चुनाव आयोग सोमवार शाम 4:15 बजे विशेष गहन पुनरीक्षण पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी देश भर में एसआईआर की तारीखों की घोषणा करेंगे। चुनाव आयोग अगले हफ्ते पूरे देश में SIR शुरू कर सकता है। इसकी शुरुआत 10-15 राज्यों से होगी। SIR सबसे पहले उन राज्यों में आयोजित किया जाएगा, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि जिन राज्यों में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, वहां अभी SIR नहीं किया जाएगा। इसकी वजह यह है कि निचले स्तर के कर्मचारी उन चुनावों में व्यस्त रहेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है, सत्तारूढ़ एनडीए सत्ता में अगले पांच साल के लिए और विपक्षी महागठबंधन उसे सत्ता से बेदखल करने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। दूसरी ओर, महागठबंधन का नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव कर रहे हैं। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज चुनावों के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए सारण में एक रैली करेंगे।
देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: :छठ को लेकर आया बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का बयान
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने छठ पूजा को लेकर कहा कि यह जन-जन की आस्था का विषय है, यह जन-जन का पर्व है। छठी मैया के आशीर्वाद से, व्यक्ति का पूरा जीवन एक तरह से करुणामय और प्रेम से भर जाता है। मेरी कामना है कि छठी मैया हम सभी पर कृपा करें। बिहार विकास के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ता रहे, यही हमारी कामना है।
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने SIR के दूसरे चरण पर कहा कि छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा हो गई है लेकिन निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए कि बिहार में कितने बांग्लादेशियों की पहचान की गई है। कितने लोग बाहर हो गए हैं? क्योंकि SIR के जरिए यह लोग विदेशी नागरिक भगाने की बात कर रहे हैं। अब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय ये भी नहीं बता पाया है कि कितने पाकिस्तान के लोग छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: तेजस्वी यादव पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
हाल में आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो फिर वक्फ कानून संशोधन कानून को उखाड़ के फेंक दिया जाएगा। इसको लेकर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये भारत की संसद का अपमान है। भारत के संविधान का अपमान है। कानून बन गया है और तेजस्वी यादव बोल रहे हैं कि हम इस कानून को कूड़ेदान में डाल देंगे। मुस्लिम तुष्टिकरण की घिनौनी राजनीति को बिहार की जनता समझती है। इसका जवाब जनता 6 और 11 नवंबर को ब्याज़ के साथ देगी।
हम विधानसभा में राज्य के दर्जे पर चर्चा करना चाहते थे- सीएम उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हम विधानसभा में राज्य के दर्जे पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन स्पीकर ने इसे न्यायालय में विचाराधीन मामला बताते हुए रोक दिया।”
सतिंदर सरतार से मिले नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाबी कलाकार सतिंदर सरताज से मुलाकात की।
छठ व्रती अस्सी घाट पर पहुंचने लगे
सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित छठ पर्व के तीसरे दिन अस्त होते सूर्य को शाम का अर्घ्य देने के लिए छठ व्रती अस्सी घाट पर पहुंचने लगे हैं।
बठिंडा की अदालत पहुंचीं कंगना रनौत
भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने ट्वीट के सिलसिले में बठिंडा की अदालत पहुंचीं।
चुनाव आयोग को विपक्ष की चिंताओं का समाधान करना होगा- सुनील यादव
एसआईआर पर आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने कहा, “‘वोट चोरी’ के संबंध में आपको हलफनामे सौंपे गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। चुनाव आयोग को यह साबित करना होगा कि वह बीजेपी के एजेंट के रूप में काम नहीं कर रहा है और विपक्ष की चिंताओं का भी समाधान करना होगा। यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का कर्तव्य है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। यदि कोई व्यक्ति कुछ दस्तावेज़ उपलब्ध कराने में असमर्थ है, तो यह सरकारी अधिकारियों की ज़िम्मेदारी है कि वे आधार या अन्य वैध पहचान पत्र स्वीकार करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी अपना वोट डाल सकें।”
कर्पूरी ठाकुर जी को ‘जन-नायक’ कहा जाता था- जीतन राम मांझी
कांग्रेस के “जन-नायक” ट्वीट पर, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हैं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “‘जन-नायक’ की उपाधि देश के लोगों द्वारा दी गई है, इस पर खुद दावा नहीं किया जा सकता। मुझे बताया गया कि लोग तेजस्वी यादव को ‘जन-नायक’ कहते हैं। फिर, यह ‘जन-नायक’ शब्द का अपमान है। कर्पूरी ठाकुर जी को ‘जन-नायक’ कहा जाता था। तेजस्वी ने राज्य में क्या किया है?”
