बुधवार को मणिपुर में दस विधायक सरकार गठन का दावा करने के लिए राजभवन पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के 8, एनपीपी के 1 और 1 निर्दलीय विधायक सहित 10 विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए इंफाल के राजभवन में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की।

निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह ने मीडिया से कहा – हमें उम्मीद है कि जल्द ही लोकप्रिय सरकार का गठन हो जाएगा। हम राज्यपाल से अपील कर रहे हैं कि हमें लोकप्रिय सरकार चाहिए। हमने राज्यपाल को एक कागज भी दिया है जिस पर हम सभी ने हस्ताक्षर किए हैं। मणिपुर में एनडीए के सभी विधायक लोकप्रिय सरकार बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। हम जनता का समर्थन भी चाहते हैं। हमने जो कागज दिया है, वह सही है।

अन्य बड़ी खबरें

अली खान महमूदाबाद की अंतरिम जमानत बढ़ी – सुप्रीम कोर्ट ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की अंतरिम जमानत बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के बोलने और अभिव्यक्ति के अधिकार में कोई बाधा नहीं है, हालांकि वह मामलों के संबंध में कुछ भी ऑनलाइन पोस्ट नहीं कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एसआईटी की जांच पर रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा पुलिस से भी अली खान महमूदाबाद के खिलाफ FIR पर एनएचआरसी के नोटिस को लेकर उसकी प्रतिक्रिया के बारे में अवगत कराने को कहा। 

Weather Updates आज के मुख्य हिंदी समाचार लाइव

Live Updates
13:35 (IST) 28 May 2025
अली खान महमूदाबाद की जमानत बढ़ी

सुप्रीम कोर्ट  ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोपी अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद से बुधवार को कहा कि उनके बोलने एवं अभिव्यक्ति के अधिकार पर कोई रोक नहीं है, लेकिन वह अपने खिलाफ मामलों के संबंध में कुछ भी ऑनलाइन पोस्ट नहीं कर सकते।

12:57 (IST) 28 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मणिपुर के राज्यपाल से मिलने पहुंचे दस विधायक

मणिपुर में दस विधायक सरकार गठन का दावा करने के लिए राजभवन पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के 8, एनपीपी के 1 और 1 निर्दलीय विधायक सहित 10 विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए इंफाल के राजभवन में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की।

निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह ने मीडिया से कहा – हमें उम्मीद है कि जल्द ही लोकप्रिय सरकार का गठन हो जाएगा। हम राज्यपाल से अपील कर रहे हैं कि हमें लोकप्रिय सरकार चाहिए। हमने राज्यपाल को एक कागज भी दिया है जिस पर हम सभी ने हस्ताक्षर किए हैं। मणिपुर में एनडीए के सभी विधायक लोकप्रिय सरकार बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। हम जनता का समर्थन भी चाहते हैं। हमने जो कागज दिया है, वह सही है।

12:52 (IST) 28 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पंचकूला सुसाइड मामले पर देहरादून के SP का बयान

पंचकूला में एक परिवार के 7 सदस्यों द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले पर देहरादून सिटी एसपी प्रमोद कुमार ने कहा – वे पिछले कुछ समय से कौलागढ़ में किराए के मकान में रहते थे। वे काफी पहले ही किराए का मकान छोड़ चुके थे। उनका यहां कोई रिश्तेदार या परिवार का सदस्य नहीं है। इस परिवार का देहरादून से कोई संबंध नहीं है। मामले में पंचकूला पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पंचकूला पुलिस द्वारा हमसे संपर्क नहीं किया गया है, अगर हमसे संपर्क किया जाता है तो हर संभव मदद की जाएगी। हमारी तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।

11:54 (IST) 28 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: न्यायपालिका को समझना होगा उसे संविधान के दायरे में काम करना है – डी राजा

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से कथित रूप से धन बरामद होने के मामले में सरकार द्वारा उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की खबरों पर सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा – “उन्हें महाभियोग प्रस्ताव लाने दीजिए। न्यायपालिका को समझना चाहिए कि उसे संविधान के दायरे में काम करना है… हमारी न्यायपालिका की विश्वसनीयता को बहाल करने के लिए कुछ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए… हम महाभियोग प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। लेकिन सवाल यह है कि यह कब लाया जाएगा? हमने न्यायाधीश के घर से मिले धन के बारे में कई गंभीर सवाल उठाए हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई में देरी हुई है… जब संसद में इस मुद्दे पर चर्चा होगी तो हमारी पार्टी बहस में भाग लेगी।”

