बिहार चुनाव के लिए कमर कस चुके महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में पत्रकार वार्ता कर के राजद के उपाध्यक्ष तेजस्वी यादव को गठबंधन का मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया। राजद और कांग्रेस के बीच सीएम फेस को लेकर काफी दिनों से गतिरोध बताया जा रहा था। महागठबंधन के दलों के बीच सीट समझौता सुचारू रूप से न हो पाने के कारण कम से कम 11 सीटों पर महागठबंधन के दो या अधिक दलों ने उम्मीदवार उतार दिये थे। बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने की आज (23 अक्टूबर) आखिरी तिथि है।
पटना में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “आज इस समय का मैं साढ़े तीन साल से इंतजार कर रहा था। भाजपा में जिस तरह से हमारे विधायकों को तोड़ा, गरीब मल्लाह को रोड पर ला दिया। हमने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं। महागठबंधन मजबूत है। हम सरकार बनाएंगे।”
देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
विष्णु देव साय पर भूपेश बघेल ने बोला हमला
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि जब बीजेपी नेता रमन सिंह मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने दावा किया था कि वे छह महीने में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। वे तब से यही दावा कर रहे हैं। मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनकी नीतियों के बारे में पूछना चाहता हूं। छत्तीसगढ़ के नक्सली तेलंगाना, महाराष्ट्र या आंध्र प्रदेश में आत्मसमर्पण करते हैं। वे यहां आत्मसमर्पण क्यों नहीं करते? अगर आपकी नीतियां इतनी अच्छी हैं, तो वे दूसरे राज्यों में आत्मसमर्पण क्यों करते हैं।
कांग्रेस नहीं चाहती कि राजद उससे आगे बढ़े- दिलीप जायसवाल
महागठबंधन पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “जब तेजस्वी यादव राहुल गांधी से मिलने दिल्ली गए और राहुल गांधी ने उनके साथ जो व्यवहार किया, उससे राजद और कांग्रेस की दोस्ती कभी नहीं हो सकती। कांग्रेस नहीं चाहती कि राजद उससे आगे बढ़े।”
चुनाव आयोग केंद्र सरकार के अधीन एक विभाग बन गया है- भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “भारत का चुनाव आयोग राष्ट्रव्यापी एसआईआर तैयारियों पर सम्मेलन चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। उन्हें एसआईआर तैयारियों के संबंध में सभी राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक बुलानी चाहिए थी। चुनाव आयोग केंद्र सरकार के अधीन एक विभाग बन गया है।”
नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ- कृष्णनंदन पासवान
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाए जाने पर राज्य के मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा, “राजद और महागठबंधन के अन्य नेताओं के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। हमारे मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और बिहार की जनता की भलाई के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”
दिल्ली की हवा बेहद खराब
दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हवा में धूल की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए GRAP-2 लागू कर दिया है।
पटना में लगे तेजस्वी यादव के पोस्टर
पटना में आज होने वाली महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली जगह पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तस्वीरों वाले बोर्ड और पोस्टर लगाए गए।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उदित राज ने बोला चिराग पर बड़ा हमला
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि अगर रामविलास पासवान ज़िंदा होते, तो एनडीए के साथ नहीं होते। वो हमेशा आरक्षण की बात करते थे। उनमें (केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान) अपने पिता जैसे गुण नहीं हैं। अगर वो शेर होने का दावा करते हैं, तो उन्हें शेर की तरह अपने समुदाय के मुद्दे उठाने चाहिए थे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप
जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव पर भाजपा विधायक पायल शंकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और बीआरएस पार्टी ने जुबली हिल्स के विकास के लिए कुछ नहीं किया… जुबली हिल्स में विकास मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए लाभों के कारण हुआ… लोग भाजपा को वोट देंगे और हम चुनाव जीतेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: एनडीए की होगी निर्णायक जीत – रविशकर प्रसाद
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद लगातार बिहार चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं। अब मीडिया से बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जैसा कि मैंने पहले कहा, हर दिन परिवर्तन हो रहे हैं और बिहार में एनडीए की निर्णायक जीत होगी। रविशं
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने घर पर की अरदास
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उनके परिवार ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़ा साहिब को पंथ को सौंपने से पहले अपने आवास पर अरदास की। पवित्र जोड़ा साहिब शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा मोतीबाग साहिब में दर्शन के लिए उपलब्ध रहेगा, जिससे संगत आशीर्वाद प्राप्त कर सकेगी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वोट चोरी के मुद्दे पर संजय सिंह ने उठाए सवाल
