बिहार चुनाव के लिए कमर कस चुके महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में पत्रकार वार्ता कर के राजद के उपाध्यक्ष तेजस्वी यादव को गठबंधन का मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया। राजद और कांग्रेस के बीच सीएम फेस को लेकर काफी दिनों से गतिरोध बताया जा रहा था। महागठबंधन के दलों के बीच सीट समझौता सुचारू रूप से न हो पाने के कारण कम से कम 11 सीटों पर महागठबंधन के दो या अधिक दलों ने उम्मीदवार उतार दिये थे। बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने की आज (23 अक्टूबर) आखिरी तिथि है।
पटना में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “आज इस समय का मैं साढ़े तीन साल से इंतजार कर रहा था। भाजपा में जिस तरह से हमारे विधायकों को तोड़ा, गरीब मल्लाह को रोड पर ला दिया। हमने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं। महागठबंधन मजबूत है। हम सरकार बनाएंगे।”
देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ओडिशा के डिप्टी सीएम ने रखी खेल परिसर की आधारशिला
उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने कहा कि ओपीटीसीएल (ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने ओपीटीसीएल आवासीय परिसर के भीतर एक खेल परिसर की आधारशिला रखी है, जहां वर्तमान में अधिकारियों के 270 परिवार रहते हैं... इसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'खेलो इंडिया' की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए की गई है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लालू यादव पर हमलावर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जंगलराज याद है। मेरा बचपन बिहार में बीता। मैंने वो दिन देखे हैं जब शाम 4 बजे के बाद बाहर नहीं निकला जा सकता था। अपहरण एक उद्योग बन गया था और सबसे दुखद बात यह है कि यह उद्योग कहीं और से नहीं, बल्कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के आवास से चलाया जा रहा था। मुख्यमंत्री आवास पर फिरौती की बातचीत होती थी। लालू यादव कहते थे कि अगर सड़क बनेगी तो पुलिस आएगी और तुम्हें गिरफ्तार कर लेगी। यही तर्क दिया जाता था। आज वो पलायन की बात कर रहे हैं। लालू यादव कहते थे कि हमारे बिहार के लोग गमछा पहनकर बाहर जाते हैं और टाई-सूट पहनकर लौटते हैं। वो पलायन को इसी नज़र से देखते थे... कांग्रेस पार्टी हमेशा बिहार के बारे में बुरा बोलती रही है। रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं। वो कहते हैं कि तेलंगाना के लोगों का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है... क्या हम ऐसी बातें बर्दाश्त कर सकते हैं?
कांग्रेस इस चुनाव में कमजोर दिख रही है- ताराकिशोर प्रसाद
तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा, "महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केवल तेजस्वी यादव की मीडिया बैकड्रॉप फोटो के कारण भ्रम की स्थिति है। गठबंधन अभी भी सरकार बनाने को लेकर अनिश्चित है। वे पिछले 20 सालों से इसका सपना देख रहे हैं। कांग्रेस इस चुनाव में कमजोर दिख रही है, शायद इसीलिए उन्होंने तेजस्वी यादव को सीएम चेहरे के रूप में स्वीकार किया है।"
हम बिहार से भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे- मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "मैं अपने गठबंधन के शीर्ष नेताओं और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं। 2020 में हमारे समर्थन से बिहार में सरकार बनी। अगर हम नहीं होते तो नीतीश कुमार 2020 में सीएम नहीं होते। मुझे तब भी डिप्टी सीएम पद की पेशकश की गई थी। उस समय मैंने प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योंकि मेरा मानना था कि मैं किसी के साथ कुछ गलत करके यह पद नहीं लूंगा। हमें उस सरकार से बेदखल कर दिया गया जिसे हमने बनाया था। हमने बिहार में लड़ाई जारी रखी और हमने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया कि हम बिहार से भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे, अब समय आ गया है।"
मेरा जन्म बिहार में हुआ था- जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "बहुत कम लोग जानते हैं कि मेरा जन्म पटना, बिहार में हुआ था। मैंने अपने बचपन के 20 साल बिहार में बिताए। मैं अंधकार के उस युग को जानता हूं और मैं प्रकाश के इस युग को भी देखता हूं। आज यह चुनाव स्पष्ट रूप से एनडीए के साथ 'विकास' और महागठबंधन के साथ 'विनाश' दिखाता है। पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार 'विकास' की ओर बढ़ने वाली सरकार है और ये नए घोषित सीएम चेहरे और उनकी पार्टी 'विनाश' के अलावा कुछ नहीं हैं। पिछले 20 वर्षों में, नीतीश कुमार के आशीर्वाद से और पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी के आशीर्वाद से, बिहार तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है। अगर मैं वंदे भारत ट्रेनों की बात करूं, तो 44 में से 26 वंदे भारत ट्रेनें बिहार से निकलती हैं और बिहार से होकर गुजरती हैं।"
