लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है। वांगचुक ने शांति की अपील की और लोगों से हिंसा रोकने का आग्रह किया। लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था।

पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इसके अलावा कांग्रेस ने ‘अति पिछड़ा न्याय संकल्प योजना’ जारी की। इस दौरान राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, VIP प्रमुख मुकेश सहनी और वाम दलों के बड़े नेता मौजूद रहे। राहुल गांधी ने कहा कि हाइड्रोजन बम जल्द आएगा। 

इस बीच, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सीटों के बंटवारे पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एकतरफा फैसला नहीं ले सकता।

अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में एक्टर सोनू सूद से ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को रामपुर जाएंगे और वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात करेंगे।

Live Updates

देश और दुनिया के तमाम बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

15:00 (IST) 23 Sep 2025

अब सीमांचल में हमारा चार दिवसीय दौरा तय – असदुद्दीन ओवैसी

24 सितंबर से ”सीमांचल न्याय यात्रा” के साथ बिहार विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन कहते हैं, “यह कहना गलत है कि चुनाव प्रचार अभी शुरू हो रहा है। चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है और हमारे अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में काम जारी है। अब सीमांचल में हमारा चार दिवसीय दौरा तय है। विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में हम जनता से मिलेंगे और जनसभाएं करेंगे।”

14:58 (IST) 23 Sep 2025

बसपा में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले आजम खान

सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद, सपा नेता आज़म खान ने कहा, “सभी का शुक्रिया। मेरा आशीर्वाद उन सभी को है (जिन्होंने उनका समर्थन किया)। बसपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा, “यह तो वही लोग बता सकते हैं जो अटकलें लगा रहे हैं। मैं जेल में किसी से नहीं मिला। मुझे फोन करने की इजाजत नहीं थी। इसलिए, मैं 5 साल से पूरी तरह से संपर्क से बाहर हूं।”

14:45 (IST) 23 Sep 2025

इंदौर में गिरा तीन मंजिला मकान

इंदौर के रानीपुरा इलाके में तीन मंजिला मकान गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

14:34 (IST) 23 Sep 2025

जनता में चुनाव आयोग के प्रति अविश्वास पैदा हो रहा- शरद पवार

बिहार SIR पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)-एससीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है, “इस व्यवस्था के तहत जो भी किया जा रहा है, वह तथ्यों पर आधारित होना चाहिए। विस्तृत जानकारी जुटाई जानी चाहिए। लेकिन जिस तरह से मनमाने ढंग से मतदाता सूची में नाम जोड़े या हटाए जा रहे हैं, उससे जनता में चुनाव आयोग के प्रति अविश्वास पैदा हो रहा है। आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

14:22 (IST) 23 Sep 2025

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से कुछ सवाल पूछे हैं- शरद पवार

शरद पवार ने कहा, “राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से कुछ सवाल पूछे हैं और उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। विपक्ष के नेता होने के नाते, वह खुद संसद के भीतर एक संस्था हैं। इसलिए, चुनाव आयोग को उनके सवालों का जवाब देना चाहिए। लेकिन आज जो हो रहा है, वह यह है कि चुनाव आयोग की बजाय, मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों सहित भाजपा के नेता आयोग की ओर से जवाब दे रहे हैं। इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि चुनाव आयोग में जो विश्वास पैदा होना चाहिए, उसे कम किया जा रहा है।”

14:10 (IST) 23 Sep 2025

हम कई निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जनता से मिलेंगे- असदुद्दीन ओवैसी

बिहार चुनाव पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह कहना ग़लत है कि चुनाव प्रचार आज से शुरू हो रहा है, जबकि हमारे अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में यह पहले ही शुरू हो चुका है। हम कई निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जनता से मिलेंगे।”

13:55 (IST) 23 Sep 2025

एनडीए के मंत्री बाज़ारों में गए और दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत की- संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जीएसटी सुधारों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “कल जब भाजपा और एनडीए के मंत्री बाज़ारों में गए और दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत की, तो हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। मैं वही प्रतिक्रिया आपके सामने प्रस्तुत करने आया हूँ। कारों की बिक्री में जिस तरह का उछाल आया है, वह अभूतपूर्व है। इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपना 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हुंडई के शोरूम में भी पिछले पाँच सालों में सबसे ज़्यादा बिक्री हुई। पहले ही दिन मारुति ने 25,000 कारों की डिलीवरी की।”

13:30 (IST) 23 Sep 2025

राहुल गांधी को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं- अर्जुन राम मेघवाल