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि चुनाव से पहले ही चुनाव खत्म हो गए हैं। 80 लाख वोट रद्द हुए हैं और पांच लाख वोटों की नकल की गई है। अब तक कुल 315 घुसपैठियों की पहचान की गई है… इसलिए मुझे नहीं पता कि वोट चोरी का मुद्दा बीच में क्यों छोड़ दिया गया। वोट चोरी एक बड़ा मुद्दा है और जब नतीजे आएंगे, तो आप इसका असर देखेंगे। मुझे लगता है कि यह एक बड़ा मुद्दा है और यह इस बात का भी उदाहरण है कि चुनावी घोटाले कैसे किए जाते हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कल से शुरू होगा जम्मू कश्मीर विधानसभा का सत्र
जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का विशेष सत्र 23 अक्तूबर को शुरू होगा। इसके काफी हंगामेदार होने की संभावना भी है। बीजेपी समेत सभी विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों पर सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।
एनडीए 225 सीटें जीतेगा- प्रमोद कुमार
भाजपा नेता और बिहार के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा, “एनडीए 225 सीटें (बिहार विधानसभा चुनाव में 243 में से) जीतेगा।”
बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह दबाव डाल रहे थे- आरजेडी नेता श्वेता सुमन
मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी रद्द होने का दावा करते हुए, राजद नेता श्वेता सुमन ने कहा, “दिल्ली से लगातार आरओ और सीओ पर दबाव बनाया जा रहा था। उन्हें यह निर्णय लेने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि वे असहाय हैं। बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह दबाव डाल रहे थे। और कौन दबाव डाल रहा होगा। मैं निश्चित रूप से अदालत जाऊंगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार संगीता ने अधिसूचना की तारीख के बाद अपना जाति प्रमाण पत्र जमा किया, लेकिन उन्होंने इसे 13 अक्टूबर को जमा किया। लेकिन चूंकि वह भाजपा से हैं, इसलिए कुछ नहीं किया जाएगा।”
नगर निगम चुनाव अकेले लड़ने को लेकर क्या बोले कांग्रेस सांसद
कांग्रेस नेता भाई जगताप के इस बयान पर कि कांग्रेस को मुंबई नगर निगम चुनाव अकेले लड़ना चाहिए, कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा, “उन्होंने अपनी राय व्यक्त की। हम जो भी निर्णय लेंगे वह हमारे शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और शामिल हैं। पार्टी जो भी निर्णय लेगी वह हम सभी पर लागू होगा।”
नीतीश जी ने सुनिश्चित किया है कि राज्य के हर घर तक बिजली पहुंचे- सम्राट चौधरी
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी कहते हैं, “आज पटना से गया जी जाने में 1.5 घंटे लगते हैं। मोदी जी द्वारा मुकामा ब्रिज को 6 लेन का पुल बनाने के बाद, अब पटना से बेगूसराय जिले और इसी तरह अन्य गंतव्यों तक जाने में केवल 1.15 घंटे लगते हैं। जब लालू जी बिहार में सत्ता में थे, तब गुंडे थे। पहले बिहार में 4000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें थीं और आज यह बढ़कर 1.5 लाख किलोमीटर हो गई हैं। नीतीश जी ने सुनिश्चित किया है कि राज्य के हर घर तक बिजली पहुंचे।”
सुधांशु त्रिवेदी ने महागठबंधन पर बोला हमला
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि लड़ाई दोस्ताना होगी या नुकसानदेह।”
हमारी मांग लद्दाख में लोकतंत्र की रही है- सज्जाद हुसैन कारगिली
गृह मंत्रालय के साथ बैठक पर कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के सदस्य सज्जाद हुसैन कारगिली ने कहा, “पिछले छह सालों से हमारी मांग लद्दाख में लोकतंत्र की रही है। इसका एक बेहतरीन समाधान लद्दाख को राज्य का दर्जा देना है। यह मुद्दा एक या दो बैठकों में नहीं सुलझ सकता। इसके लिए एक प्रक्रिया की जरूरत होगी, और यह प्रक्रिया जारी है। हमने लद्दाख में आरक्षण नीति के कार्यान्वयन पर चर्चा की। हमने 24 सितंबर की घटना में हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई पर भी बात की, जिसमें सोनम वांगचुक भी शामिल हैं। हमने उस घटना में मारे गए या घायल हुए लोगों के लिए मुआवजा भी मांगा है।”
महागठबंधन की घोषणाओं का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ने वाला- ताराकिशोर प्रसाद
राजद नेता तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “बिहार के लोगों ने यह सुनिश्चित करने का फैसला किया है कि राजद और महागठबंधन, जिसे हम ‘ठगबंधन’ भी कहते हैं, सत्ता में नहीं आने पाए। उनकी घोषणाओं का बिहार के लोगों या चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।”
राज ठाकरे कभी भी महा विकास अघाड़ी में नहीं थे- भाई जगताप
मुंबई नगर निगम चुनाव अकेले लड़ने के कांग्रेस के फैसले पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा, “सभी स्थानीय निकायों में, यह स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय है और हमने इस पर विचार करने के बाद निर्णय लिया। अगर भाजपा, नरेंद्र मोदी, या देवेंद्र फडणवीस राजनीतिक रूप से किसी से डरते हैं, तो वह केवल कांग्रेस है। आला कमान जो भी निर्णय लेता है वह हमें स्वीकार्य है। राज ठाकरे कभी भी महा विकास अघाड़ी में नहीं थे, इसलिए मैं यहां उनका उल्लेख क्यों करूं?”
