एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 2744 ए320 सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी और शहर में भारी बारिश के कारण रनवे से आगे निकल गई। यह विमान केरल के कोच्चि से मुंबई आ रहा था। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, खराब मौसम के कारण विमान लैंडिंग के तुरंत बाद रनवे से उतर गया। लैंडिंग के दौरान विमान के तीन टायर फट गए और इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। फिर भी, विमान सुरक्षित तरीके से टर्मिनल गेट तक पहुंचने में कामयाब रहा। यहां पर सभी यात्री आराम से उतर गए हैं। एअर इंडिया ने भी इस घटना की पुष्टि की है।
ममता बनर्जी का चुनावी शंखनाद: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए टीएमसी अपनी वार्षिक शहीद दिवस रैली को बंगाली गौरव के अपने विमर्श को धार देने और बंगाली भाषी प्रवासियों के कथित उत्पीड़न को लेकर बीजेपी पर निशाना साधने के लिए एक सशक्त मंच बनाने की तैयारी कर रही है। कोलकाता के एस्प्लेनेड में सोमवार को होने वाली रैली में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करेंगी कि बंगाली अपने ही देश में दूसरे दर्जे के नागरिक नहीं हैं। एक वरिष्ठ टीएमसी नेता ने पीटीआई को बताया, ‘बार-बार, गरीब बंगाली भाषी मजदूरों को उठाया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है और उन्हें अवैध घुसपैठिया करार दिया जा रहा है। बीजेपी गरीबी को अपराध बना रही है और हाशिए पर पड़े लोगों को परेशान करने के लिए पहचान को हथियार बना रही है।’
संसद का मानसून सत्र: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन दिया। उन्होंने कई मुद्दों पर अपने विचार सामने रखे। पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के तहत, 22 मिनट के भीतर आतंकवादियों के आकाओं के घरों को जमींदोज कर दिया गया। मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के इस नए स्वरूप की ओर दुनिया बहुत आकर्षित हुई है। इन दिनों, जब भी मैं दुनिया के लोगों से मिलता हूं, तो भारत द्वारा बनाए जा रहे मेड इन इंडिया हथियारों के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है।” Parliament Monsoon Session लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आशीम घोष ने हरियाणा के राज्यपाल पद की शपथ ली
हरियाणा के मनोनीत राज्यपाल आशीम घोष ने सोमवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ ली। उन्होंने बंडारू दत्तात्रेय की जगह ली। नए राज्यपाल को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू पद ने शपथ दिलाई। 14 जुलाई को कोलकाता में पत्रकारों से कहा था, ‘यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। मैं हरियाणा के लोगों की सेवा के लिए पूरी लगन से काम करूंगा।’
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
संसद का मानसून सत्र पहलगाम आतंकवादी हमले और एयर इंडिया AI-171 विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ शुरू हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पहलगाम में हुए क्रूर अत्याचार और नरसंहार ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। दलगत स्वार्थ को परे रखते हुए, देशहित में, हमारी अधिकांश पार्टियों के प्रतिनिधियों ने दुनिया के कई देशों में जाकर एक स्वर में, दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने का एक बहुत ही सफल अभियान चलाया। मैं उन सभी सांसदों की, सभी दलों की राष्ट्रहित में किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सराहना करना चाहता हूं और इससे देश में एक सकारात्मक माहौल बना है।”
टीएमसी शहीद दिवस रैली पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “यह तृणमूल कांग्रेस का आखिरी 21 जुलाई है, जिसे वे सत्ता में रहते हुए मना रहे हैं। यह कांग्रेस का शहीद दिवस था, उन्होंने इसे उनसे चुरा लिया है। आने वाले समय में कोई और इसे उनसे चुरा लेगा।”
पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शहीद दिवस रैली को संबोधित करेंगी। यह रैली 1993 में कई युवाओं की मौत की याद में आयोजित की जा रही है, जब पुलिस ने उन प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की थी जो मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र को एकमात्र आवश्यक दस्तावेज़ बनाने की मांग कर रहे थे।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे।
पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के तहत, 22 मिनट के भीतर आतंकवादियों के आकाओं के घरों को जमींदोज कर दिया गया। मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के इस नए स्वरूप की ओर दुनिया बहुत आकर्षित हुई है। इन दिनों, जब भी मैं दुनिया के लोगों से मिलता हूं, तो भारत द्वारा बनाए जा रहे मेड इन इंडिया हथियारों के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है।”
