प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेशनल स्पेस डे पर राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान घोषणा की कि भारत अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में काम कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा, “नेशनल स्पेस डे हमारे युवाओं में उत्साह और आकर्षण का अवसर बन गया है। ये देश के लिए गर्व की बात है। मैं स्पेस सेक्टर से जुड़े सभी लोगों को, वैज्ञानिकों को, सभी युवाओं को नेशनल स्पेस डे की बधाई देता हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा, “स्पेस सेक्टर में एक के बाद एक नए माइलस्टोन गढ़ना। ये भारत और भारत के वैज्ञानिकों का स्वभाव बन गया है। दो साल पहले ही भारत ऐसा पहला देश बना था जिसने चंद्रमा के साऊथ पोल पर पहुंचने का इतिहास रचा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तिरंगा फहराकर हर भारतीय को गर्व से भर दिया। जब वो तिरंगा मुझे दिखा रहे थे, जो वो पल और अनुभूति थी। वो शब्दों से परे हैं। जल्द ही, आप सब वैज्ञानिकों की मेहनत से, भारत गगनयान की उड़ान भी भरेगा और आने वाले समय में, भारत अपना स्पेस स्टेशन भी बनाएगा। मैं लाल किले से कहा था कि हमारा रास्ता रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रास्ता है। इसलिए बीते 11 वर्षों में देश ने स्पेस सेक्टर एक के बाद एक लगातार बड़े रिफॉर्म्स किए हैं। आज स्पेस-टेक भारत में गवर्नेंस का भी हिस्सा बन रही है। फसल बीमा योजना में सेटेलाइट बेस्ड आकलन हो। मछुआरों को सेटेलाइट से मिल रही जानकारी और सुरक्षा हो। आज स्पेस में भारत की प्रगति सामान्य नागरिकों का जीवन आसान बना रही है।
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज 7वां दिन है। कांग्रेस ने शुक्रवार को बताया कि आने वाले दिनों में कई बड़े नेता बिहार में चल रही राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। इसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल रहेंगे। कांग्रेस का कहना है कि यह यात्रा वोट चोरी के खिलाफ एक ऐतिहासिक आंदोलन बन चुकी है। पार्टी ने यह भी कहा कि तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी इसमें भाग लेंगे। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि यह यात्रा सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों का ध्यान खींच रही है। इसलिए आने वाले हफ्तों में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के कई बड़े नेता इसमें हिस्सा लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय खबरों के लिहाज से भी शनिवार का दिन जरूरी है। एक तरफ इजरायल का गाजा पर हमला और तेज हो चुका है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है। कुछ शर्तें रखी गई हैं, अगर सहमति बनती है तो आगे की राह और स्पष्ट हो जाएगी। आज की हर बड़ी खबर जानने के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें-
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भारतीय युवाओं ने पदक भी जीते- पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, “हाल ही में भारत ने खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड की भी मेज़बानी की है। इस प्रतियोगिता में 60 से ज़्यादा देशों के लगभग 300 युवाओं ने हिस्सा लिया। भारतीय युवाओं ने पदक भी जीते। यह ओलंपियाड अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत के उभरते नेतृत्व का प्रतीक है। मुझे खुशी है कि इसरो ने भी युवा साथियों की अंतरिक्ष के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इंडियन स्पेस हैकाथॉन और रोबोटिक्स चैलेंज जैसी पहल की है…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सीआईएसएफ ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया
दिल्ली पुलिस ने कहा कि सीआईएसएफ ने गोलचक्कर स्थित संसद भवन (रेल भवन के बाहर) के पास संदिग्ध गतिविधि के चलते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस उसके दस्तावेज़ों की जांच कर रही है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: क्या विपक्ष को कभी सत्ता में आने की कोई उम्मीद नहीं है- बूरा नरसैया गौड़
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर भाजपा नेता बूरा नरसैया गौड़ ने कहा, “…मुझे समझ नहीं आ रहा कि विपक्ष इसका विरोध करने पर क्यों तुला हुआ है। ऐसा करके वे खुद को सबसे भ्रष्ट पार्टी बता रहे हैं… क्या विपक्षी नेताओं को लगता है कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी हमेशा सत्ता में रहेंगे? क्या यह बात सिर्फ़ विपक्षी नेताओं पर लागू होती है? क्या विपक्ष को कभी सत्ता में आने की कोई उम्मीद नहीं है?…आंख बंद करके इसका विरोध करने के बजाय, विपक्षी नेता जागे, आत्मनिरीक्षण करें और विधेयक का समर्थन करें।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: फआईआर से कौन डरता है- तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “एफआईआर से कौन डरता है? ‘जुमला’ शब्द कहना भी अपराध हो गया है… वे सच से डरते हैं… हम किसी एफआईआर से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: चमोली में फटा बादल
उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार रात बादल फटने की घटना हुई, जिससे कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ और कई लोगों के लापता होने की आशंका है। इस घटना के कारण मलबा बहकर स्थानीय बाज़ारों, सड़कों और रिहायशी इलाकों में पहुँच गया है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत – विजय गोयल
आवारा कुत्तों से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा, “…मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, लेकिन इसका क्रियान्वयन मुश्किल होगा। अगर कुत्ते किसी को काटते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट और उन एनजीओ की होगी जो यह कहते हुए विरोध कर रहे थे कि आवारा कुत्तों को खुला घूमना चाहिए। अब, जब आदेश में भोजन के लिए अलग से जगह देने की बात कही गई है, तो ये एनजीओ शिकायत करेंगे कि उनके ‘बच्चे’ 2 किमी नहीं चल सकते, क्योंकि किसी को भी सड़कों पर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने की इजाजत नहीं हो।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी मखाना किसान समुदायों के सदस्यों से मिले
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अन्य इंडिया ब्लॉक नेताओं के साथ, अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कटिहार में मछुआरा और मखाना किसान समुदायों के सदस्यों से मिले।
SIR पर AAP नेता अनुराग ढांडा कहते हैं कि मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला स्वागत योग्य है और निश्चित तौर पर सभी राजनीतिक दल मांग कर रहे थे, जिसे चुनाव आयोग लगातार नकार रहा था, कि हमें इसका दायरा बढ़ाना चाहिए ताकि बिहार के ज़्यादा से ज़्यादा लोग वोट कर सकें। ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वोटर लिस्ट में शामिल किया जा सके। आज सुप्रीम कोर्ट ने वो कह दिया है जिससे चुनाव आयोग इनकार कर रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आधार कार्ड की भी इजाज़त है। आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप ऑनलाइन आवेदन भी ले सकते हैं। मुझे लगता है कि ये एक प्रयास है, एक सकारात्मक पक्ष है कि बिहार के ज़्यादा से ज़्यादा लोग वोटर लिस्ट में शामिल हो सकेंगे और इससे चुनाव आयोग की बीजेपी के पक्ष में भूमिका भी उजागर हुई है। चुनाव आयोग निष्पक्षता से अपनी भूमिका नहीं निभा रहा था, जो उसे इस आदेश के बाद करना ही होगा।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा kf आधार को मतदाता सूची के लिए एक वैध दस्तावेज़ के रूप में मान्यता दिलाने के लिए हम सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत करते हैं। यह हमारी हमेशा से मांग रही है। हमें आश्चर्य हुआ कि भारत का चुनाव आयोग हमारी मांग पर विचार नहीं कर रहा है। भारत के चुनाव आयोग ने सारी ज़िम्मेदारी पार्टी के बीएलए पर डाल दी है, जो अभूतपूर्व है। बीएलए को दंडित किया जाएगा और फॉर्म 6 में ऐसा कोई कॉलम नहीं है जिसमें नाम हटाने की अनुमति हो। हम इस मामले में चुनाव आयोग के घोटाले का भी पर्दाफाश करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जगदीश भगवती ने हाल ही में कहा था कि पहले विश्व बैंक भारत को बताता था कि उसे क्या करना है लेकिन अब भारत विश्व बैंक को बताता है कि उसे क्या करना है। यह कथन पिछले 11 वर्षों में एक आश्रित अर्थव्यवस्था से आत्मनिर्भर और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी आर्थिक महाशक्ति बनने की भारत की यात्रा को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना के बेगुसराय में हैं, जहां वे जनता के बीच रोडशो कर रहे हैं और सड़क के दोनों तरफ जनता से अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन किया। यह पटना जिले के मोकामा को बेगूसराय से जोड़ता है।
कुत्ते प्रेमी और एनजीओ जमा करें पैसा, बुनियादी ढांचे के निर्माण में होगा राशि का इस्तेमाल – कोर्ट
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को स्थायी रूप से अन्यत्र ले जाए जाने के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने वाले कुत्ता प्रेमियों और गैर सरकारी संगठनों से मामले में सुनवाई से पहले एक सप्ताह के भीतर क्रमश: 25,000 रुपये और दो लाख रुपये जमा करने को कहा।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम ने राजद, कांग्रेस नेताओं पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दोनों विपक्षी दल संविधान (130वां संशोधन) विधेयक के खिलाफ हैं क्योंकि उनके अधिकतर नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं। लोकसभा में बुधवार को यह विधेयक पेश किया गया था जिसे संसद की संयुक्त समिति को भेज दिया गया है।
आवारा कुत्तों पर कोर्ट के फैसले पर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करती हूं, यह देखते हुए कि पिछला आदेश न केवल अमानवीय था बल्कि यह उस मानवीय मूल्य के भी खिलाफ था जिस पर सभी विश्वास करते हैं.