11:25 (IST) 28 May 2025
राजस्थान में एक दो जगह हल्की बारिश, बाकी हिस्सों में गर्मी

राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में एक दो जगह हल्की बारिश दर्ज की गई जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा और भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार की सुबह तक, बीते चौबीस घंटे में राज्य में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई, लेकिन शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा।

11:25 (IST) 28 May 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी के घर पहुंचे अमित शाह

कैबिनेट मीटिंग के लिए गृह मंत्री अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी के घर पहुंच गए हैं।

11:22 (IST) 28 May 2025
बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को महाराष्ट्र में नहीं रहने देंगे- नितेश राणे

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा- “कुछ दिन पहले एक घटना हुई थी, जिसमें बांग्लादेशी लोग आए और हमारे स्थानीय मछुआरों पर हाथ उठाया। हम इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि हम किसी भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान को अपनी धरती पर नहीं रहने देंगे और अगर वे हाथ उठाने जैसी कोई हरकत करेंगे, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें वह सजा मिले जिसके वे हकदार हैं और वे फिर कभी किसी हिंदू की तरफ देखने की हिम्मत नहीं करेंगे…”

10:46 (IST) 28 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: शशि थरूर बीजेपी के सुपर प्रवक्ता – उदित राज

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा- “कांग्रेस सांसद शशि थरूर बीजेपी के सुपर प्रवक्ता हैं और जो बीजेपी नेता नहीं कह रहे हैं, यानी पीएम मोदी और सरकार के पक्ष में बोल रहे हैं, वह शशि थरूर कर रहे हैं…क्या उन्हें (शशि थरूर) पता भी है कि पहले की सरकारें क्या करती थीं?…वे (केंद्र सरकार) भारतीय सशस्त्र बलों का श्रेय ले रहे हैं…”

10:34 (IST) 28 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कमल हासन के विवाद पर क्या बोली कांग्रेस?

अभिनेता कमल हासन के कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से होने के कथित बयान पर कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने कहा, “यह कैसी बहस है?… कन्नड़ और तमिल प्राचीन भाषाएं हैं और हमारे देश की नींव का हिस्सा हैं। क्या इस समय यह बहस जरूरी है जब हम सभी को एकजुट होना है? मुझे कमल हासन से ऐसा बयान देने की उम्मीद नहीं थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”

10:32 (IST) 28 May 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कमल हासन के विवाद पर क्या बोली बीजेपी?

अभिनेता कमल हासन के कथित बयान ‘कन्नड़ तमिल से उत्पन्न हुई है’ पर तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष नैनार नागेंथिरन ने कहा, “अगर हम शोध करें कि क्या कन्नड़ तमिल भाषा से उत्पन्न हुई है, तो मतभेद होंगे, लेकिन अंततः सभी भाषाएं हमारी हैं।”

09:57 (IST) 28 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीतमपुरा में इस समय करीब 25 करोड़ रुपये के विकास कार्य

दिल्ली के पीतमपुरा में एसयू ब्लॉक पार्क में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहती हैं, “जब मैं 2007 में नगर निगम पार्षद बनी तो हमने धीरे-धीरे इस पार्क का विकास किया। जब मैं पिछले साल 26 जनवरी के कार्यक्रम में यहां आई थी तो मैंने देखा कि इस पार्क की हालत बहुत खराब हो गई थी। मैंने वादा किया था कि चाहे मुझे पद मिले या न मिले, मैं इस पार्क का काम जरूर करवाऊंगी। आपके आशीर्वाद से आपने मुझे विधायक नहीं बल्कि दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है… पीतमपुरा में इस समय करीब 25 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। यह तो बस शुरुआत है…”

09:23 (IST) 28 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यूपी में बढ़ाई गई सामूहिक विवाह योजना की आर्थिक सहायता

उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने बताया, “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई थी। 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। अब ‘सिंदूर दान’ भी दिया जाएगा।”

08:55 (IST) 28 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है तो हम एक हैं- तेजस्वी सूर्या

