आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब चुनाव प्रचार का समय आ गया है। इस बार बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। बिहार की जनता मौजूदा डबल इंजन वाली सरकार से त्रस्त है। इस डबल इंजन वाली सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़े हैं। लोग बेरोजगारी और पलायन से तंग आ चुके हैं। मौजूदा सरकार ने हमारी पहले की घोषणाओं की ही नकल की है।” तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “आप सभी जानते हैं कि इस सरकार में जीविका दीदियों के साथ अन्याय हुआ। हमने फैसला किया है कि सभी जीविका सीएम (कम्युनिटी मोबिलाइजर्स) दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। हम उनका वेतन भी बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति माह करेंगे। यह कोई साधारण घोषणा नहीं है। यह जीविका दीदियों की मांग रही है।”
गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मिलेंगे लद्दाख के नेता: लद्दाख के नेता बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा के बाद यह प्रमुख मुद्दों पर पहली औपचारिक बातचीत होगी। पिछले हफ्ते लेह एपेक्स बॉडी के सदस्यों ने घोषणा की कि गृह मंत्रालय ने उन्हें 22 अक्टूबर को होने वाली नई चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। लद्दाख के लिए हाई-पावर्ड कमेटी की अध्यक्षता गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कर रहे हैं। एलएबी और केडीए दोनों के प्रतिनिधि बुधवार को गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में शामिल होंगे। एलएबी के सह-अध्यक्ष चेरिंग दोरजय ने रविवार को लेह में कहा, “एलएबी और केडीए, लद्दाख के सांसद और हमारे वकील के साथ, इसमें भाग लेंगे।” दोरजे ने कहा कि समूहों ने मंत्रालय को बताया कि उनकी प्रमुख मांगें राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची का दर्जा अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा, “हमने कहा था कि इन दोनों मुद्दों पर बातचीत होगी और हमें उम्मीद है कि सरकार इस बार खुले मन से और अच्छे माहौल में ईमानदारी से बातचीत करेगी।” उन्होंने आगे कहा, “हमें उम्मीद है कि बातचीत फलदायी होगी। हमें अच्छे नतीजों की उम्मीद है।”
देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
लोकपाल ने कौन-सी जांच शुरू की है- जयराम रमेश
भारत के लोकपाल द्वारा सात BMW 330 Li (लॉन्ग व्हील बेस) वाहनों की खरीद के लिए जारी किए गए टेंडर पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "लोकपाल अब लोकपाल नहीं रहा। यह 'शोकपाल' और 'शॉकपाल' है। अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' और आरएसएस ने 2012 और 2013 में लोकपाल के महत्व पर ज़ोर देते हुए खूब प्रचार किया था। अब लोकपाल के कार्यों पर ही नजर डालिए। लोकपाल ने कौन-सी जांच शुरू की है। उन्होंने किन लोगों को गिरफ्तार किया है।"
मैं कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़ा हूं- पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "एनडीए नीतीश कुमार को उचित सम्मान नहीं दे रहा है। लोग इस बिहार चुनाव को पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी के रूप में देख रहे हैं और इससे इंडिया गठबंधन को फायदा होगा। मैं कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़ा हूं।"
बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है- तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब चुनाव प्रचार का समय आ गया है। इस बार बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। बिहार की जनता मौजूदा डबल इंजन वाली सरकार से त्रस्त है। इस डबल इंजन वाली सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़े हैं। लोग बेरोजगारी और पलायन से तंग आ चुके हैं। मौजूदा सरकार ने हमारी पहले की घोषणाओं की ही नकल की है।"
लट्ठ-बंधन' असल में एनडीए में हो रहा है- उदित राज
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के महागठबंधन पर महा-लट्ठ-बंधन तंज पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "'लट्ठ-बंधन' असल में एनडीए में हो रहा है। भाजपा ने लोजपा की नौ सीटें छीन लीं। तो, असल में 'लट्ठ-बंधन' कहां हो रहा है? जिस तरह से भाजपा ने जेडी(यू) के साथ धोखा किया है।"
बिहार में INDIA गठबंधन बने- पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "हम चाहते हैं कि बिहार में INDIA गठबंधन बने। मेरा मानना है कि हमें हर हाल में राहुल गांधी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ना होगा। इस चुनाव में एक तरफ राहुल गांधी हैं और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी। इस चुनाव में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं हैं।"
कोई भी उथल-पुथल सुलझ जाएगी- कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा
कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा, "मेरा मानना है कि चूंकि यह गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस है, इसलिए कोई भी उथल-पुथल सुलझ जाएगी। JMM प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होगा, लेकिन हमें उम्मीद है कि JMM के मुख्यमंत्री महागठबंधन के पक्ष में प्रचार करने बिहार जरूर जाएंगे। कांग्रेस ने हमेशा गठबंधन के लिए त्याग किया है। इसलिए अगर कोई हम पर गठबंधन का समर्थन न करने का आरोप लगाता है, तो यह गलत है।"
सीएम योगी ने सुनी लोगों की शिकायतें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की शिकायतें सुनीं।
हमें अपने धर्म का सम्मान करना चाहिए- सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "कोई समस्या नहीं हुई। मैं आपको इसकी वजह बताता हूं। ये फैसला बिल्कुल सही था। पहले लोग जिद के तौर पर पटाखे फोड़ते थे। पिछले साल AQI 360 था और दिवाली से पहले ये 328 था। ये गलत है कि हम इसे किसी एक धर्म पर थोप दें और बाकी सबको इजाजत हो। इससे गलत संदेश जाता है और लोग जिद में आकर गलत काम कर बैठते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अच्छा रास्ता निकाला है। मैंने पहले भी कहा था कि हमें चिंता करनी चाहिए और पटाखे 8 से 10 बजे के बीच ही फोड़ने चाहिए। हमें अपने धर्म का सम्मान करना चाहिए और पर्यावरण का भी ध्यान रखना चाहिए।"
मणिपुर अमित शाह का आभारी है- एन बीरेन सिंह
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बुधवार को कहा कि राज्य समुदायों के बीच शांति और एकता को बढ़ावा देने में उनके निरंतर समर्थन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी है।
हमारे साथ गलत व्यवहार किया गया- JMM नेता मनोज पांडे
JMM नेता मनोज पांडे ने कहा, "चूंकि हम चुनाव से बाहर हो गए हैं, इसलिए शायद हम बिहार में गठबंधन में भी नहीं हैं। हमें इसके लायक नहीं समझा गया। कहीं न कहीं हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है और हेमंत सोरेन ने बड़ा दिल दिखाया है। हमारे साथ गलत व्यवहार किया गया है। RJD और कांग्रेस ने जो मानसिकता दिखाई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर कोई अहंकार में यह सोच ले कि वह अकेले काफी है, तो फिर गठबंधन का क्या मतलब है?"
पीएम मोदी ने ट्रंप को बोला धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट कर कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। रोशनी के इस त्योहार पर, हमारे दो महान लोकतंत्र दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहें और सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें।"
जंगल राज 2.0 वापस न आने दें- दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "महागठबंधन ने जिस तरह सीटों का बंटवारा किया है और उम्मीदवारों का चयन किया है, बिहार की जनता और मतदाता अब इसे 'महा-लट्ठ-बन्दन' कह रहे हैं। चुनाव में 'दोस्ताना लड़ाई' का क्या मतलब है। जनता उनकी खाल पहचान रही है। जंगल राज 2.0 वापस न आने दें।"
नीतीश कुमार हमारी पार्टी का चेहरा भी हैं- सम्राट चौधरी
बिहार में बीजेपी से सीएम की चाहत पर बिहार के डिप्टी सीएम और तारापुर से बीजेपी उम्मीदवार सम्राट चौधरी कहते हैं, "नीतीश कुमार हमारी पार्टी का चेहरा भी हैं। बीजेपी ने 1990 के दशक में भी लालू पर भरोसा किया था। लेकिन वो उस भरोसे पर खरे नहीं उतरे। हम बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार के साथ हैं, लेकिन उनकी विचारधारा अलग है।"
लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है- महेश्वर हजारी
जेडीयू नेता और बिहार के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा, "लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। लेकिन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को राजनीति किसने सिखाई? नीतीश कुमार द्वारा उन्हें बिहार का उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने से पहले उन्हें कौन जानता था? दूसरी बात, तेजस्वी यादव सिर्फ बातें करते हैं, लेकिन हमारे नेता काम करके दिखाते हैं।"
पीएम मोदी ने अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। जनसेवा के प्रति उनके समर्पण और परिश्रमी स्वभाव के लिए वे सर्वत्र प्रशंसित हैं। उन्होंने भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा एवं सम्मानपूर्ण जीवन सुनिश्चित करने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। मैं उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"
मैं 4 दिन दिल्ली में रहा, लेकिन टिकट नहीं मिला- दशरथ मांझी के बेटे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा टिकट न दिए जाने पर 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने कहा, "मैं 4 दिन दिल्ली में रहा, लेकिन टिकट नहीं मिला। मैंने सारे कागजात जमा कर दिए थे। मैंने राहुल गांधी से टिकट मांगा था और उन्होंने कहा था कि वो टिकट देंगे। मुझे टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी। सबको टिकट दिया गया, लेकिन हमें टिकट नहीं मिला। मैं 4 दिन दिल्ली में रहा। मैं राहुल गांधी से नहीं मिल पाया।"