राम मंदिर का निर्माण काम पूरा- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीट किया, “यह अत्यंत हर्ष की बात है कि हम भगवान राम के सभी भक्तों को सूचित करते हैं कि मंदिर निर्माण से संबंधित सभी कार्य पूरे हो चुके हैं, अर्थात – मुख्य मंदिर, परिधि में स्थित छह मंदिर – भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा और शेषावतार मंदिर भी पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके हैं। उन पर ध्वजदंड और कलश (शिखर) स्थापित कर दिए गए हैं।”
पुष्कर सिंह धामी ने खेली कबड्डी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, तपोवन, देहरादून में आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ में कबड्डी खेली और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
राजनीति में पवित्रता के लिए SIR बहुत जरूरी – जीतन राम मांझी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हम SIR की मांग कर रहे हैं क्योंकि इससे पारदर्शिता आएगी। राजनीति में पवित्रता के लिए SIR बहुत जरूरी है।”
बिहार चुनाव में क्रिकेट का तड़का! तेज प्रताप का वादा- महुआ में बनवाएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कराएंगे भारत-पाकिस्तान मैच
छठ पूजा हमारे लिए विशेष स्थान रखती है- तेजस्वी यादव
छठ पूजा पर महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “छठ पूजा हमारे लिए विशेष स्थान रखती है। आज लोग डूबते सूर्य को और कल उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। मैं छठ के इस पर्व पर बिहार के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। हम छठी मैया से बिहार के लोगों पर कृपा बनाए रखने और राज्य के विकास के लिए प्रार्थना करेंगे।”
SIR जरूरी है- बीजेपी नेता तरुण चुघ
चुनाव आयोग द्वारा SIR के कार्यक्रम की घोषणा पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “घुसपैठिए, फर्जी और मृत वोट स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जहर के समान हैं। विदेशी लोग देश के चुनावों पर नियंत्रण कैसे कर सकते हैं? भारत के अंदर चुनावों में वोट देने का अधिकार केवल भारतीयों का है। लेकिन विपक्षी लोग घुसपैठियों और फर्जी वोटों को बचाने के लिए मार्च निकाल रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इसलिए SIR जरूरी है।”
राहुल गांधी की दुकान खाली हो गई- जेडीयू सांसद संजय झा
जेडी(यू) सांसद संजय झा ने कहा, “क्या बिहार में किसी ने SIR मुद्दे के बारे में सुना है? राहुल गांधी ने इसे मुद्दा बनाने की कोशिश की और इसके नाम पर यात्रा निकाली। हमने उन्हें इस मुद्दे पर लड़ने की चुनौती दी, लेकिन वे भाग खड़े हुए। चुनाव नजदीक आते ही उन्हें पता चल गया कि उन्हें यहां कुछ नहीं मिलेगा। उनकी ‘दुकान’ खाली हो गई है।”
कांग्रेस आलाकमान का फैसला अंतिम होगा- मंत्री मुनियप्पा
कर्नाटक के मंत्री मुनियप्पा ने अगले मुख्यमंत्री के रूप में कुछ नेताओं की अटकलों के बीच कहा, “कांग्रेस आलाकमान का फैसला अंतिम होगा।”
सत्ता परिवर्तन जरूर होगा- अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “बिहार चुनाव के लिए मुझे स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। मैं बिहार जा रहा हूं। बिहार चुनाव देश की राजनीति में इतिहास रचेगा क्योंकि राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है। सरकार चाहेगी कि विपक्ष न जीते और सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास करेगी, चुनाव आयोग को अपने पक्ष में रखने की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन वहां की जनता पूरी तरह तैयार है, सत्ता परिवर्तन जरूर होगा।”
छठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट कर कहा, “लोक आस्था के महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। सूर्य उपासना और प्रकृति आराधना के इस पावन पर्व पर सभी व्रती माताओं-बहनों को नमन। भगवान सूर्यदेव और छठी माई के आशीर्वाद से आप सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य बना रहे।”
नोटिस जारी करने से वकील को अनुचित महत्व मिलेगा- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने एससीबीए की याचिका पर कहा कि अवमानना नोटिस जारी करने से सीजेआई पर जूता फेंकने वाले वकील को अनुचित महत्व मिलेगा।
सुप्रीम कोर्ट राकेश किशोर के खिलाफ अवमानना कार्रवाई शुरू करने का इच्छुक नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह जूता फेंकने वाले वकील के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने के लिए इच्छुक नहीं है, साथ ही सीजेआई ने खुद उसके खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है।
इंडिया मेरिटाइम वीक 2025 का अमित शाह ने किया उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और शांतनु ठाकुर की उपस्थिति में मुंबई में ‘इंडिया मेरिटाइम वीक 2025’ का उद्घाटन किया। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, डिप्टी सीएम अजीत पवार और एकनाथ शिंदे, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
तमिलनाडु में नहर में गिरी बस
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के सिलायथी के पास आज सुबह 31 यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस कथित तौर पर ड्राइवर के कंट्रोल खो देने के कारण नहर में गिर गई।
क्या हम मान लें कि आप देश के संविधान में विश्वास नहीं करते- मलूक नागर
तेजस्वी यादव के ‘वक्फ बिल’ वाले बयान पर आरएलडी नेता मलूक नागर ने कहा, “या तो उन्होंने गहन अध्ययन नहीं किया है या उन्हें जानकारी नहीं है, या फिर वे जनता को गुमराह कर रहे हैं। बिल का 99% हिस्सा गरीब, पिछड़े, आम और दलित मुसलमानों के पक्ष में था और अगर 1% भी गुंजाइश थी, तो सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और इसमें निर्देश दिए। अगर आप कह रहे हैं कि हम इसे (वक्फ बिल) कूड़ेदान में फेंक देंगे, तो आप देश के संघीय ढांचे को नहीं समझते। क्या हम मान लें कि आप देश के संविधान में विश्वास नहीं करते?”