महागठबंधन की सरकार बनने वाली है- तेजस्वी यादव
राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव कहते हैं, "हम बहुत आश्वस्त हैं। इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनने वाली है और महागठबंधन की सरकार बनने वाली है।"
हमें घर को मजबूत करना होगा - फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र पर कहा, "मैंने संसद में काफी कुछ कर लिया है। अब मुझे अपने घर की देखभाल करनी है। जब घर समृद्ध होगा, तो देश भी समृद्ध होगा। हमें घर को मजबूत करना होगा और उसकी मुश्किलों को दूर करना होगा। हमें यहाँ के लोगों को राहत पहुँचानी होगी। "
रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "अब, जब हम तेजस्वी यादव की बात करते हैं, तो दिल्ली कोर्ट द्वारा दो आदेश जारी किए गए हैं। अदालत ने सभी मामलों की जांच की और घोषित किया कि यह (आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामला) भ्रष्टाचार और 420 का एक गंभीर मामला है। तेजस्वी यादव, आप आईपीसी की धारा 420 के तहत आरोपी हैं। सजा सात साल है। आपके इस दावे पर ध्यान देने की जरूरत है कि आप भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिहार के लोग सावधान रहें। बिहार के ये 2.60 करोड़ परिवार, जिन्हें वे स्थायी नौकरी देने की बात कर रहे हैं, उनकी (राजद) पृष्ठभूमि ऐसी है कि यह आपका पूरा जीवन दुखी कर देगी। उनका कोई भी काम भ्रष्टाचार के बिना नहीं होता है और मैं इस सब का सबूत दे रहा हूं।"
सही समय पर सही फैसला- भूपेश बघेल
वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "सही समय पर सही फैसला। लोग महागठबंधन के सीएम चेहरे को लेकर कयास लगा रहे थे। आज, यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि चेहरा कौन है। लेकिन भाजपा-एनडीए का चेहरा कौन है? नीतीश कुमार 20 साल से सीएम हैं, लेकिन एनडीए का चेहरा अभी तक घोषित नहीं हुआ है। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है।"
मेहराज मलिक के मामले में क्या बोले सीएम उमर अब्दुल्ला
आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक के मामले में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "विधानसभा के कुछ सदस्य उनकी गिरफ्तारी से खुश हैं। लेकिन ज्यादातर सदस्य व्यथित हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा या किया जिसके कारण उन पर PSA लगाया गया हो..." राज्यसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, "हम चारों सीटें जीतने जा रहे हैं।"
संयुक्त प्रेस वार्ता में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार
पटना में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, "आज इस समय का मैं साढ़े तीन साल से इंतजार कर रहा था। भाजपा में जिस तरह से हमारे विधायकों को तोड़ा, गरीब मल्लाह को रोड पर ला दिया। हमने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं। महागठबंधन मजबूत है। हम सरकार बनाएंगे।"
रूसी कच्चे तेल की खरीद को भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप पुनर्संयोजित किया जा रहा है: रिलायंस
रिलायंस इंडस्ट्री ने मीडिया से कहा है कि भारत सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए रूस से कच्चे तेल की खरीद को पुनर्संयोजित किया जा रहा है। रूस से कच्चे तेल की खरीद भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक टकराव का कारण बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी कच्चे तेल की खरीद के कारण भारत पर 25 प्रतिशत अतरिक्त टैरिफ (वाणिज्य कर) लगाया है।
वीआईपी प्रवक्ता ने बताया कब होगा डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा
पटना में गुरुवार को आयोजित साझा पत्रकार वार्ता से पहले विकासशील इंसान पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा हो जाने दीजिए उसके बाद डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी कई बार कह चुके हैं कि महागठबंधन के सत्ता में आने पर वह राज्य के डिप्टी सीएम बनेंगे। हालाँकि महागठबंधन की तरफ से अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।
जनता का समर्थन हमारे साथ है- सचिन पायलट