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “राहुल गांधी इस देश में झूठ फैला रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। वह चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं और भ्रामक सबूत पेश करते हैं। वह जीएसटी सुधारों के बारे में बेबुनियाद बयान देते हैं। आप अपने 10 साल के कार्यकाल में जीएसटी नहीं लाए। आपको दुख है कि प्रधानमंत्री मोदी इसे लाए और आप नहीं ला सके। राहुल गांधी को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है, चाहे वह संसद हो, लोकसभा अध्यक्ष हो या चुनाव आयोग हो।”

13:27 (IST) 23 Sep 2025

सपा सरकार आने के बाद आजम खान के झूठे मामले वापस ले लिए जाएंगे- अखिलेश यादव

सपा नेता आजम खान के बसपा में शामिल होने की अटकलों पर सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “आजम खान और समाजवादियों ने लंबे समय से बीजेपी का सामना करने में प्रमुख भूमिका निभाई है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उनके सभी मामले खत्म हो जाएंगे। जिस तरह से सीएम ने उनके और डिप्टी सीएम के साथ-साथ भाजपा नेताओं के खिलाफ मामले वापस लिए, सपा सरकार बनने के बाद, आजम खान के खिलाफ सभी झूठे मामले वापस ले लिए जाएंगे।”

13:26 (IST) 23 Sep 2025

बीजेपी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पा रही- संजय राउत

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत कहते हैं, “आप CJI, उपराष्ट्रपति और चुनाव आयुक्त में से किसी को भी बदल सकते हैं, लेकिन आप अपनी ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पा रहे हैं? कोई नहीं जानता कि पूरा मामला क्या है?”

12:45 (IST) 23 Sep 2025

स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का अमित शाह ने किया उद्घाटन

स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “इन दो दिनों में सात मंचों पर विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। उभरते स्टार्टअप निवेशकों से जुड़ेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी के ‘माइंड टू मार्केट’ मंत्र के लिए एक सशक्त मंच साबित होगा।”

12:39 (IST) 23 Sep 2025

युवराज सिंह ईडी के सामने पेश हुए

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए।

12:30 (IST) 23 Sep 2025

सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खान

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को उनके खिलाफ सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया।

12:18 (IST) 23 Sep 2025

सरकार ने आजम खान को झूठे मामलों में फंसाया था- शिवपाल यादव

सपा नेता आजम खान की आज सीतापुर जेल से रिहाई पर पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “सरकार ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाया था। लेकिन अदालत ने उन्हें राहत दे दी। इसलिए, हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं। सपा उन्हें पूरी मदद दे रही है।” उनके बसपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा, “ये सभी खबरें झूठी हैं। सपा उन्हें पूरी मदद दे रही है।”

11:47 (IST) 23 Sep 2025

गोवा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने गणेश गांवकर को नामित किया

गोवा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए 25 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपने विधायक गणेश गांवकर को नामित किया।

11:41 (IST) 23 Sep 2025

केवल हिंदू धर्म के अनुयायियों को ही गरबा में जाना चाहिए- मध्य प्रदेश के मंत्री

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग कहते हैं, “गरबा विशुद्ध रूप से हिंदू परंपराओं और सनातन धर्म का एक धार्मिक अनुष्ठान है। केवल हिंदू धर्म के अनुयायियों को ही गरबा में जाना चाहिए। केवल हिंदुओं को ही गरबा में जाना चाहिए। यह कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं है। यह देवी माँ की पूजा है। इसलिए, यह आवश्यक है कि वहां जाने वाले लोग अपनी पहचान बताएं। जो लोग हिंदू धर्म को नहीं मानते, वे वहां क्यों जाते हैं? यह कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं है।”

11:27 (IST) 23 Sep 2025

अगर आप चाहें तो मैं गड्ढे दिखा दूंगा- डीके शिवकुमार

“गड्ढे हर जगह हैं, दिल्ली में पीएम के घर के बाहर भी” पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “हां, आप देख सकते हैं कि हर जगह गड्ढे हैं…मीडिया आपको नहीं दिखा रहा है। अगर आप चाहें तो मैं गड्ढे दिखा दूंगा।”

11:19 (IST) 23 Sep 2025

आजम खान को गलत तरीके से निशाना बनाया गया- सपा सांसद रुचि वीरा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज जेल से बाहर आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने कहा, “आजम साहब को गलत तरीके से निशाना बनाया गया। आज उनके सभी समर्थक उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम इस दिन को न्याय की जीत के रूप में मनाएंगे।”