बिहार प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर है- नितिन नवीन
बिहार के मंत्री और बांकीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नितिन नवीन ने कहा, “मुख्यमंत्री ने पिछले 20 वर्षों में बिहार में आए बदलाव के बारे में बात की है। बिहार चारा घोटाले, जातिवाद और परीक्षा में नकल के लिए जाना जाता था। नीतीश कुमार के नेतृत्व में, बिहार के लोग इस बारे में बात करते हैं कि कैसे राज्य बुनियादी ज़रूरतों की पूर्ति सहित प्रगति कर रहा है। नीतीश कुमार ने खुद को एक सच्चे ‘समाजवादी’ के रूप में परिभाषित किया। बिहार प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर है और अन्य राज्यों को टक्कर दे रहा है।”
भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई ने केंद्रीय कानून मंत्रालय से न्यायमूर्ति सूर्यकांत को अगला सीजेआई नियुक्त करने की सिफारिश की है। सीजेआई बीआर गवई 23 नवंबर को रिटायर होंगे।
कांग्रेस के शासन में संविधान 90 बार बदला गया- अजय आलोक
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “उन्होंने कई बार संविधान बदला है। कांग्रेस के शासन में संविधान 90 बार बदला गया। अगर उनका बस चले तो वे संविधान बदलकर इसे इस्लामिक राष्ट्र बना दें। यह राज्य का चुनाव है, इसलिए वे संविधान नहीं बदल सकते। लेकिन अगर वे राष्ट्रीय चुनाव में और यहां तक कि राज्य के चुनाव में भी उतरते हैं, तो वे संविधान भी बदल देंगे। अगला कदम इस देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाना है और उसके बाद, लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।”
एसआईआर को लेकर कई शंकाएं हैं- हर्षवर्धन सपकाल
एसआईआर मुद्दे पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा, “एसआईआर को लेकर कई शंकाएं हैं। राहुल गांधी द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे को देखते हुए चुनाव आयोग को संवैधानिक तरीके से वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए काम करना चाहिए। किसी भी तरह के ड्रामे का सहारा लिए बिना, उन्हें पारदर्शिता और सच्चाई पर आधारित वोटर लिस्ट बनानी चाहिए।”
सम्राट चौधरी ने दी छठ की शुभकामनाएं
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने कहा, “छठ पूजा के अवसर पर मैं बिहार और देश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भगवान सूर्य देव राज्य के लोगों पर कृपा करें।”
खेसारी लाल यादव ने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार इतना नीचे क्यों गिर सकते हैं कि अपने ही लोगों से वीडियो बनवाकर अपनी आईडी पर शेयर करवाते हैं। उनकी मानसिकता क्या होगी? वे जाति का कार्ड खेलकर खेसारी को परेशान करने के लिए अनुचित चीजें शेयर करना चाहते हैं। मैं जातिवादी नहीं हूं, न ही मेरे अंदर कभी जातिवाद आएगा। हर समुदाय के लोग मुझे प्यार करते हैं। मैं छपरा को कैसे बेहतर बनाना चाहता हूं, यही मेरी सोच है। लेकिन लोग चुनाव कहां तक जीतेंगे? वे मेरी पत्नी का वीडियो अपलोड कर रहे हैं, उस पर अनुचित गाने लगा रहे हैं। ऐसा कुछ भी गलत मत करो और जातिवाद मत भड़काओ। पहले धर्म के नाम पर वोट लेना है और फिर जाति को आधार बनाना है। मुझे यह ठीक नहीं लगता।”
