जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “जब तक हम बीजेपी को हरा नहीं देते और एनडीए को उखाड़ नहीं फेंकते, हम शांत नहीं होंगे। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे और सच्चाई सामने आ जाएगी। वे ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम डरे हुए हैं। प्रशांत किशोर, अपने जन सुराज सहयोगियों के साथ, किसी से नहीं डरते। जितने चाहें उतने उम्मीदवार खरीद लें, जितने चाहें उतने उम्मीदवारों को धमकाएं और जितने चाहें उतने उम्मीदवारों को उनके घरों में कैद कर दें। चुनाव लड़ा जाएगा, और यह इतनी ताकत से लड़ा जाएगा कि यह आपको चकरा देगा। हम महागठबंधन नहीं हैं। इन लोगों को महागठबंधन के उम्मीदवारों की परवाह नहीं है क्योंकि वे जानते हैं कि महागठबंधन से एक शक्तिशाली आदमी खड़ा है। वे जाकर जनता से कहेंगे, ये जंगलराज के लोग हैं। अगर आप नहीं चाहते कि वे वापस आएं, तो हमें वोट दें। लेकिन वे अच्छे लोगों से डरते हैं। वे भ्रष्ट नेताओं से नहीं डरते। यह जन सुराज का डर है। इतने अच्छे लोग मैदान में उतर गए हैं कि उनमें लड़ने की हिम्मत नहीं है।”

राष्ट्रपति केरल जाएंगी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से केरल के चार दिवसीय दौरे पर रवाना होंगी। वह सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा स्वामी मंदिर में भी जाएंगी। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति मुर्म 21 अक्टूबर की शाम को राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी। इसके मुताबिक, ‘‘वह 22 अक्टूबर को सबरीमाला मंदिर में दर्शन करेंगी और आरती में सम्मिलित होंगी।’’ राष्ट्रपति मुर्मू बृहस्पतिवार को तिरुवनंतपुरम के राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगी। बयान के मुताबिक, बाद में वह वर्कला स्थित शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह का भी उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक देश की प्रथम नागरिक पलाई स्थित सेंट थॉमस कॉलेज की प्लैटिनम जयंती समारोह में शामिल होंगी। बयान के मुताबिक, ‘‘24 अक्टूबर को राष्ट्रपति सेंट टेरेसा कॉलेज, एर्णाकुलम के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी।’’

Live Updates

देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

10:45 (IST) 20 Oct 2025

सिर्फ कांग्रेस ही गठबंधन धर्म निभा रही है- पप्पू यादव

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “अगर मैं फैसला लेने वाला होता, तो क्या मुझे एक भी सीट नहीं मिलती? कांग्रेस पार्टी विचारधाराओं पर काम करती है और यह एक अनुशासित पार्टी है। मैं बार-बार कह रहा हूं कि गठबंधन वापस लाओ। गठबंधन कमजोर किया जा रहा है। इसके पीछे कौन है? सुबह तक टिकट बांटे जा रहे हैं। मैं इसे गलत मानता हूं। सिर्फ कांग्रेस ही गठबंधन धर्म निभा रही है। कांग्रेस ने अति पिछड़ी जातियों, एससी-एसटी वर्गों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की है।”

10:35 (IST) 20 Oct 2025

आम आदमी पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभाचुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। आप ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी नेता मनीष सिसौदिया, संजय सिंह, संदीप पाठक, सत्येन्द्र जैन, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, आप के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, आप के पंजाब अध्यक्ष, मंत्री अमन अरोड़ा, दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय और इमरान हुसैन के नाम बताए हैं।

10:03 (IST) 20 Oct 2025

मैं बिहार चुनाव लड़ना चाहता था- चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “हर पार्टी चाहती है कि उसका नेता मुख्यमंत्री बने। मैं खुद चाहता था कि मेरे पिता मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनें। इन विषयों पर सही समय पर चर्चा होनी चाहिए। आज की स्थिति में, एनडीए गठबंधन के कई नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और चुनाव के बाद, निर्वाचित विधायक एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चुनेंगे। मैंने हमेशा कहा है कि मैं बिहार पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। मैं बिहार चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन लंबी बातचीत ने मेरी प्राथमिकता को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों पर केंद्रित कर दिया। अगले चार-पाँच वर्षों में, मैं बिहार पर और भी अधिक ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करूँगा।”

09:56 (IST) 20 Oct 2025

कांग्रेस पार्टी ने जारी की एक और लिस्ट

कांग्रेस ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, जिससे पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 60 हो गई।

09:49 (IST) 20 Oct 2025

.एनडीए गठबंधन में पंच पांडवों की अडिग एकता है- दिलीप जायसवाल

महागठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारे पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं, “…एनडीए गठबंधन में पंच पांडवों की अडिग एकता है। दूसरी ओर, महागठबंधन में अंदरूनी कलह है… राजद और कांग्रेस समेत सभी महागठबंधन दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में अपना समय बिता रहे हैं। जनता देख रही है, मतदाता देख रहे हैं। जो महागठबंधन सीटों का बंटवारा नहीं कर सकता, वह बिहार नहीं चला सकता। इसलिए मतदाताओं ने मन बना लिया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बने।”

09:16 (IST) 20 Oct 2025

सरकार ने योजना बनाने के लिए तीन साल का समय दिया है- सुनील कुमार पिंटू

पूर्व सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने सीता माता मंदिर पुनौरा धाम मुद्दे पर कहा, “सरकार ने योजना बनाने के लिए तीन साल का समय दिया है। अयोध्या में राम मंदिर पर काम करने वाली इकाई ही यहाँ भी काम करेगी। परियोजना पूरी होने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री इसका उद्घाटन करने आएंगे। मंदिर खुलने के बाद, बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ आएंगे।”

09:14 (IST) 20 Oct 2025

भक्तों ने महालक्ष्मी की पूजा की

कार्तिक अमावस्या पर भक्तों ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया और बड़ी श्रद्धा के साथ महालक्ष्मी पूजा की।

09:10 (IST) 20 Oct 2025

आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की।

09:01 (IST) 20 Oct 2025

अमित शाह ने दी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं

गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट कर कहा, “प्रकाश और उल्लास के पर्व पर सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम से सभी के स्वास्थ्य और धन-धान्य की प्रार्थना करता हूं।”

09:00 (IST) 20 Oct 2025

दिल्ली में कितना पहुंचा एक्यूआई

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे फेज को लागू कर दिया है क्योंकि शहर की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है और AQI 300 के पार पहुंच गया है।

08:59 (IST) 20 Oct 2025

सीएम योगी ने दिवाली पर दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “दिवाली के अवसर पर, मैं सभी बहनों और भाइयों को दिवाली की शुभकामनाएं देने और राज्य सरकार की ओर से उन्हें मिठाई बांटने आया हूं। मैं यह देखकर बहुत प्रभावित हूं कि आपका मोहल्ला इतना साफ़ है। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक भारतीय से स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया है। मैंने अभी हनुमान गढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया है। दिवाली के अवसर पर, आप आज शाम पटाखे फोड़ेंगे, लेकिन सावधानी और सतर्कता के साथ। आपको अपना ध्यान रखना है और यह भी सुनिश्चित करना है कि किसी को चोट न लगे। हर घर में एक दीया अवश्य जलना चाहिए क्योंकि वह दीया अयोध्या का भी प्रतीक बनेगा…”