दिल्ली हाई कोर्ट में आज मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में छह न्यायाधीशों जस्टिस वी. कामेश्वर राव, जस्टिस नितिन वासुदेव साम्ब्रे, जस्टिस विवेक चौधरी, जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल, जस्टिस अरुण कुमार मोंगा और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला ने शपथ ली। इसके साथ ही कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मानसून नवाचार और नव सृजन का प्रतीक है। अब तक प्राप्त समाचारों के अनुसार, देश में मानसून बहुत अच्छा चल रहा है। कृषि के लिए लाभकारी मौसम की खबरें हैं और बारिश किसानों की अर्थव्यवस्था, देश की अर्थव्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और इतना ही नहीं, हर परिवार की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, “पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, एसआईआर और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा समेत कई मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए। हम चाहते हैं कि सरकार इन मुद्दों पर हमें विश्वास में ले।”
मानसून सत्र आज से शुरू, कांग्रेस सांसद विशाल प्रकाश बापू पाटिल ने कहा, “अच्छा होगा अगर प्रधानमंत्री आज सदन में आएं क्योंकि हर कोई (सांसद) अपने मुद्दे उठाना चाहता है… हमें उम्मीद है कि हर सांसद को अपने-अपने मुद्दे उठाने का मौका मिलेगा। साथ ही, हमें सदन चलाने के लिए सरकार के प्रयासों को देखने की भी उम्मीद है।”
2006 में हुए मुंबई लोकल ट्रेन विस्फोटों में 189 लोगों की मौत के 19 साल बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने 12 लोगों को बरी कर दिया।
DMK सांसद टीआर बालू ने कहा, “हम पहलगाम हमले का मुद्दा ज़रूर उठाएंगे, यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हम हवाई दुर्घटना का मुद्दा भी उठाएंगे। प्रधानमंत्री को सदन में आकर बताना चाहिए कि क्या हुआ।”
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “18वीं लोक सभा का पांचवां सत्र (मानसून सत्र) आज से प्रारंभ हो रहा है। लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में जनाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति और राष्ट्रीय हितों की संरक्षण हेतु हम सभी प्रतिनिधियों की सामूहिक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मानसून सत्र से पूर्व मेरा सभी दलों के नेताओं एवं माननीय सदस्यों से आग्रह है कि वे सदन के सुचारु संचालन, रचनात्मक विमर्श और स्वस्थ लोकतांत्रिक संवाद में अपना सहयोग दें, ताकि हम समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आर्थिक प्रगति के लिए ठोस कदम उठा सकें। आशा है कि लोकतंत्र की गरिमा, संसद की प्रतिष्ठा और जनहित की प्राथमिकता जैसे मूल्यों को समर्पित यह मानसून सत्र सार्थक और सफल होगा तथा हम सब मिलकर लोकतांत्रिक चेतना, विविधता में एकता और संवैधानिक मूल्यों को और अधिक सशक्त करने की दिशा में सार्थक योगदान देंगे।”
मानसून सत्र पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार संसद की बैठक हो रही है। अब सरकार को सदन में इन मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार रहना चाहिए।”
संसद के मानसून सत्र पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “सरकार जवाब दे, तभी हमें उपलब्धियों का पता चलेगा। तभी हमें पता चलेगा कि पहलगाम हमले के आतंकियों की लाशें कहां पड़ी हैं।” उन्होंने आगे कहा, “देश में विचारधारा की विशालता की लड़ाई चल रही है। एक तरफ वो विचारधारा है जो सत्ता में है, और दूसरी तरफ वो विचारधारा है जिसके वाहक राहुल गांधी हैं।”
ओडिशा में कांग्रेस पार्टी की स्टूडेंट विंग के अध्यक्ष उदित प्रधान को भुवनेश्वर में एक छात्रा के साथ कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर मंचेश्वर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी उदित प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज से शुरू हो रहे एक महीने लंबे मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे।
आज से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के साथ, सीपीआई (एम) सांसद अमरा राम ने कहा, “पहलगाम (आतंकी हमले) पर एक विशेष सत्र होना चाहिए था। जब पीएम सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने नहीं आते हैं, तो यह दर्शाता है कि वे कोई चर्चा नहीं करना चाहते हैं।”