पनामा पहुंचे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “हमारी भाषा, धर्म, क्षेत्र और राजनीतिक दलों में विविधता है, लेकिन हम पूरी दुनिया को यह संदेश दे रहे हैं कि जब राष्ट्रीय महत्व और राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है, तो हम एक हैं और हम खुली आवाज़ में बोलते हैं… पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। यह आईसीयू में है और आईएमएफ की ड्रिप पर निर्भर है। लेकिन भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। लेकिन, पिछले 70 वर्षों में, हमने देखा है कि कैसे पाकिस्तान ने भारत को हजारों घाव देकर खून बहाने की अपनी घोषित नीति के माध्यम से हमें विचलित करने की कोशिश की है। लेकिन, पीएम मोदी ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर आप हमला करेंगे, तो हम चुप नहीं रहेंगे।

08:13 (IST) 28 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया रवाना

सिंगापुर यात्रा के समापन के बाद, जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अपने अगले गंतव्य इंडोनेशिया के लिए रवाना होगा।

07:46 (IST) 28 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: गुलाम नबी आजाद बीमार

राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद बीमार हो गए हैं। गुलाम नबी आजाद पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के दौरे पर गए थे लेकिन वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें कुवैत के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कहा जा रहा है कि वह अपनी यात्रा छोड़कर वापस भारत लौट सकते हैं।

07:44 (IST) 28 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा सिटी के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की

पनामा: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा सिटी के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की।

07:42 (IST) 28 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमेरिका पहुंचे विदेश सचिव विक्रम मिसरी

अमेरिका पहुंचे विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए अंडर सेक्रेटरी जेफरी केसलर से मुलाकात की। उन्होंने तकनीक और व्यापार सहयोग को गहरा करने के लिए भारत-अमेरिका रणनीतिक व्यापार वार्ता को जल्द से जल्द आयोजित करने पर भी चर्चा की।

20:21 (IST) 27 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र में कोरोना के 66 नए केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 31 मरीज मुंबई में मिले हैं। इसके बाद पुणे में 18, ठाणे में 7, नवी मुंबई में 4, पनवेल में 3 और सांगली में 1 मरीज सामने आए हैं। वहीं, नागपुर में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं।

20:18 (IST) 27 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ओवैसी ने पाकिस्तान को किया एक्सपोज

कुवैत पहुंचे AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में लाया जाएगा और यह बहुत महत्वपूर्ण है, अन्यथा, पाकिस्तान आतंकवादियों की भर्ती बंद नहीं कर रहा है। जर्मनी में FATF की ग्रे लिस्ट के बारे में पिछली बैठक से पहले, पाकिस्तान कह रहा था कि साजिद मीर मर चुका है।

19:01 (IST) 27 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कोरोना के मामलो पर क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि कोविड मौसमी वायरस है, इससे कोई चिंता की बात नहीं है। ये ऐसा वायरस नहीं है जिससे की दिल्ली के लोगों को चिंता होनी चाहिए। दिल्ली में इसके लिए पूरी तैयारी है, लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

19:00 (IST) 27 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमरनाथ यात्रा से मिलेगा पर्यटन को नया जीवन

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने भी आशा जताई है कि अमरनाथ यात्रा के सफल आयोजन से कश्मीर में पर्यटन को नया जीवन मिलेगा और लोगों का विश्वास फिर से बहाल होगा. आज हुई कैबिनेट की बैठक के बाद अमरनाथ यात्रा का सफल आयोजन सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि यह इस बात का संकेत है कि घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं। इससे पर्यटकों का रुझान बढ़ेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

18:59 (IST) 27 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आगे बढ़ाई गई आईटीआर की तारीख

आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है। इनकम टैक्स विभाग के इस फैसले से लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

18:12 (IST) 27 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

आगामी बिहार चुनाव पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि अब चुनाव सामने हैं। 5 महीने के बाद सत्ता हाथ से चली जाएगी। बिहार में दो-तिहाई से ज्यादा विधायक, चाहे वह किसी भी पार्टी के हो वो चुनाव निश्चित रूप से हारेंगे क्योंकि जनता यहां के प्रतिनिधियों से नाराज है, चाहे वह किसी भी दल के हो क्योंकि किसी ने जनता के लिए कुछ नहीं किया है।