11:13 (IST) 23 Sep 2025

टोंक-सवाई माधोपुर रोड पर पलटी बस

टोंक में टोंक-सवाई माधोपुर रोड पर तारण गांव के पास बस पलट गई।

10:58 (IST) 23 Sep 2025

दिल्ली में लाउडस्पीकर की समय सीमा बढ़ाए जाने पर क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली में लाउडस्पीकरों की समय सीमा बढ़ाए जाने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “मैंने हमेशा देखा है कि हमारे हिंदू त्योहारों में दिक्कतें आती हैं, क्योंकि रामलीला या दुर्गा पूजा कभी भी रात 10 बजे खत्म नहीं हो सकती। जब गुजरात में पूरी रात डांडिया चल सकता है, जब दूसरे राज्यों में पूरी रात कार्यक्रम हो सकते हैं, तो दिल्ली के लोगों के लिए ऐसा क्यों नहीं हो सकता? इसलिए इस बार हमने सभी रामलीलाओं, दुर्गा पूजा और सांस्कृतिक-धार्मिक उत्सवों को रात 12 बजे तक जारी रखने की अनुमति दी है।”

10:51 (IST) 23 Sep 2025

हमारी विरासत का अपमान कर रही कांग्रेस

बिहार में सीडब्ल्यूसी की बैठक पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “बिहार के पूज्य पूर्वजों द्वारा निर्मित सदाकत आश्रम में सीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित करके वे हमारी विरासत का अपमान कर रहे हैं।”

10:41 (IST) 23 Sep 2025

हम इसे दूसरा स्वतंत्रता संग्राम कह सकते हैं- उदित राज

बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “राहुल गांधी के नेतृत्व में दूसरे स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी जाएगी। वोटर अधिकार यात्रा वोट चोरी के खिलाफ शुरू की गई है क्योंकि चुनाव जीतने के लिए हेराफेरी करना लोकतंत्र के अर्थ को नष्ट करने के समान है। लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए, अगर बिहार से एक नई शुरुआत की जाती है, तो हम इसे दूसरा स्वतंत्रता संग्राम कह सकते हैं।”

10:32 (IST) 23 Sep 2025

बिहार के लोग खुश हैं कि अब हर चीज सस्ती हो गई- शाहनवाज हुसैन

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “अब चीजें सस्ती होंगी। बिहार के लोग खुश हैं कि अब हर चीज सस्ती हो गई है। नवरात्रि पर पीएम मोदी का यह एक बड़ा तोहफा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के बयान घटिया हैं।”

10:27 (IST) 23 Sep 2025

कांग्रेस के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं- योगेंद्र चंदोलिया

बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “कांग्रेस के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 30% कर लगता था। एक तरफ वे कहते हैं कि वे जीएसटी लागू करने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने कई स्लैब हटा दिए हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि अर्थव्यवस्था कमजोर हो जाएगी। पहले 2.5 लाख रुपये पर आयकर रिटर्न दाखिल होता था, और आज 12 लाख रुपये की आय पर कोई रिटर्न नहीं है।”

10:11 (IST) 23 Sep 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान मे लिया हिस्सा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रिंग रोड पर स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए दीवारों पर लगे पोस्टर हटाती हुईं।

09:56 (IST) 23 Sep 2025

पहली बार कांग्रेस को बिहार की याद आई- मलूक नागर

बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पर रालोद नेता मलूक नागर ने कहा, “1940 के दशक के बाद पहली बार कांग्रेस को बिहार की याद आई है। यहां पिछली कार्यसमिति बैठक आजादी से पहले हुई थी। इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं वे अति-आत्मविश्वास में हैं और उन्हें लगता है कि वे बिहार में सरकार बनाने लायक सीटें जीत लेंगे।”

09:34 (IST) 23 Sep 2025

कुट्टु का आटा खाने के बाद लोगों ने की बैचेनी की शिकायत

23 सितंबर को सुबह 6.10 बजे जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी की शिकायत कर रहे हैं। बीजेआरएम अस्पताल में पूछताछ करने पर चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. विशेष यादव ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से लगभग 150-200 लोग उल्टी की शिकायत लेकर आपातकालीन वार्ड में आए थे।

09:21 (IST) 23 Sep 2025

कनाडा फिलिस्तीन को मान्यता देता है- मार्क कार्नी

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में कहा, “कनाडा फिलिस्तीन को मान्यता देता है और हम फिलिस्तीन और इजरायल, दोनों के लिए शांतिपूर्ण भविष्य के निर्माण में अपनी पूर्ण भागीदारी की पेशकश करते हैं।”

09:17 (IST) 23 Sep 2025

एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरी

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो भाइयों समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

09:02 (IST) 23 Sep 2025

8 साल तक गलत जीएसटी लगाकर देश को लूटा गया- भूपेश बघेल

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “8 साल तक गलत जीएसटी लगाकर देश को लूटा गया। कारोबार खत्म कर दिए गए और आम लोगों की आय सीमित कर दी गई। ये लोग पहले भी यही कहते रहे थे कि इससे (जीएसटी) महंगाई पर काबू पा लिया जाएगा। आज 8 साल बाद भी ये लोग वही भाषा दोहरा रहे हैं।”