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया है। इसमें “आंतरिक सुरक्षा में गंभीर चूक, जिसके कारण पहलगाम में हाल ही में आतंकवादी हमला हुआ” पर चर्चा और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद सरकार की विदेश नीति पर विचार-विमर्श शामिल है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने भी नियम 267 के तहत बिहार में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान से उत्पन्न चिंताओं पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया है।
अलीपुर एसीजेएम कोर्ट से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद चार आरोपियों को लेकर बिहार पुलिस का काफिला पटना ले जाया जा रहा है । आरोपियों को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें पटना अस्पताल गोलीबारी मामले में हिरासत में लिया गया था।
आज से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र पर कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा, “जब हमारा देश एक खतरनाक दौर से गुज़र रहा था, उस समय भारत गठबंधन ने वास्तविक स्थिति जानने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। ऐसे कई मुद्दे हैं जिनका जवाब सरकार को देना चाहिए। लेकिन सरकार प्रासंगिक और ज़्यादा महत्वपूर्ण मुद्दों से भटक रही है। भारत गठबंधन ने उन मुद्दों को प्राथमिकता दी है जो देश के लिए महत्वपूर्ण हैं और सरकार को उन पर चर्चा करने के लिए तैयार रहना चाहिए।”
बाबा महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “यह अत्यंत आनंद की बात है, और यहां आने से परम आनंद की प्राप्ति होती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यहां बाबा महाकाल विराजमान है। यह स्वयं भगवान भोलेनाथ का निवास है। यहां सभी का कल्याण सुनिश्चित है।”
शशि थरूर पर कांग्रेस नेता के मुरलीधरन के बयान पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, “यह कोई मतभेद की बात नहीं है। हर पार्टी का अपना अनुशासन होता है। अगर कोई नेता इस अनुशासन को तोड़ता है तो यह ठीक नहीं है।”
कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सीपीआईएम की तुलना RSS से कर दी थी। वहीं अब राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा है कि उन्होंने बिल्कुल सही कहा और उसमें कुछ भी गलत नहीं है। सीपीआईएम ने इसको लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा है की लिमिट में रहकर क्रिटिसाइज करना चाहिए।
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “भोले नाथ के भक्तों में उत्साह और खुशी है, यह कांवड़ यात्रा बहुत ही पवित्र यात्रा है। पहली बार दिल्ली सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सभी कांवड़ स्टॉल और कांवड़ियों की सेवा करने वालों के खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए हैं। उनके लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।”
चंदन कुमार मिश्रा हत्याकांड पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा, “तौशीफ नाम के एक अपराधी को बचाने के लिए तेजस्वी यादव ने पूरे बिहार की तुलना तालिबान से कर दी थी। अब मुझे समझ आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कैसा बिहार चाहते हैं। मैं बिहार के सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूँ कि जो लोग ऐसे अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए। जो लोग भाई-भतीजावाद और वंशवाद को बढ़ावा देते हैं, उन्हें घर पर रहना चाहिए। बिहार में देश के विकास का इंजन बनने की ताकत है और इसे देश के विकास का इंजन बनाया जाएगा।”
भाजपा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव राजू बिष्ट ने कहा, “भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से हमारी यात्रा, उत्तरकन्या चलो यात्रा, पश्चिम बंगाल की महिलाओं के सम्मान के लिए है। यह यात्रा महिलाओं के साथ बार-बार हो रही अमानवीय घटनाओं के खिलाफ है और यह सुनिश्चित करने के लिए है कि यह संदेश ममता दीदी के कानों तक पहुंचे।”
राहुल गांधी द्वारा सीपीआईएम की तुलना आरएसएस से करने पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, “राहुल गांधी ने केरल में आरएसएस और सीपीआई(एम) के खिलाफ जो कहा वह बिल्कुल सही है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। राहुल गांधी ने आरएसएस और सीपीआईएम की विचारधाराओं और गतिविधियों का बहुत अच्छी तरह से अध्ययन किया है। हम आरएसएस और सीपीआई(एम) की विचारधाराओं का विरोध कर रहे हैं।”
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, “सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक सीएम के खिलाफ हो रहे हैं। ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायकों को सीएम पर भरोसा नहीं रहा। इसीलिए रणदीप सुरजेवाला बार-बार राज्य का दौरा कर रहे हैं। इस बात पर बहस चल रही है कि सीएम कौन होना चाहिए।”
