प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेशनल स्पेस डे पर राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान घोषणा की कि भारत अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में काम कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा, “नेशनल स्पेस डे हमारे युवाओं में उत्साह और आकर्षण का अवसर बन गया है। ये देश के लिए गर्व की बात है। मैं स्पेस सेक्टर से जुड़े सभी लोगों को, वैज्ञानिकों को, सभी युवाओं को नेशनल स्पेस डे की बधाई देता हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा, “स्पेस सेक्टर में एक के बाद एक नए माइलस्टोन गढ़ना। ये भारत और भारत के वैज्ञानिकों का स्वभाव बन गया है। दो साल पहले ही भारत ऐसा पहला देश बना था जिसने चंद्रमा के साऊथ पोल पर पहुंचने का इतिहास रचा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तिरंगा फहराकर हर भारतीय को गर्व से भर दिया। जब वो तिरंगा मुझे दिखा रहे थे, जो वो पल और अनुभूति थी। वो शब्दों से परे हैं। जल्द ही, आप सब वैज्ञानिकों की मेहनत से, भारत गगनयान की उड़ान भी भरेगा और आने वाले समय में, भारत अपना स्पेस स्टेशन भी बनाएगा। मैं लाल किले से कहा था कि हमारा रास्ता रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रास्ता है। इसलिए बीते 11 वर्षों में देश ने स्पेस सेक्टर एक के बाद एक लगातार बड़े रिफॉर्म्स किए हैं। आज स्पेस-टेक भारत में गवर्नेंस का भी हिस्सा बन रही है। फसल बीमा योजना में सेटेलाइट बेस्ड आकलन हो। मछुआरों को सेटेलाइट से मिल रही जानकारी और सुरक्षा हो। आज स्पेस में भारत की प्रगति सामान्य नागरिकों का जीवन आसान बना रही है।
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज 7वां दिन है। कांग्रेस ने शुक्रवार को बताया कि आने वाले दिनों में कई बड़े नेता बिहार में चल रही राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। इसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल रहेंगे। कांग्रेस का कहना है कि यह यात्रा वोट चोरी के खिलाफ एक ऐतिहासिक आंदोलन बन चुकी है। पार्टी ने यह भी कहा कि तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी इसमें भाग लेंगे। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि यह यात्रा सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों का ध्यान खींच रही है। इसलिए आने वाले हफ्तों में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के कई बड़े नेता इसमें हिस्सा लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय खबरों के लिहाज से भी शनिवार का दिन जरूरी है। एक तरफ इजरायल का गाजा पर हमला और तेज हो चुका है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है। कुछ शर्तें रखी गई हैं, अगर सहमति बनती है तो आगे की राह और स्पष्ट हो जाएगी। आज की हर बड़ी खबर जानने के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें-
SI परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ 122 दिनों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह मुद्दा लोकसभा और सर्वदलीय बैठकों में उठाया गया है। युवा पेपर लीक रोकने पर चर्चा चाहते हैं, एक ऐसा मुद्दा जिस पर राजस्थान पहले स्थान पर है। RPSC को फिर से स्थापित किया जाना चाहिए। हम यह भी मांग करते हैं कि सरकार दिव्यांग कोटे पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे और भर्ती की पूरी प्रक्रिया को फिर से कराए। कांग्रेस भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही है। वह सिर्फ सत्ता में आना चाहती है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कहते हैं कि मेरा गला भी बैठ गया देखो। विपक्ष को चिल्ला चिल्ला के मैं अनुरोध करता हूं कि व्यवहार होने दीजिए। संसदीय लोकतंत्र में संसद विपक्ष की होती है। सरकार जवाब देने के लिए उत्तरदायी होती है। विपक्ष को सवाल पूछने होते हैं। अगर सवाल पूछने वाले ही भाग जाएं तो सरकार क्या करेगी? हम उनसे हंगामा न करने के लिए कह रहे हैं। मेरा गला खराब हो गया क्योंकि मुझे चिल्लाना पड़ा और विपक्ष से हंगामा न करने के लिए कहना पड़ा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय के वकील सौरभ पांडे ने कहा कि मौजूदा शराब घोटाले में हमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की भूमिका का पता चला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पांच