आवारा कुत्तों के सुप्रीम फैसले पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, “हम इसका स्वागत करते हैं… हम देश में जानवरों और इंसानों को बराबर अहमियत देते हैं। प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैंने उद्धव ठाकरे और शरद पवार से बात की और उनसे उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल (सी.पी. राधाकृष्णन) की उम्मीदवारी का समर्थन करने का अनुरोध किया।
NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कश्मीर में दो सरकारी कर्मचारियों को LG ने किया बर्खास्त
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के दो सरकारी कर्मचारियों की सेवाएं आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के कारण शुक्रवार को समाप्त कर दीं। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह फैसला संविधान के अनुच्छेद 311 (2)(सी) के तहत लिया गया। कर्मचारियों की पहचान भेड़ पालन विभाग में सहायक पशुपालक सियाद अहमद खान तथा स्कूल शिक्षक खुर्शीद अहमद राठेर के रूप में की गई है। खान केरन इलाके का और राठेर कारनाह इलाके का रहने वाला है। दोनों स्थान उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राजस्थान के भारी बारिश से चार जिलों के कई इलाके जलमग्न
राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के कारण सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा और भीलवाड़ा जिलों में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग ने चार दक्षिणी जिलों में शुक्रवार को भी भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान सवाई माधोपुर तहसील में सबसे अधिक 254 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, सवाई माधोपुर में लगातार बारिश के कारण पल्ली पार इलाके में कई घर जलमग्न हो गए।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: लालटेन राज में अंधेरे में डूबा रहता था गयाजी- नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी गयाजी में कहा कि राजद के राज में गयाजी अंधेरे में डूबा रहता था। बिहार के लोगों को राजद ने पलायन के लिए मजबूर कर दिया। राजद को गरीब के सुख-दुख से कोई मतलब नहीं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
पीएम नरेंद्र मोदी गयाजी में ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता मोदी चैन से नहीं बैठेगा- पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी गयाजी में रैली में कहा कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता मोदी चैन से नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि गयाजी में भी दो लाख से ज्यादा परिवारों पक्का घर दिया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: नीतीश कुमार बोले- बिहार के विकास में मदद कर रही केंद्र सरकार
पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में गया में रैली को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में अभी नीतीश कुमार बोल रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास में मदद कर रही है। उन्होंने इस दौरान अपनी सरकार द्वारा जनता के हित में लिए गए फैसले भी गिनाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव के बीच गया के दौरे पर पहुंच चुके हैं, उनकी तरफ से लोगों को 13 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी जाएगी, वे इसके अलावा बंगाल दौरे पर भी जाएंगे।
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, “मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट बिहार को न्याय देगा। यह आम धारणा है। बिहार में SIR से जुड़े कुछ वास्तविक मुद्दे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कुल मिलाकर 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पूरी खबर यहां जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने तीखा हमला किया है। लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें
फेमस कॉमेडियन और पंजाबी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है। उन्होंने आज शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। पूरी खबर यहां पढ़ें
संसद भवन में सुरक्षा की चूक का मामला सामने आया है, एक शख्स दीवार फांद अंदर घुस गया था। उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
