जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “जब तक हम बीजेपी को हरा नहीं देते और एनडीए को उखाड़ नहीं फेंकते, हम शांत नहीं होंगे। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे और सच्चाई सामने आ जाएगी। वे ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम डरे हुए हैं। प्रशांत किशोर, अपने जन सुराज सहयोगियों के साथ, किसी से नहीं डरते। जितने चाहें उतने उम्मीदवार खरीद लें, जितने चाहें उतने उम्मीदवारों को धमकाएं और जितने चाहें उतने उम्मीदवारों को उनके घरों में कैद कर दें। चुनाव लड़ा जाएगा, और यह इतनी ताकत से लड़ा जाएगा कि यह आपको चकरा देगा। हम महागठबंधन नहीं हैं। इन लोगों को महागठबंधन के उम्मीदवारों की परवाह नहीं है क्योंकि वे जानते हैं कि महागठबंधन से एक शक्तिशाली आदमी खड़ा है। वे जाकर जनता से कहेंगे, ये जंगलराज के लोग हैं। अगर आप नहीं चाहते कि वे वापस आएं, तो हमें वोट दें। लेकिन वे अच्छे लोगों से डरते हैं। वे भ्रष्ट नेताओं से नहीं डरते। यह जन सुराज का डर है। इतने अच्छे लोग मैदान में उतर गए हैं कि उनमें लड़ने की हिम्मत नहीं है।”

राष्ट्रपति केरल जाएंगी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से केरल के चार दिवसीय दौरे पर रवाना होंगी। वह सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा स्वामी मंदिर में भी जाएंगी। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति मुर्म 21 अक्टूबर की शाम को राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी। इसके मुताबिक, ‘‘वह 22 अक्टूबर को सबरीमाला मंदिर में दर्शन करेंगी और आरती में सम्मिलित होंगी।’’ राष्ट्रपति मुर्मू बृहस्पतिवार को तिरुवनंतपुरम के राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगी। बयान के मुताबिक, बाद में वह वर्कला स्थित शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह का भी उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक देश की प्रथम नागरिक पलाई स्थित सेंट थॉमस कॉलेज की प्लैटिनम जयंती समारोह में शामिल होंगी। बयान के मुताबिक, ‘‘24 अक्टूबर को राष्ट्रपति सेंट टेरेसा कॉलेज, एर्णाकुलम के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी।’’

Live Updates

देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

09:31 (IST) 21 Oct 2025

देश भर में 191 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं- सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “कर्नाटक के आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और उनके परिवार के सदस्य यहां मौजूद हैं। कुछ ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। देश भर में 191 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवारों को इस दुःख को सहने की शक्ति मिले। उन्हें याद रखना समाज का कर्तव्य है। राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का कर्तव्य है। पुलिस ही दंगों को नियंत्रित करती है और लोगों के अधिकारों की रक्षा करती है। राज्य का विकास पुलिस विभाग द्वारा बनाए रखी गई कानून-व्यवस्था पर निर्भर करता है।”

09:18 (IST) 21 Oct 2025

हम अपने पुलिसकर्मियों के साहस को सलाम करते हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “पुलिस स्मृति दिवस पर, हम अपने पुलिसकर्मियों के साहस को सलाम करते हैं और कर्तव्य पालन में उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। उनका दृढ़ समर्पण हमारे राष्ट्र और लोगों को सुरक्षित रखता है। संकट और जरूरत के समय में उनकी बहादुरी और प्रतिबद्धता सराहनीय है।”

09:03 (IST) 21 Oct 2025

नक्सलवाद हमारे लिए एक समस्या रहा है- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “नक्सलवाद लंबे समय से हमारी आंतरिक सुरक्षा के लिए एक समस्या रहा है। लेकिन हम इस समस्या को बढ़ने नहीं देंगे। हमारी पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सभी अर्धसैनिक बलों और स्थानीय प्रशासन का सहयोगात्मक कार्य सराहनीय है। पूरे देश को विश्वास है कि अगले साल तक इस समस्या का उन्मूलन हो जाएगा। वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों की संख्या भी बहुत कम है और उन्हें भी अगले साल मार्च तक समाप्त कर दिया जाएगा।”

08:53 (IST) 21 Oct 2025

फायर ब्रिगेड की टीम को दिवाली की रात आग लगने संबंधी 269 फोन आए

दिल्ली दमकल सेवा को दिवाली की रात आग लगने संबंधी 269 फोन आए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हालांकि आग लगने संबंधी घटनाओं में किसी की जान जाने या किसी के घायल होने सहित किसी बड़ी घटना की कोई सूचना नहीं थी।