बिहार चुनाव और महागठबंधन सीट बंटवारे पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "राहुल गांधी और खड़गे ने इस साल कांग्रेस पार्टी की एकता को मजबूत करने के लिए समर्पित किया है। हमने पार्टी के भीतर व्यापक अभ्यास किया है, सभी सदस्यों को शामिल किया है और उनकी प्रतिक्रिया एकत्र की है। सीट बंटवारे के बावजूद महागठबंधन एकजुट है। जनता का समर्थन हमारे साथ है और मामले सुलझ गए हैं। सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा। हम चुनाव आयोग से सतर्कता की उम्मीद करते हैं और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करते हैं।"
जेएमएस बिजनेस सेंटर में भीषण आग
मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में जेएमएस बिजनेस सेंटर में भीषण आग लग गई। इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर लोग फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं।
संयुक्त पत्रकार वार्ता के लिए पहुँचे तेजस्वी यादव
गुरुवार को बिहार की राजधानी में आयोजित महागठबंधन की साझा पत्रकार वार्ता के लिए तेजस्वी यादव पहुँच चुके हैं। कांग्रेस के बिहार चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने बुधवार को घोषणा की थी कि गुरुवार को वह दोनों दलों के गठबंधन को लेकर उठ रहे सवालों का स्पष्टीकरण दिया जाएगा।
एनडीए के सभी सहयोगी लगातार प्रचार कर रहे हैं- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "मुझे खुशी और संतुष्टि है कि एनडीए के सभी सहयोगी लगातार प्रचार कर रहे हैं। जिस दिन पहले चरण के नामांकन दाखिले समाप्त हुए, हमने प्रचार शुरू कर दिया। प्रचार करते-करते हमारी आवाज भारी हो गई है। लेकिन महागठबंधन के लोगों ने अभी भी एसी कमरों से बाहर निकलना जरूरी नहीं समझा। वे आज अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। अहंकार और महत्वाकांक्षा के कारण महागठबंधन के सहयोगियों ने अपने गठबंधन का त्याग कर दिया है। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में, उस पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ एक आदमी का चेहरा दिखाई दे रहा है। आप 'गठबंधन धर्म' का पालन ऐसे नहीं करते। मुझे नहीं पता कि कांग्रेस इसे कैसे देखेगी। लेकिन महागठबंधन को इसकी चिंता करनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि हम अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे और इस बार सरकार बनाएंगे।"
सिर्फ एक ही व्यक्ति मुख्यमंत्री होगा- दीपांकर भट्टाचार्य
महागठबंधन के पोस्टर पर तेजस्वी यादव की तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर भाकपा (माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, "सिर्फ एक ही व्यक्ति मुख्यमंत्री होगा।"
महागठबंधन में सब ठीक है- राजेश राम
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "महागठबंधन में सब ठीक है। पार्टी कार्यकर्ताओं में हमेशा शिकायतें रहती हैं। उनकी अपेक्षाएँ होती हैं और उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।"
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राज्य प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के खिलाफ चुनाव टिकट वितरण में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी नेता आनंद माधव ने कहा, "पार्टी फोरम कहां है। मुझे एक भी जगह बताइए जहां हम जाकर अपनी समस्याएं बता सकें। निवारण फोरम कहां है? बिहार कांग्रेस में कोई निवारण फोरम नहीं है। हम अपनी शिकायतें राहुल गांधी के सामने रखना चाहते हैं।"
हम बिहार सिर्फ राहुल गांधी के चेहरे पर ही जीत सकते हैं- पप्पू यादव
महागठबंधन की जनसभा स्थल पर लगे पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "वोटिंग राहुल गांधी की तस्वीर पर ही होगी, किसी और की तस्वीर पर नहीं। गठबंधन के तीनों नेताओं की तस्वीरें होनी चाहिए थीं। यह सही नहीं है और इससे सही संदेश नहीं जाएगा। हम बिहार सिर्फ राहुल गांधी के चेहरे पर ही जीत सकते हैं। हमारे पास यहां जीतने का कोई और रास्ता नहीं है।"
बिहार की जनता को तेजस्वी यादव पर भरोसा है- मृत्युंजय तिवारी
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "बिहार में तेजस्वी ही तेजस्वी है। बिहार की जनता जानती है कि वो 243 सीटों पर तेजस्वी यादव के वादों, इरादों और संकल्पों पर वोट करने वाली है।" सीएम के चेहरे पर वो कहते हैं, "जनता ने तेजस्वी यादव के चेहरे को सीएम के तौर पर पहले ही मंजूरी दे दी है। बाकी औपचारिकताएं हैं और वो भी पूरी हो जाएंगी। बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री स्वीकार कर लिया है। बिहार की जनता को तेजस्वी यादव पर भरोसा है।"