दिन की पुलिस रिमांड आज पूरी हो गई और हमने अदालत से 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी, जो मंजूर कर ली गई है। अगली सुनवाई 6 सितंबर को है। वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं चुनाव लडूंगा। यह प्रस्ताव सबसे पहले कांग्रेस पार्टी की तरफ से आया था। कांग्रेस पार्टी के कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने इसकी शुरुआत की और मैंने अपना विचार व्यक्त किया कि मेरे लिए किसी विशेष राजनीतिक दल का उम्मीदवार बनना मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर INDIA गठबंधन के दल सहमत होते हैं और मुझे उम्मीदवार के रूप में विचार करते हैं, तो मैं चुनाव लडूंगा।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: तेजस्वी यादव ‘चोर-चोर’ चिल्ला रहे हैं- बीजेपी सांसद
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का कहना है, “बिहार के आगामी चुनावी रण में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ‘चोर-चोर’ चिल्ला रहे हैं। हाल ही में कुछ तथ्य सामने आए हैं कि इनमें से कौन अपराधों का सरगना बन गया है। एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि देश में जिन मुख्यमंत्रियों पर सबसे ज्यादा मामले दर्ज हैं, उनमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पहले नंबर पर हैं, उसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन दूसरे नंबर पर हैं… अब साफ दिख रहा है कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए उनमें (विपक्ष में) इतनी बेचैनी क्यों है। मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं, ये वही रेवंत रेड्डी हैं जिन्होंने कहा था कि बिहार का डीएनए घटिया है, फिर भी उनके खिलाफ सबसे ज्यादा मामले हैं, तो आपको ऐसे लोगों से इतना लगाव क्यों है?”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम-सीएम वाले बिल पर क्या बोले सलमान खुर्शीद
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “…क्या यह विपक्ष शासित सरकारों को गिराने का एक नया प्रयास है? यह संघवाद पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: निम्न-स्तरीय टिप्पणी गृह मंत्री को शोभा नहीं देती- मनोज झा
राजद नेता मनोज झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भारतीय जनता पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में दिए गए बयान पर कहा, “सलवा जुडूम के बारे में विभिन्न मंचों पर बहुत कुछ कहा और चर्चा की जा चुकी है, और यहाँ तक कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी इसी तरह के मामलों पर टिप्पणी की है… अब, सिर्फ़ इसलिए कि वह विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, उनके बारे में इस तरह की निम्न-स्तरीय टिप्पणी गृह मंत्री को शोभा नहीं देती।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: 10 सालों में दिल्ली की स्थिति बहुत खराब रही है- दिल्ली के मंत्री
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “…रोज़गार के मामले में पिछले 10 सालों में दिल्ली की स्थिति बहुत खराब रही है। एक समय था जब लोग नौकरी के लिए दिल्ली आते थे। लेकिन पिछले 10 सालों में स्थिति ऐसी हो गई है कि लोगों को नौकरी के लिए दिल्ली से गुरुग्राम, नोएडा जाना पड़ता है…मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हम इसे बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं…हमारे पास यह सुनिश्चित करने की योजना है कि दिल्ली के युवाओं को बेहतर अवसर, बेहतर कौशल मिले…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी की रैली कोई पार्टी रैली नहीं थी – जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “कल की रैली (पीएम मोदी की) कोई पार्टी रैली नहीं थी। पीएम मोदी बिहार, खासकर मगध के विकास के लिए खास तोहफे लेकर आए थे। सभी को आमंत्रित किया गया था। हम आए लोगों का स्वागत करते हैं। हालांकि, चर्चा है कि उनकी पार्टी के लोग उनसे नाखुश हैं और उन्हें लगता है कि वे एनडीए खेमे में शामिल हो गए हैं। इसलिए हमारा मानना है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में जिन मुद्दों की बात कर रहे हैं, उनसे निराश होकर उनके विधायक एनडीए में शामिल हो रहे हैं। इसका मतलब है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जिन मुद्दों की बात कर रहे हैं, वे मुद्दे ही नहीं हैं…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हम 25 अगस्त को एक विशेष ट्रेन का भी इंतज़ाम करेंगे- आशीष शेलार