08:44 (IST) 21 Oct 2025

हमने हमास के साथ समझौता किया था- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “हमने हमास के साथ समझौता किया था कि वे बहुत अच्छे रहेंगे और अगर वे अच्छे नहीं रहे, तो जरूरत पड़ने पर हम जाकर उनका सफाया कर देंगे।”

08:32 (IST) 21 Oct 2025

JMM नहीं लड़ेगी चुनाव

झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने सोमवार को घोषणा की कि वह पड़ोसी राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा। पार्टी ने कांग्रेस और आरजेडी पर सियासी साजिश रचने का आरोप लगाया है।

08:21 (IST) 21 Oct 2025

आनंद विहार में कितना रहा एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आज सुबह दिल्ली में आनंद विहार, आईटीओ, लोधी रोड और आईजीआई हवाई अड्डे के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) क्रमशः 358, 347, 329, 313 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।

08:20 (IST) 21 Oct 2025

दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 400 पार

दिल्ली-NCR में दिवाली की आतिशबाजी के बाद मंगलवार की सुबह लोगों के लिए धुंध वाली रही है। कई जगहों पर AQI का स्तर 400 पार जा चुका है।

19:17 (IST) 20 Oct 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केरल सरकार पर भड़के राजीव चंद्रशेखर

केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पारित राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत और केरल के युवाओं के लिए सबसे परिवर्तनकारी नीतियों में से एक है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के बजाय, कम्युनिस्ट सरकार पिछले 10 वर्षों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रोकने और इसे लागू न करने की कोशिश कर रही है।

चुनाव से तीन महीने, चार महीने पहले जब यह बिल्कुल स्पष्ट है कि शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र, इन क्षेत्रों में विफलताएं चुनावी मुद्दे बनने जा रही हैं, सीपीआई (एम) सरकार अचानक जाग गई है और कहा है, हम चाहते हैं कि केरल में पीएम श्री (पीएम के स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) स्कूल लागू हों, हम चाहते हैं कि केरल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो। पिछले 10 वर्षों में पिनाराई विजयन ने जो किया है, वह मलयाली बच्चों को न्याय और अवसर से वंचित करना है और यह केरल के बच्चों के खिलाफ अपराध है।

16:27 (IST) 20 Oct 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: संजय निरूपम ने दिया संजय राउत को चैलेंज

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वो जिन 94 लाख तथाकथित फर्जी मतदाताओं की बात कर रहे हैं, उनकी पूरी सूची सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने चुनाव हारने के लिए ‘वोट चोरी’ का बहाना बनाने का नया शौक पाल लिया है। विपक्ष चुनाव हारने के लिए किसी और को दोषी ठहराने की तलाश में रहता है।

14:42 (IST) 20 Oct 2025

आगा महमूद ने आज बडगाम उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस से आगा महमूद ने आज बडगाम उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूरा संगठन आगा महमूद के पीछे खड़ा है। आज से, हम बडगाम के लोगों को अपना संदेश देंगे और आशा करते हैं कि जिस दिन परिणाम घोषित होंगे, आगा महमूद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बडगाम के लोगों का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व करेंगे। हम दूसरों का (अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने का) इंतजार कर रहे थे। हमें कोई जल्दी नहीं थी। अन्य दलों के लगभग सभी उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। लेकिन हर कोई एक-दूसरे का इंतजार कर रहा था। यह हमारी रणनीति का एक हिस्सा था।”

14:26 (IST) 20 Oct 2025

हम पूरे बिहार में प्रचार करेंगे और लोगों की मदद भी करेंगे- राजेश राम

कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “आज मैं अपना नामांकन दाखिल करने जाऊंगा और यह मेरा तीसरे कार्यकाल के लिए नामांकन होगा। हम अपने विधान सभा में विकास के विश्वास के साथ फिर से चुनाव मैदान में जा रहे हैं। हम पूरे बिहार में प्रचार करेंगे और लोगों की मदद भी करेंगे।”

14:19 (IST) 20 Oct 2025

क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश करा सकती है दिल्ली सरकार

दिल्ली एनसीआर में लागू किए गए GRAP-2 पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, “दिल्ली के प्रदूषण के लिए यह कठिन समय है। वाहन प्रदूषण और धूल प्रदूषण का भी दिल्ली में असर पड़ रहा है। दिल्ली सरकार दिवाली के बाद क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश भी करा सकती है…”

