्व भारतीय राजनयिक
नेपाल ने अपना नया एनपीआर 100 मूल्य का नोट जारी किया है, जिसमें लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी के विवादित क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक अद्यतन मानचित्र भी शामिल है। इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय राजनयिक केपी फैबियन ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और उससे भी ज़्यादा ज़रूरी, अनावश्यक। अगर नेपाल को लगता है कि भारतीय क्षेत्र का एक हिस्सा नेपाली क्षेत्र का हिस्सा है तो उसे भारत के साथ कूटनीतिक स्तर पर बातचीत करनी चाहिए न कि सिर्फ़ अपनी मुद्रा पर अपडेटेड मानचित्र लगाना चाहिए। यही समस्याओं को सुलझाने का सबसे अच्छा तरीका है, खासकर पड़ोसियों के साथ। नेपाल को ऐसा करने का कोई हक़ नहीं था शायद चीन और यहाँ तक कि पाकिस्तान भी, नेपाल को ऐसा करने के लिए उकसा रहा है। नेपाल ने अपने हितों के लिए एक मूर्खतापूर्ण काम किया है।"
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस की बैठक पर दिया बयान
बिहार चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक के बाद कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "चर्चा हुई है और हर उम्मीदवार ने अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। राहुल, खड़गे और केसी वेणुगोपाल ने उनकी शिकायतों को विस्तार से सुना। सुधारात्मक कदम उठाने पर भी बात हुई। हमने अपने विचार व्यक्त कर दिए हैं। राहुल और खड़गे ने इसे सकारात्मक रूप से लिया है और हमें विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी के लिए एक अच्छा रोडमैप तैयार होगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमें फिर ऐसी हार का सामना न करना पड़े।"
कर्नाटक के मुख्यमंत्री विवाद पर जेडीयू नेता केसी त्यागी का कांग्रेस पर निशाना
कर्नाटक के मुख्यमंत्री विवाद पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, "एकमात्र पिछड़े वर्ग के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हटाकर कांग्रेस पार्टी देश भर में समाज के वंचित वर्गों को क्या संदेश देना चाहती है?"
अगर लाखों लोग यहां आएंगे, तो शक होगा ही- SIR पर एआईयूडीएफ नेता का बयान
एआईयूडीएफ नेता रफीकुल इस्लाम ने कहा, "SIR असम और दूसरे राज्यों में जो हो रहा है, उसमें शक है। चुनाव आयुक्त ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति आकर रहने का फैसला करता है, तो उसका नाम वोटर लिस्ट में भी शामिल किया जाएगा। इसका क्या मतलब है? लोग यूपी, बिहार, दिल्ली या कहीं से भी आ सकते हैं। उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा, और फिर वोट डालने के बाद वे भाग सकते हैं। अगर लाखों लोग यहां आएंगे, तो शक होगा ही।"
कांग्रेस विधायक पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर केरल कांग्रेस अध्यक्ष का बयान
निलंबित कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटथिल पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर केरल कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने कहा, "कोई भी इस मामले का इस्तेमाल सरकार की जनविरोधी नीतियों या सबरीमाला सोना चोरी जैसे मुद्दों को छिपाने के लिए नहीं कर सकता। राहुल ममकूटथिल मामला काफी समय से मीडिया में चर्चा का विषय रहा है। राहुल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। वह फिलहाल कांग्रेस पार्टी के साथ काम नहीं कर रहे हैं। पुलिस की जांच कुछ समय से चल रही है, लेकिन यह किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। हमें मीडिया के ज़रिए पता चला कि एक पीड़िता ने मुख्यमंत्री को शिकायत दी है। उस शिकायत को क़ानूनी तौर पर आगे बढ़ने दें। क़ानूनी कार्रवाई करना हमारा काम नहीं है।"
श्रीनगर पुलिस ने जमात-ए-इस्लामी से जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी
श्रीनगर पुलिस ने जमात-ए-इस्लामी (JeI) से जुड़े कुछ सहयोगियों और संगठनों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस के अनुसार, उमर सुल्तान गुरु, मोहम्मद अब्दुल्ला वानी (स्वर्गीय मोहम्मद अकबर वानी के पुत्र), ग़ैर मोहम्मद भट, हाजी मोहम्मद रमजान लोन, शाहिद ज़हगीर, मोहम्मद रमजान नाइक, बशीर अहमद लोन, पीर गियास उद दीन, मंज़ूर अहमद (नौगाम चौक निवासी) के ठिकानों पर छापेमारी की गई। श्रीनगर पुलिस के अनुसार, जमीयत-उल-बनात, कश्मीर विश्वविद्यालय, उमर कॉलोनी, लाल बाज़ार, राहत मंज़िल (जेके यतीम खाना), बाग-ए-नंद सिंह, चट्टाबल, चिनार पब्लिकेशन ट्रस्ट, मैसूमा और अल-कौसर बुक शॉप, मैसूमा में भी छापेमारी की गई।
मैंने अभी शपथ नहीं ली, लेकिन काम शुरू कर दिया- मैथिली ठाकुर
भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा, "मैंने अभी शपथ नहीं ली है, लेकिन काम शुरू कर दिया है। जनता बड़ी उम्मीदों से अपना विधायक चुनती है और अब मुझे उस उम्मीद पर खरा उतरना है।"
सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा आरोप
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "SIR की वजह से 20 दिनों में 26 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मौत हो गई। यह कोई कहानी नहीं, बल्कि देश के सामने एक कटु सत्य है। ज्ञानेश गुप्ता कहां हैं? महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की सूची सामने आई है, जिसमें दो कोचिंग संस्थानों में पंजीकृत 200 लोगों के पते दिखाए गए हैं, जहां एक पक्षी भी नहीं बैठ सकता। राहुल गांधी की वजह से इस देश को वोट चोरी के सबूत और प्रमाण मिले हैं और न तो ज्ञानेश गुप्ता और न ही भाजपा के पास उन सबूतों का एक भी जवाब है।"