राज्य के कैबिनेट मंत्री और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, “गणेश उत्सव मनाने के लिए अपने गांव जाने वाले मराठी और कोंकण लोगों के लिए हमने आज और कल के लिए 550 से ज़्यादा बसों का इंतज़ाम किया है। लोग इससे खुश हैं। हम 25 अगस्त को एक विशेष ट्रेन का भी इंतज़ाम करेंगे। इसके अलावा, हमने केंद्रीय रेल मंत्रालय से बात करके 347 फेरों की विशेष ट्रेनों का इंतज़ाम किया है।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: संजय राउत पाकिस्तान का समर्थन करेंगे- नितेश राणे
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा, “भाजपा और आरएसएस के नेता जो राष्ट्रवादी हैं, हमें संजय राउत से सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है। हम पाकिस्तान को सबक सिखाना जानते हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कई बार किया है… मैं संजय राउत से पूछना चाहता हूं कि क्या वह भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान का समर्थन करेंगे?…
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भारत की ‘राजभाषा’ हिंदी के अलावा और कुछ नहीं हो सकती- मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि भारत हिमालय से लेकर हिंद महासागर तक विविधता का प्रतिनिधित्व करता है और यहाँ हर कोई भारतीय है। हिमालय से लेकर हिंद महासागर तक, अगर कोई एक भाषा है जो सभी को जोड़ती है, तो वह हिंदी है। संविधान सभा में, मद्रास प्रेसीडेंसी की प्रतिनिधि दुर्गाबाई ने, उस समय जब तमिलनाडु का अस्तित्व ही नहीं था, कहा था कि भारत की ‘राजभाषा’ हिंदी के अलावा और कुछ नहीं हो सकती और न ही होनी चाहिए
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच कभी कोई मध्यस्थ नहीं था- इंद्रेश कुमार
RSS नेता इंद्रेश कुमार कहते हैं, “… अगर वे इसे तर्कसंगत रूप से देखें, तो हमने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान, अमेरिका और चीन को सबक सिखाया है। भारत ने पाकिस्तान में चीनी एयरबेस को नष्ट कर दिया, जो भारत को नष्ट करने के लिए बनाए गए थे। चीन कुछ नहीं कर सका। पाकिस्तान को दिए गए तुर्की के ड्रोन भी नष्ट कर दिए गए… भारत ने आतंकवाद और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया और नागरिकों पर हमला नहीं किया… भारत और पाकिस्तान के बीच कभी कोई मध्यस्थ नहीं था, न है, और न ही होगा… किसी को झूठ बोलने से रोकना मुश्किल है। हमने कई बार कहा है कि POK को वापस लेना ही एकमात्र काम बचा है और हम इसे भी पूरा करेंगे… भारत अब अमेरिका, चीन, रूस और यूरोप के समानांतर खड़ा है। भारत दुनिया को संघर्षों से मुक्त करेगा और शांति और सद्भाव लाएगा।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हमारे पूर्वजों ने भी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी- इंद्रेश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर आरएसएस को दिए गए संबोधन पर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘संघ एकजुटता की भावना लाता है, यह बांटता नहीं है। संघ ने इन 100 वर्षों में भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से आरएसएस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करके एक बड़ा संकेत दिया है…वर्तमान कांग्रेस नेतृत्व ने स्वतंत्रता के लिए कुछ नहीं किया; यह उनके पूर्वजों का काम था। इसी तरह हमारे पूर्वजों ने भी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने देश का बंटवारा किया और जो बचा उसे स्वतंत्र घोषित कर दिया गया…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ईडी ने कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार किया
ईडी ने अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक के विधायक केसी वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार किया और लगभग 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें लगभग 1 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा, 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी के सामान, अंतर्राष्ट्रीय कैसीनो सदस्यता/इनाम कार्ड – एमजीएम कैसीनो, मेट्रोपॉलिटन कैसीनो, बेलाजियो कैसीनो, मरीना कैसीनो, कैसीनो ज्वेल, आदि बरामद किए। विभिन्न बैंकों के कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड, ताज, हयात और लीला के लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सदस्यता कार्ड, पीएमएलए, 2002 के तहत 0003 नंबर प्लेट वाली कारें बरामद की गईं:
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान का एक दूसरा इतिहास – जयशंकर
एस जयशंकर ने कहा, “उनका एक-दूसरे के साथ इतिहास रहा है, और उनके पास अपने इतिहास को नजरअंदाज करने का इतिहास है। यह वही सेना है जो एबटाबाद (पाकिस्तान में) गई थी और वहां किसे पाया था?…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: लोगों की मंदिर में आस्था – हरिप्रसाद
धर्मस्थल मुद्दे पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, “सरकार ने एसआईटी का गठन किया है और वे इसकी जांच कर रहे हैं और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए क्योंकि लोगों की मंदिर में आस्था है…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कैलाश मानसरोवर को चीन के चंगुल से मुक्त कराना है- इंद्रेश कुमार
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार कहते हैं, “हिमालय न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व का पोषण करता है। कई बार या तो चीन उत्पात मचाता है, तो कभी पाकिस्तान। कभी-कभी पश्चिमी शक्तियां हिमालय के सांस्कृतिक संतुलन को बिगाड़ने की कोशिश करती हैं। हिमालय परिवार हिमालय की रक्षा, भारत की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हिमालय को चीन के अतिक्रमण से मुक्त कराने के संकल्प के साथ काम कर रहा है। हमारा उद्देश्य कैलाश मानसरोवर को चीन के चंगुल से मुक्त कराना है। हम बहुत जल्द तिब्बत को आज़ाद होते और दलाई लामा को तिब्बत लौटते हुए देखेंगे। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि चीन ब्रह्मपुत्र पर बाँध बनाकर पूर्वोत्तर के लिए परेशानी खड़ी न कर सके…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया- नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नए भवन का आज उद्घाटन किया गया, यह हरियाणा के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा क्योंकि इसमें सभी सुविधाएं हैं, इससे हमारी वित्तीय प्रबंधन टीम को मदद मिलेगी, प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें एक विकसित हरियाणा एक विकसित भारत के साथ मजबूती से खड़ा होगा।इसके अलावा, हम स्वच्छता के आधार पर हरियाणा के शहरों की रैंकिंग करेंगे। हमने आज इस पर एक बैठक की…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राजनाथ सिंह से सीपी राधाकृष्णन ने की मुलाकात
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दूसरे लोगों पर व्यापार करने का आरोप लगा रहे- एस जयशंकर
इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “यह हास्यास्पद है कि जो लोग व्यापार समर्थक अमेरिकी प्रशासन के लिए काम करते हैं, वे दूसरे लोगों पर व्यापार करने का आरोप लगा रहे हैं। अगर आपको भारत से तेल या रिफाइंड उत्पाद खरीदने में समस्या है, तो इसे न खरीदें। कोई आपको इसे खरीदने के लिए मजबूर नहीं करता। यूरोप खरीदता है, अमेरिका खरीदता है, इसलिए अगर आपको यह पसंद नहीं है, तो इसे न खरीदें।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अनिल अंबानी के परिसरों पर सीबीआई की छापेमारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और इसके प्रमोटर निदेशक अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों पर कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में छापेमारी की, जिससे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ूंगा- बी सुदर्शन रेड्डी
इंडिया एलायंस के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी कहते हैं, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ूंगा। यह प्रस्ताव सबसे पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से आया था। कांग्रेस पार्टी के कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने इसकी शुरुआत की और मैंने अपना विचार व्यक्त किया कि मेरे लिए किसी विशेष राजनीतिक दल का उम्मीदवार बनना मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर इंडिया एलायंस के दल सहमत होते हैं और मुझे उम्मीदवार के रूप में विचार करते हैं, तो मैं चुनाव लड़ूंगा।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: इंडिया अलायंस ने उठाया कदम – बी सुदर्शन रेड्डी