14:07 (IST) 20 Oct 2025

जनता तय करेगी कि विकास कौन करेगा- संतोष कुमार सुमन

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान कि ‘लड़ाई एनडीए और जन सुराज के बीच है’ पर बिहार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा, “क्या इसका फैसला जनता नहीं करेगी? जनता तय करेगी कि विकास कौन करेगा। 14 नवंबर को नतीजे आने पर सब कुछ साफ हो जाएगा। हमने हर क्षेत्र में विकास किया है। जनता सब देख रही है। एनडीए की सरकार बनेगी।”

13:53 (IST) 20 Oct 2025

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 7 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

13:41 (IST) 20 Oct 2025

पवन सिंह की पत्नी ने दाखिल किया नामांकन

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया।

13:36 (IST) 20 Oct 2025

‘महागठबंधन’ पूरी तरह से विफल हो गया है- शाहनवाज हुसैन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “राजद जानती है कि इस चुनाव में उसकी बुरी हार होगी, इसलिए वह अपनी पार्टी को बचाने के लिए अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ‘महागठबंधन’ पूरी तरह से विफल हो गया है; गठबंधन के भीतर मजबूत विभाजन हैं। एनडीए पूरी ताकत से जीतने जा रहा है; हम 200 से अधिक सीटें जीतेंगे।”

13:24 (IST) 20 Oct 2025

हरियाणा के सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल असीम कुमार घोष से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

13:08 (IST) 20 Oct 2025

अखिलेश यादव का बयान धार्मिक तुष्टिकरण से प्रेरित लगता है- बीजेपी नेता एसएन सिंह

भाजपा नेता एसएन सिंह ने समाजवादी पार्टी द्वारा राज्य सरकार के दिवाली विज्ञापनों और अयोध्या दीपोत्सव में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्रियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए जाने पर कहा, “सबसे पहले, मैं दीपों के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। अखिलेश यादव का बयान धार्मिक तुष्टिकरण से प्रेरित लगता है। हमने हमेशा देखा है कि समाजवादी पार्टी हिंदू त्योहारों के प्रति अपनी नापसंदगी व्यक्त करती है, चाहे वह कुंभ हो, दिवाली हो या होली। यह स्पष्ट रूप से अखिलेश यादव और उनकी पार्टी की हिंदू संस्कृति के प्रति अरुचि को दर्शाता है।”

12:57 (IST) 20 Oct 2025

राजद और कांग्रेस अपने परिवार से आगे नहीं सोचते- नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “राजद, कांग्रेस और कम्युनिस्टों का अहंकारी गठबंधन उनका मुद्दा है, हमारा नहीं। लेकिन उन्होंने जो माहौल बनाया है, उससे उनका स्वार्थ साफ़ झलकता है। राजद और कांग्रेस अपने परिवार से आगे नहीं सोचते। उनकी संस्कृति भ्रष्टाचार, घोटालों और अपराधियों को संरक्षण देने में डूबी हुई है। जहाँ स्वार्थ हावी होता है, वहां विकास पिछड़ जाता है…”

12:36 (IST) 20 Oct 2025

देवी सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम का भव्य पुनर्विकास किया जाएगा

देवी सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम का भव्य पुनर्विकास किया जाएगा, केंद्र और बिहार सरकार इसे विश्वस्तरीय आध्यात्मिक स्थल बनाने की योजना बना रही हैं। मंदिर के 82 वर्षीय महंत या मुख्य पुजारी कौशल किशोर दास चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ इस स्थान से जुड़ी पूरी आध्यात्मिक कहानी सुनाते हैं।

12:31 (IST) 20 Oct 2025

भाजपा आरएसएस ने मंडल का विरोध किया- उदित राज

भाजपा नेता रामकृपाल यादव के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “वह यादव समुदाय से हैं; सभी नौकरियां छीन ली गईं; भाजपा आरएसएस ने मंडल का विरोध किया; कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिरा दी गई। लेकिन फिर भी, वह उनके साथ चिपके हुए हैं, तो व्यक्तिगत हित किसमें है।”

12:26 (IST) 20 Oct 2025

पूरे प्रदेशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आप सभी को और पूरे प्रदेशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। कल आपने अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम देखा होगा। कल जिस अयोध्या में दीपोत्सव हुआ, ये वही अयोध्या है जिसे विदेशी आक्रांताओं ने अपमानित किया था। ये वही अयोध्या है जहाँ कांग्रेस सरकारों ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारने के ओछे प्रयास किए थे। इसी अयोध्या में समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर क्रूर आक्रमण करके और तरह-तरह के षड्यंत्र रचकर पूरी अयोध्या को उसकी पहचान से वंचित कर दिया था। आज वही अयोध्या एक भव्य और दिव्य नगरी के रूप में दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।”