प्रशात किशोर ने कहा कि हम इतनी सीट देख रहे हैं जो बिहार के परिवर्तन के लिए काफी होगा। बिहार में परिवर्तन होकर रहेगा इसे कोई रोक नहीं सकता। बता दें कि बिहार में इस बार प्रशांत किशोर अपनी जनसुराज पार्टी को पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतारने वाले हैं।

16:53 (IST) 27 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अपराजिता सारंगी बोलीं- पाकिस्तान आतंकवाद भड़का रहा

जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सदस्य भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा KF हम जिन देशों में जाने वाले हैं, वहां समाज के विभिन्न वर्गों से मिल रहे हैं। हर कोई, जिससे भी हम मिल रहे हैं, और यहां तक ​​कि आपस में भी, हम सभी एक ही भाषा बोल रहे हैं। आतंकवाद का मुकाबला करना एक एजेंडा आइटम है जिसे अब तक हम जिन देशों में गए हैं, लगभग सभी ने स्वीकार किया है। पाकिस्तान वास्तव में आतंकवाद और संबंधित गतिविधियों को भड़का रहा है, हर कोई इस बारे में आश्वस्त है।

16:50 (IST) 27 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ‘पुलिसवाले गिरफ्तार कर रहे, पकड़कर मार डालो’, नोएडा पुलिस ने बताया गाजियाबाद में उन्हें कैसे घेरा

Ghaziabad News: गाजियाबाद में नोएडा पुलिस की टीम पर हुए हमले को लेकर पुलिस कर्मियों ने विस्तार से जानकारी दी है। वहीं पुलिस ने भी ऐलान किया है कि वे अपने मृत साथी के परिजनों की आर्थिक मदद करेंगे। …और पढ़ें

15:59 (IST) 27 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पहलगाम में उमर अब्दुल्ला ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज सुबह पहलगाम में जम्मू-कश्मीर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। यह पहली बार है जब इस सरकार ने जम्मू या श्रीनगर के बाहर कैबिनेट की बैठक की है। हालाँकि हमने अपनी सरकार के एजेंडे के अनुसार काम किया लेकिन हमने पहलगाम में सिर्फ़ प्रशासनिक या सरकारी समारोह के लिए कैबिनेट की बैठक नहीं की। जम्मू-कश्मीर में विकास और खुशहाली का एजेंडा, जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का एजेंडा खून-खराबे के कारण नहीं रुकेगा। इस बैठक के ज़रिए हमने कश्मीर के लोगों, खास तौर पर पहलगाम के लोगों को 22 अप्रैल के हमले के बाद उनके रुख और बहादुरी के लिए धन्यवाद दिया, जहा उन्होंने हिंसा और खून-खराबे के खिलाफ़ आवाज़ उठाई।

15:15 (IST) 27 May 2025
Aaj ke Mukhya Samachar LIVE: मुझे भगवान हनुमान और खुद पर बहुत भरोसा है- बृजभूषण शरण सिंह

दिल्ली कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ POCSO केस बंद करने पर, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “…मुझे भगवान हनुमान और खुद पर बहुत भरोसा है… जब 18 जनवरी, 2023 को मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए, तो मैंने कहा कि यह झूठ है… मैंने जो कुछ भी कहा वह सच निकला… उत्पीड़न को रोकने के लिए जो धाराएँ लगाई गई थीं, उनका आज दुरुपयोग हो रहा है… मुझे न्यायपालिका पर बहुत भरोसा है”

15:00 (IST) 27 May 2025
Aaj ke Mukhya Samachar LIVE: रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की

रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, “मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में थी, और तेजस्वी ने कल शाम मुझे बच्चे के आने की खबर बताई थी। मैंने वादा किया था कि मैं उससे मिलने आऊँगी और आज मैं गई, मेरे दिल में स्नेह और आशीर्वाद के साथ। यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने।”

14:40 (IST) 27 May 2025
Aaj ke Mukhya Samachar LIVE: तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर बधाई दी

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर बधाई दी। उन्होंने X पर लिखा, “श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।”

14:05 (IST) 27 May 2025
Aaj ke Mukhya Samachar LIVE: हम सभी खुश हैं कि परिवार में एक नया सदस्य आया- तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, “हम सभी खुश हैं कि परिवार में एक नया सदस्य आया है। मैं सभी शुभचिंतकों, खासकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमारा दिल से साथ दिया… आज भगवान हनुमान का दिन है और मैं भगवान हनुमान का भक्त हूं…”