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने अपनी उम्मीदवारी पर पीटीआई से बात की। उन्होंने कहा, “इस संबंध में पहला कदम इंडिया एलायंस की ओर से आया। लेकिन, अगर बात पार्टी की है, तो कांग्रेस ने ही पहला कदम उठाया था। जब मुझे प्रस्ताव मिला, तो मैंने कहा कि अगर इंडिया एलायंस मुझ पर विचार करेगा, तभी मैं चुनाव लड़ सकता हूं।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हमें जो कुछ भी करना होगा, हम करेंगे- एस जयशंकर
इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “मध्यस्थता (भारत-पाक संघर्ष) के मुद्दे पर, 1970 के दशक से, अब 50 से अधिक वर्षों से, इस देश में एक राष्ट्रीय सहमति है कि हम पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों में मध्यस्थता स्वीकार नहीं करते हैं। जब व्यापार की बात आती है, किसानों के हितों की बात आती है, जब हमारी रणनीतिक स्वायत्तता की बात आती है, जब मध्यस्थता के विरोध की बात आती है, तो यह सरकार बहुत स्पष्ट है। हमारी स्थिति वहां है। अगर कोई हमसे असहमत है, तो कृपया भारत के लोगों को बताएं कि आप किसानों के हितों की रक्षा के लिए तैयार नहीं हैं। कृपया भारत के लोगों को बताएं कि आप रणनीतिक स्वायत्तता को महत्व नहीं देते हैं। हम देते हैं। इसे बनाए रखने के लिए हमें जो कुछ भी करना होगा, हम करेंगे।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: किसानों को मखाने के सही दाम नहीं मिल रहे – राजेश राम
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम कहते हैं, “कई अलग-अलग मुद्दे हैं। हमारे नेता ने बड़े पैमाने पर मखाना उत्पादक किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों को समझने की कोशिश की। यह समझना ज़रूरी है कि बिहार के किसान बिचौलियों से घिरे हुए हैं। केंद्र सरकार बेहतर प्रबंधन के लिए कुछ नहीं कर रही है, खासकर मछुआरों के लिए। किसानों को उनके मखाना की उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। इस मुद्दे पर चर्चा हुई…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला की तारीफ की
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तिरंगा फहराकर हर भारतीय को गर्व से भर दिया। जब वो तिरंगा मुझे दिखा रहे थे, जो वो पल और अनुभूति थी। वो शब्दों से परे हैं। जल्द ही, आप सब वैज्ञानिकों की मेहनत से, भारत गगनयान की उड़ान भी भरेगा और आने वाले समय में, भारत अपना स्पेस स्टेशन भी बनाएगा।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मैं आरएसएस की विचारधारा का समर्थन नहीं करता- बी सुदर्शन रेड्डी
उपराष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा, “यह सिर्फ़ मेरे और राधाकृष्णन जी के बीच का मुकाबला नहीं है। यह दो अलग-अलग विचारधाराओं का मुकाबला है। एक, जिसे दूसरा पक्ष पेश कर रहा है, वह एक विशुद्ध आरएसएस व्यक्ति है। मैं उस विचारधारा का समर्थन नहीं करता।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: एक विधायक द्वारा एफआईआर क्यों दर्ज की गई- संजय यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र में दर्ज एफआईआर पर राजद नेता संजय यादव ने कहा, “उन्होंने (तेजस्वी यादव) किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया? हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा किसने किया? हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किसने किया? बिहार को विशेष पैकेज और विशेष दर्जा देने का वादा किसने किया? बिहार के विकास का वादा किसने किया? अगर उन्हें बिहार से किए गए उनके वादों की याद दिलाते हुए आपको देश के हर जिले में एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। सिर्फ एक विधायक द्वारा एफआईआर क्यों दर्ज की गई?…”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सीएम धामी ने बादल फटने की घटना पर जताया दुख
सीएमओ ने कहा किक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली ज़िले के जनप्रतिनिधियों से फ़ोन पर बात की और बादल फटने से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने आपदा पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से राहत एवं बचाव कार्यों में ज़िला प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही, उन्होंने स्थानीय विधायक से बात की है और उनसे मौके पर रहकर राहत एवं बचाव कार्यों का भौतिक निरीक्षण करने की अपेक्षा की है।