12:14 (IST) 20 Oct 2025

प्रियांक खड़गे ने पूर्व पीएम देवेगौड़ा पर बोला हमला

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, “हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि रैलियां करने से पहले अनुमति लेनी होगी, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा भूल गए हैं कि उन्होंने पहले आरएसएस और एबीवीपी पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी।”

12:03 (IST) 20 Oct 2025

मौजूदा प्रदूषण के लिए दिल्ली खुद ज़िम्मेदार नहीं- मनजिंदर सिंह सिरसा

दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बिगड़ने के बारे में बोलते हुए, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है, “मौजूदा प्रदूषण के लिए दिल्ली खुद ज़िम्मेदार नहीं है। पिछले तीन दिनों से शहर में यातायात सुचारू है, कोई बड़ा जाम नहीं लगा है और कड़ी शर्तों के तहत निर्माण कार्यों की कड़ी निगरानी की जा रही है। औद्योगिक प्रदूषण तो बढ़ा है, लेकिन AQI में बढ़ोतरी मुख्य रूप से पड़ोसी ज़िलों के कारण है। सुप्रीम कोर्ट की सख़्ती के बावजूद, आस-पास के राज्यों में पराली जलाने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ रही है। मैं पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूँ कि वे सहानुभूति दिखाएँ और जानबूझकर पराली जलाने से रोकें…”

11:36 (IST) 20 Oct 2025
आरजेडी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजद ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। राजद नेता तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

11:29 (IST) 20 Oct 2025

मैं कल थोड़ा जल्दी सो गया, जो मैं आमतौर पर नहीं करता- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “आपके करीब रहकर, आपकी सांसों को महसूस करके, आपकी धड़कनों को महसूस करके और आपकी आंखों में चमक देखकर, मुझे कुछ गहरा एहसास हुआ। मैं कल थोड़ा जल्दी सो गया, जो मैं आमतौर पर नहीं करता। मैं जल्दी इसलिए सो गया क्योंकि पूरे दिन आपको देखने के बाद, मुझे जो संतुष्टि का एहसास हुआ, वह मेरी अपनी नींद नहीं, बल्कि संतोष की नींद थी।”

11:19 (IST) 20 Oct 2025

नाव शुरू होने से पहले ही विभाजित विपक्ष बिखर गया है- राजीव रंजन

सीटों के बंटवारे को लेकर ‘महागठबंधन’ में चल रही खींचतान पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन कहते हैं, “महागठबंधन अपने उम्मीदवारों के प्रचार पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय एक-दूसरे पर दोषारोपण करने में अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहा है। अगर उन्होंने अपने प्रचार में इतनी मेहनत की होती, तो कम से कम वे प्रतिस्पर्धी तो दिखते। पहले भी, जब उन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थे, तब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की बिहार में ज़ोरदार लहर थी। अब, चुनाव शुरू होने से पहले ही विभाजित विपक्ष बिखर गया है।”

11:02 (IST) 20 Oct 2025

पीएम मोदी ने गोवा का दौरा किया

हमारे बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा और कारवार के तट पर आईएनएस विक्रांत का दौरा किया। आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों को प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन जल्द ही प्रसारित किया जाएगा।

10:56 (IST) 20 Oct 2025

बक्सर में भाजपा की स्थिति मजबूत है- पूर्व आईपीएस अधिकारी

बक्सर सदर सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मुकाबला तेज होते ही भाजपा उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का मुकाबला महागठबंधन के कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ ​​मुन्ना तिवारी से है। आनंद मिश्रा कहते हैं, “बक्सर में भाजपा की स्थिति मजबूत है, क्योंकि यह ‘स्वाभाविक रूप से’ भाजपा का गढ़ है। अगर हमारे पारंपरिक मतदाता एकजुट होकर वोट देने आएं, तो भाजपा आसानी से बड़े अंतर से जीत जाएगी। मुन्ना तिवारी 10 साल से विधायक हैं, लेकिन अब सिर्फ वोट मांगने के लिए ही लोगों के सामने आते हैं। मतदाता ऐसे नेता देखना चाहते हैं जो काम करें, न कि सिर्फ चुनाव के समय दिखने वाले। इस बार लोग विकास और बदलाव के लिए वोट देंगे और भाजपा यह बदलाव लाएगी।”