हम एनडीए के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ने जा रहे हैं- अशोक गहलोत
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा, “लालू जी और तेजस्वी यादव से हमारी अच्छी बातचीत हुई। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस है और सब कुछ साफ हो जाएगा। हम एनडीए के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। बिहार में 243 सीटें हैं और कभी-कभी 5-7 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला भी हो सकता है। हम साथ मिलकर प्रचार करेंगे और चुनाव जीतेंगे।”
महागठबंधन में अंदरूनी कलह चल रही है- बीजेपी नेता अजय आलोक
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, “सबसे भ्रष्ट व्यक्ति, जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर है, कह रहा है कि भ्रष्टाचार हुआ है। महागठबंधन में अंदरूनी कलह चल रही है, जूते उड़ रहे हैं और अब उनकी (तेजस्वी यादव की) नींद टूट गई है कि वे बिहार को बदलना चाहते हैं। लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन में, बिहार ने जीविका का ‘ज’ भी नहीं सुना था और आज उन्हें (तेजस्वी यादव को) जीविका याद आ रही है। राजद की जीविका लूट, हत्या, अवैध शराब और बालू का कारोबार है और यह सच है कि बदलाव होगा। इस बार उन्हें (राजद) पिछली बार मिली 21 सीटें भी नहीं मिलेंगी।”
आज हम हबले पाड़ा में दिवाली मनाने के लिए इकट्ठा हुए- बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक अमीत साटम कहते हैं, “आज हम हबले पाड़ा में दिवाली मनाने और आदिवासी नागरिकों के साथ भोजन करने के लिए एकत्रित हुए हैं। स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर मुंबई के निर्माण के लिए सभी वर्गों के नागरिकों से मिलना अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
प्रशांत किशोर का फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं का विश्वास तोड़ देगा- चिराग पासवान
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के चुनाव न लड़ने पर लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “अगर आप आगे आकर नेतृत्व नहीं कर सकते, तो पार्टी आप पर विश्वास कैसे करेगी? प्रशांत जी का फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं का विश्वास तोड़ देगा। अगर नेता में आगे आकर नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है, तो उनके कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम क्यों करेंगे और लोग उन पर विश्वास क्यों दिखाएंगे।”
केदारनाथ में उमड़ी भीड़
केदारनाथ धाम में बुधवार को मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
आप और बीजेपी दोनों आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रहे- संदीप दीक्षित
दिल्ली वायु प्रदूषण विवाद पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “सच्चाई क्या है, दिल्ली सरकार बेहतर जानती है। पंजाब में भी AAP ने पराली जलाने से रोकने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया, दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं। प्रदूषण एक ऐसा ज्वलंत मुद्दा है जिसके समाधान के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है या तो उन्हें पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना चाहिए या प्रदूषण को कम करने के लिए तकनीकों पर काम करना चाहिए।”
छठ घाटों को लेकर क्या बोलीं सीएम रेखा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “यमुना नदी के किनारे 17 जगहों पर सरकार द्वारा आदर्श छठ घाटों का निर्माण किया जा रहा है। दिल्ली भर में अनुष्ठान करने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त 1000 और जगह बनाई जाएंगी।”
दिवाली का प्रदूषण पिछली सरकारों के कार्यकाल के मुकाबले कम- रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दिवाली का प्रदूषण पिछली सरकारों के कार्यकाल के मुकाबले कम है।”
बीजेपी और आप दोनों ही निकम्मी- उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को लेकर पंजाब AAP की आलोचना करते हुए कहा, “यह कैसे संभव है कि एक ही दिन में प्रदूषण अचानक बढ़ गया? भाजपा और आम आदमी पार्टी, दोनों ही निकम्मी हैं और सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलती हैं। सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही जनता के कल्याण के लिए समर्पित है।”
लोगों को रोजगार मिलना चाहिए- तेजस्वी यादव
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ” बिना अध्ययन के, बिना वैज्ञानिक शोध के, बिना विशेषज्ञों से सलाह लिए हम कोई घोषणा नहीं करते। आर्थिक न्याय होना चाहिए। लोगों को रोजगार मिलना चाहिए। हमें बेरोजगारी मिटानी है।”
