प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 53,400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम ने दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मंगलवार को गांधीनगर भी जाएंगे और 27 मई को गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेंगे। पीएम मोदी शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ भी करेंगे।
NSA अजित डोभाल आज रूस की यात्रा पर जाएंगे। वह सुरक्षा मुद्दों पर एनएसए की 13वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग लेने के लिए मॉस्को जाएंगे। यह सम्मेलन 27 से 29 मई तक आयोजित किया जाएगा। शिखर सम्मेलन के दौरान अजीत डोभाल अपने विभिन्न समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। वहीं, दूसरी ओर देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1000 के पार हो गई है। मुंबई और केरल में कोविड के सबसे एक्टिव केस मौजूद हैं। अब तक कोरोना का JN.1 वेरिएंट मिल रहा था लेकिन शनिवार से कोरोना के दूसरे वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के मरीज मिल रहे हैं।
बंगाल के कोलकाता से पुलिस ने एक बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता को गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि भाजपा की युवा शाखा युवा मोर्चा के एक नेता को STF ने रविवार देर रात शहर के एस्प्लेनेड इलाके में अवैध गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया।
कांग्रेस द्वारा गौरव गोगोई को असम कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "असम के सीएम जो चाहें कहें, लेकिन असम के लोग गौरव गोगोई को अपना नेता देखना चाहते हैं। पिछली बार भी हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें हराने के लिए अपने पूरे संसाधन लगा दिए थे। उन्हें हराने के लिए पूरी परिसीमन प्रक्रिया की गई, लेकिन लोगों ने उन्हें भारी बहुमत से चुना।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ के भुज में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण (DPA) कांडला की 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया।
भारत में नए COVID-19 वेरिएंट दर्ज किए जाने पर ICMR के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने कहा, "हमने दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वेरिएंट का अनुक्रम किया है, वे बहुत गंभीर नहीं हैं। 4 वेरिएंट खोजे गए हैं - LF.7 सीरीज़, XFG सीरीज़, JN.1 सीरीज़ और NB.1.8.1 सीरीज़। हम और अधिक नए वेरिएंट की जांच के लिए अन्य क्षेत्रों से नमूने इकठ्ठा कर रहे हैं। मामले बहुत गंभीर नहीं हैं और लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए। लेकिन केवल सतर्क रहना चाहिए।"
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान द्वारा दायर यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली। अब बृजभूषण शरण सिंह पर से पॉक्सो की धारा हट जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी जवाबी कार्रवाई इतनी जोरदार थी कि उनके एयरबेस अभी भी आईसीयू में हैं। यह हमारे बलों की वीरता और बहादुरी थी कि पाकिस्तान ने सफेद झंडा लहराया। हमने उन्हें पहले ही बता दिया था, हमारा लक्ष्य आपका आतंकी ढांचा था। आपको बस चुप रहना था। अब जब आपने गलती की है, तो आपको इसके परिणामों से निपटना होगा।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 53,400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें बिजली क्षेत्र की परियोजनाओं में खावड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क में उत्पादित अक्षय ऊर्जा की निकासी के लिए ट्रांसमिशन परियोजनाएँ, ट्रांसमिशन नेटवर्क विस्तार और तापी में एक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट इकाई शामिल हैं। इनमें कांडला बंदरगाह और गुजरात सरकार की कई सड़क, जल और सौर परियोजनाएं भी शामिल हैं।
तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है। ऐश्वर्या ने कहा, "सब कुछ सबके सामने जाहिर है। मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं। चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं। मुझे सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है। अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था। उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे। बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है। इन्होंने मेरे लिया क्या किया। हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, अब वो लोग बताए मुझे।"
पलामू जोन के आईजी सुनील भास्कर ने कहा, "मुख्यालय में सभी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लातेहार पुलिस ने कल अच्छा काम किया। मुठभेड़ में 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली सब-जोनल कमांडर मनीष यादव को मार गिराया गया है। उसके साथ 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली जोनल कमांडर कुंदन सिंह खेरवार को भी गिरफ्तार किया गया है। कल हमें सूचना मिली थी। यह खुफिया जानकारी पर आधारित ऑपरेशन था। मैं नक्सलवाद से जुड़े सभी लोगों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करता हूं।"
मुंबई में भारी बारिश को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "बीएमसी, सेना और नौसेना समेत सभी एजेंसियां समन्वय में काम करने के लिए अलर्ट पर हैं। सीएम और आपदा प्रबंधन मंत्री स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि सब कुछ सुचारू रूप से चले।"
बारिश के कारण भूमिगत स्टेशन जलमग्न होने से मुंबई मेट्रो लाइन 3 पर आचार्य अत्रे चौक और वर्ली के बीच परिचालन स्थगित। भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे के मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां जलमग्न हो गईं, जिससे सुबह के व्यस्त समय में विभिन्न ट्रेन की आवाजाही धीमी हो गई। किंग्स सर्किल, मंत्रालय, दादर टीटी ईस्ट, परेल टीटी, कालाचौकी, चिंचपोकली और दादर स्टेशन सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ।
जून 2025 में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कहते हैं, "क्या होगा? सरकार की तरफ से फिर नौटंकी होगी। कांग्रेस पार्टी ने माना था कि आपातकाल एक गलती थी। पुराने मुद्दे उठाने का क्या मतलब है? आज देश में अघोषित आपातकाल है।"
महाराष्ट्र के जल संसाधन और आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, "मुंबई में आज बहुत बारिश हुई है। शहर में यातायात काफी हद तक सामान्य है। हिंदमाता इलाके में जलभराव है। बीएमसी की टीम इलाके में काम कर रही है। लोगों को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि आज दोपहर 2 से 4 बजे के बीच भारी बारिश की उम्मीद है। मुंबई में एनडीआरएफ की एक टीम मौजूद है। हाल ही में सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ बैठक की थी। आज मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।"
पीएम ने कहा कि देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो हम भारत में ही बनाएं, ये आज के समय की मांग है। भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है। देश की जरूरत के सामान का निर्माण हो या फिर दुनिया के अलग-अलग देशों में हमारे देश की बनी हुई चीजों का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है। पीएम मोदी बोले, "आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है। आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं।"
दाहोद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज 26 मई है। 2014 में इसी तारीख को मैंने पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी... सबसे पहले गुजरात के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया, फिर करोड़ों भारतीयों ने मुझे आशीर्वाद दिया..."
