आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात में विभिन्न विकास और उद्घाटन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे शिक्षा विभाग के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। वह एएमसी की ट्रंकलाइन परियोजना की समीक्षा करेंगे और शहर के सीवेज व जल संबंधी मुद्दों की भी समीक्षा करेंगे। वहीं, दोपहर में वह कलोल नगर पालिका क्षेत्र में ज्योतेश्वर झील का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, भारत माता टाउन हॉल में कलोल के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा। इसमें स्थानीय लोग और अधिकारी मौजूद रहेंगे।

आजम खान जेल से रिहा होंगे: सीतापुर जेल में लगभग दो साल तक बंद रहने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के मंगलवार को रिहा होंगे। सोमवार को जेल अधिकारियों को रामपुर की अदालत से उनके खिलाफ लंबित आखिरी मामले में रिहाई का आदेश मिल गया। सीतापुर जेल सुपरिटेंडेंट सुरेश कुमार सिंह ने कहा, “हमें अब सभी संबंधित मामलों में आजम खान की रिहाई के आदेश मिल गए हैं।” पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें

Live Updates

देश और दुनिया की तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

10:32 (IST) 23 Sep 2025

बिहार के लोग खुश हैं कि अब हर चीज सस्ती हो गई- शाहनवाज हुसैन

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "अब चीजें सस्ती होंगी। बिहार के लोग खुश हैं कि अब हर चीज सस्ती हो गई है। नवरात्रि पर पीएम मोदी का यह एक बड़ा तोहफा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के बयान घटिया हैं।"

10:27 (IST) 23 Sep 2025

कांग्रेस के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं- योगेंद्र चंदोलिया

बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "कांग्रेस के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 30% कर लगता था। एक तरफ वे कहते हैं कि वे जीएसटी लागू करने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने कई स्लैब हटा दिए हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि अर्थव्यवस्था कमजोर हो जाएगी। पहले 2.5 लाख रुपये पर आयकर रिटर्न दाखिल होता था, और आज 12 लाख रुपये की आय पर कोई रिटर्न नहीं है।"

10:11 (IST) 23 Sep 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान मे लिया हिस्सा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रिंग रोड पर स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए दीवारों पर लगे पोस्टर हटाती हुईं।

https://twitter.com/PTI_News/status/1970330011791138874

09:56 (IST) 23 Sep 2025

पहली बार कांग्रेस को बिहार की याद आई- मलूक नागर

बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पर रालोद नेता मलूक नागर ने कहा, "1940 के दशक के बाद पहली बार कांग्रेस को बिहार की याद आई है। यहां पिछली कार्यसमिति बैठक आजादी से पहले हुई थी। इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं वे अति-आत्मविश्वास में हैं और उन्हें लगता है कि वे बिहार में सरकार बनाने लायक सीटें जीत लेंगे।"

09:34 (IST) 23 Sep 2025

कुट्टु का आटा खाने के बाद लोगों ने की बैचेनी की शिकायत

23 सितंबर को सुबह 6.10 बजे जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी की शिकायत कर रहे हैं। बीजेआरएम अस्पताल में पूछताछ करने पर चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. विशेष यादव ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से लगभग 150-200 लोग उल्टी की शिकायत लेकर आपातकालीन वार्ड में आए थे।

09:21 (IST) 23 Sep 2025

कनाडा फिलिस्तीन को मान्यता देता है- मार्क कार्नी

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में कहा, "कनाडा फिलिस्तीन को मान्यता देता है और हम फिलिस्तीन और इजरायल, दोनों के लिए शांतिपूर्ण भविष्य के निर्माण में अपनी पूर्ण भागीदारी की पेशकश करते हैं।"

09:17 (IST) 23 Sep 2025

एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरी

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो भाइयों समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

09:02 (IST) 23 Sep 2025

8 साल तक गलत जीएसटी लगाकर देश को लूटा गया- भूपेश बघेल

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "8 साल तक गलत जीएसटी लगाकर देश को लूटा गया। कारोबार खत्म कर दिए गए और आम लोगों की आय सीमित कर दी गई। ये लोग पहले भी यही कहते रहे थे कि इससे (जीएसटी) महंगाई पर काबू पा लिया जाएगा। आज 8 साल बाद भी ये लोग वही भाषा दोहरा रहे हैं।"

08:55 (IST) 23 Sep 2025

आशीष सूद राजधानी कॉलेज में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद राजधानी कॉलेज में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के सेवा पखवाड़ा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में, हम स्वच्छता के माध्यम से दिल्ली को बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप सेवा पखवाड़ा मनाने का संकल्प लेते हैं ताकि दिल्ली के लोगों को एक स्वच्छ और उज्जवल राजधानी प्रदान की जा सके।"

08:42 (IST) 23 Sep 2025

कूड़ा-कचरा फैलाना बंद करना चाहिए- सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। वह कहती हैं, "स्वच्छता अभियान एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सतत प्रतिबद्धता है। हमें अपने देश पर गर्व होना चाहिए और कूड़ा-कचरा फैलाना बंद करना चाहिए, क्योंकि ये गतिविधियाँ, गंदगी फैलाने के साथ-साथ, हमारे शहर की सुंदरता को धूमिल कर रही हैं। स्वच्छ दिल्ली के अपने लक्ष्य में हम गंदगी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

08:42 (IST) 23 Sep 2025

हमने दीवारों से पोस्टर काफी हद तक हटा दिए हैं- दिल्ली के मंत्री रविंदर इंद्राज

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने शालीमार बाग में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे स्वच्छ दिल्ली बनाकर एक विकसित दिल्ली बनाने में हमारा साथ दें। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में, स्वच्छता अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया है कि यह हमारी दिल्ली है, यहां के लोगों की धड़कन है। हमने दीवारों से पोस्टर काफी हद तक हटा दिए हैं।"

08:41 (IST) 23 Sep 2025

रामधारी सिंह 'दिनकर' की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि- सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "वह प्रदीप जो दीख रहा है झिलमिल, दूर नहीं है, थककर बैठ गये क्या भाई! मंजिल दूर नहीं है। महान साहित्यकार, संस्कृति के सजग प्रहरी और राष्ट्र की आत्मा के प्रखर उद्घोषक, ‘पद्म भूषण’ 'राष्ट्रकवि' रामधारी सिंह 'दिनकर' की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनकी कालजयी रचनाओं में क्रांति का स्वर, किसान की पीड़ा और रणभूमि का शौर्य गूंजता है। 'दिनकर' जी की अमर रचनाएं हर पीढ़ी को देशभक्ति, साहस और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेंगी।"