हमारा गठबंधन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है- पवन खेड़ा
नामांकन के दौरान उम्मीदवारों के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के न आने पर पवन खेड़ा ने कहा, "जिन्हें दिखावा करना है, करें। हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हमारा गठबंधन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है। यह दिखावे का दौर या समय नहीं है। बिहार परेशान है; इसका युवा परेशान है। तो क्या बैंड बाजा बजाकर दिखावा करना है? कर लो तो।"
एनडीए के पास मिशन और विजन है- शहजाद पूनावाला
महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बोले भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "एनडीए के पास मिशन और विजन है, लेकिन महागठबंधन के पास सिर्फ भ्रम, विभाजन और 'अपनी-अपनी' महत्वाकांक्षा है और यह महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के पोस्टर से साफ है। इसमें सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर है और अन्य दलों के छोटे इमोजी हैं, लेकिन राहुल गांधी को पूरी तरह से हटा दिया गया है।"
जनता बहुत कुछ तय करती है- मनोज कुमार झा
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "जनता बहुत कुछ तय करती है। मैं यह बार-बार कहता रहा हूं और आज फिर दोहरा रहा हूं कि जनता ने 2020 में बड़े पैमाने पर विद्रोह के माध्यम से परिणाम तय किया, जिसमें हम पोस्टल बैलेट में हेरफेर के बाद चुनाव हार गए। यह संभव है कि आज लोगों की रुचि इस बात पर पुष्ट होगी कि एक साझा दृष्टिकोण कैसे प्रदर्शित किया जाता है। यह एक तय विषय है। सबके मन में, सबके होठों पर।"
प्रदीप भंडारी को सही समय आने पर जवाब मिल जाएगा- उदित राज
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगे पोस्टरों से लोकसभा नेता राहुल गांधी की तस्वीर गायब होने संबंधी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी के ट्वीट पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "राहुल गांधी बिहार में राजद और अन्य के लिए चुनाव प्रचार करने वाले मुख्य व्यक्ति होंगे। हमें इन तस्वीरों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। प्रदीप भंडारी को सही समय आने पर जवाब मिल जाएगा।"
मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है- एसटी हसन
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद के क्रिकेटर सरफराज खान पर किए गए ट्वीट पर सपा नेता एसटी हसन ने कहा, "भारत में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा बहुत बढ़ गया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। जब भारत का 80 साल का इतिहास लिखा जाएगा, तो शायद सांप्रदायिकता शब्द काले अक्षरों में लिखा जाएगा। हमारा हज़ारों साल का इतिहास है, हमारा प्रेम का इतिहास है। लेकिन अब हर चीज़ पर हिंदू-मुस्लिम का सवाल है। हम ठीक-ठीक तो नहीं कह सकते, लेकिन मुसलमानों के साथ भेदभाव ज़रूर हो रहा है। खासकर पिछले एक दशक में, यह बहुत बढ़ गया है। आम धारणा यही है कि मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है।"
महागठबंधन की स्थिति नहीं सुधरेगी- राजीव रंजन
राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने की अटकलों पर, जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "महागठबंधन की स्थिति नहीं सुधरेगी, चाहे वे कितनी भी कोशिश कर लें। एनडीए का विजय रथ बहुत आगे बढ़ चुका है और महागठबंधन कहीं नजर नहीं आ रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा बनें या नहीं, महागठबंधन चुनाव हार जाएगा।"
हम चुनाव प्रचार में भाग नहीं लेने जा रहे हैं- मनोज पांडे
बिहार विधानसभा चुनाव क लिए महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर JMM नेता मनोज पांडे ने कहा, "यह चुनाव लड़ने वालों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस है। जहां तक मुझे पता है, हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं तो इसमें भाग क्यों लेंगे? चूंकि हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, इसलिए हम खुद को बिहार चुनाव से दूर मानते हैं। हम चुनाव प्रचार में भाग नहीं लेने जा रहे हैं।"
पीएम मोदी मोदी कर्पूरी ठाकुर के गांव से अपना अभियान शुरू कर रहे- बीजेपी नेता कृष्णनंदन पासवान
भाजपा नेता कृष्णनंदन पासवान ने कहा: "एनडीए 'विकास' को अपना मुख्य उद्देश्य मानकर विधानसभा चुनाव लड़ रहा है, बिहार के लोगों के लिए यह सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी कर्पूरी ठाकुर के गांव से अपना अभियान शुरू कर रहे हैं।"