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि जलभराव बिंदुओं की निगरानी के लिए तैनात अधिकारी अपना काम ठीक से करें, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि पिछले महीने अधिकारियों को हर जलभराव बिंदु के लिए जिम्मेदार बनाया गया था और हाल ही में हुई बारिश में मिंटो ब्रिज अंडरपास के जलमग्न होने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 139 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों/अतिरिक्त छात्रावासों का उद्घाटन किया। उन्होंने 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट स्कूलों और 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट स्कूलों का शिलान्यास भी किया।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने संयंत्र से निर्मित पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई। यह संयंत्र घरेलू उद्देश्यों और निर्यात के लिए 9000 एचपी के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन करेगा। ये लोकोमोटिव भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे
वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो पर कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा, "पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा। पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है। मैं खुद एक फ़ीमेल हूं तो ये फ़ील कर सकती हूँ कि मोदी जी ने नारी को कितना ऊपर उठा दिया है।"
वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो पर कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा, "पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा. पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है. सोफिया मेरी जुड़वां बहन है. जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो यह न केवल मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करती है. वह अब सिर्फ मेरी बहन नहीं बल्कि देश की बहन भी है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में रोड शो किया, जिस दौरान लोगों ने फूलों की वर्षा की। PM मोदी आज और कल गुजरात में रहेंगे। वह राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
मुंबई और केरल में कोविड के सबसे एक्टिव केस मौजूद हैं। फिलहाल, आंकड़ों के अनुसार, देश में 300 से अधिक केस की पुष्टि हो चुकी है। अब तक कोरोना का JN.1 वेरिएंट मिल रहा था लेकिन शनिवार से कोरोना के दूसरे वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के मरीज मिल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "अगर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है तो फिर मनरेगा क्यों बंद है? तेंदू पत्ता क्यों नहीं खरीदा जा रहा है? रेलवे में भर्तियां क्यों नहीं हो रही हैं? निजीकरण क्यों हो रहा है? जापान बहुत छोटा देश है। भारत की तुलना चीन से की जानी चाहिए। सवाल यह है कि चीन भारत से कितने गुना बड़ा है, यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति क्या है? अगर हम चीन, अमेरिका और भारत की प्रति व्यक्ति आय देखें तो उनमें बहुत बड़ा अंतर है।"
गुयाना के प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर मार्क एंथनी फिलिप्स (सेवानिवृत्त) से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "गुयाना के साथ, यह हमेशा हमारी यात्रा के मुख्य उद्देश्य से आगे बढ़ जाता है क्योंकि हमारे देशों के बीच सहयोग की बहुत बड़ी गुंजाइश है। प्रधानमंत्री की पत्नी हमारे तकनीकी सहयोग कार्यक्रम के तहत अहमदाबाद आई थीं, जिसके तहत गुयाना से हर साल लगभग 100 अधिकारी आते हैं और इन अधिकारियों को परियोजना के आधार पर 3-6 महीने के लिए भारत में प्रशिक्षित किया जाता है। वह उद्यमशीलता और एनजीओ प्रबंधन का अध्ययन करने के लिए आई थीं।"
महाराष्ट्र और मुंबई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। लखनऊ केंद्र ने सोमवार को भी पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम संबंधी येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, सोमवार को यूपी के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बर्बिस के एल्बियन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुयाना के 59वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुआ।
गुजरात के वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल गुजरात में रहेंगे। वे गुजरात में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, रविवार को फिर बारिश का अनुमान लगाया गया है। तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दोहा में मध्य पूर्व वैश्विक मामलों की परिषद के प्रमुख तारिक यूसुफ और परिषद के सदस्यों से मुलाकात की।
वीणा सीकरी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे का सवाल पूरी तरह से एक नाटक था। उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं था