वक्फ (संशोधन) एक्ट, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को पूरे दिन सुनवाई करेगा। सर्वोच्च न्यायालय इस मामले में अंतरिम आदेश पारित करने की उम्मीद है। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने इससे पहले सुनवाई 20 मई तक स्थगित कर दी थी और कहा था कि वह तीन मुद्दों पर अंतरिम निर्देश पारित करने के लिए दलीलें सुनेगी। वहीं,जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर एक बार फिर से बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं। वह 20 मई से ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर निकलेंगे, जिसकी शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताबदियारा से होगी।

Weather Forecast Updates

अशोका विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख अली खान महमूदाबाद की ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट के लिए गिरफ्तारी को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया। सीजेआई जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की पीठ ने एसोसिएट प्रोफेसर के वकील कपिल सिब्बल की दलीलों पर गौर करने के बाद मामले को आज सुनवाई के लिए लिस्टेड किया था। वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की महायुति सरकार में वापसी हुई है। उन्होंने मंगलवार सुबह 10 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण की। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई। भुजबल ने सोमवार रात इस बात की पुष्टि की कि उन्हें मंत्री पद की शपथ लेने की जानकारी दी गई है।

Live Updates
20:28 (IST) 19 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: शशि थरूर ने संसदीय समिति की बैठक को लेकर दी जानकारी

विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विदेश मंत्रालय के साथ लंबी चर्चा हुई। यह बैठक आमतौर पर शाम 6 बजे तक खत्म हो जाती है, लेकिन आज यह शाम 7 बजे तक चली क्योंकि 24 सदस्य आए थे और बहुत से लोगों के पास सवाल थे। उन सवालों के विस्तृत और संतोषजनक जवाब मिले। समिति के सभी सदस्य विदेश सचिव का हौसला बढ़ाना चाहते थे और सोशल मीडिया पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ कही गई हर बात के खिलाफ अपनी एकजुटता की घोषणा करना चाहते थे। यह बिल्कुल गलत है। पूरी समिति उनका समर्थन करती है। हम यह भी कहना चाहेंगे कि उन्होंने देश की अच्छी सेवा की है और इसके लिए हम उनके आभारी हैं। 3 घंटे की चर्चा में कई सवाल उठाए गए और उनके विस्तृत जवाब मिले।

20:26 (IST) 19 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हिमंत ने बोला गौरव गोगोई पर हमला

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह पाकिस्तान गए थे या नहीं, उनके बच्चों की नागरिकता क्या है, उनकी पत्नी पाकिस्तान से वेतन लेती थीं या नहीं, वह एसआईटी का इंतजार क्यों कर रहे हैं, यह वह पत्रकारों को बता सकते हैं। हिमंत बिस्वा सरमा झूठ बोल सकते हैं, लेकिन असम के मुख्यमंत्री झूठ नहीं बोल सकते। अगर असम के मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं, तो विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाना चाहिए और अदालत मुख्यमंत्री को तलब कर सकती है। 10 सितंबर तक इंतजार करें।

20:25 (IST) 19 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ओम बिरला ने दिव्यांगों को लेकर योजनाओं पर किया पीएम मोदी का शुक्रिया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को विशेष रूप से सक्षम लोगों के बारे में चिंतित होने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने न केवल उन्हें सहायता उपकरण प्रदान किए, बल्कि ऋण के लिए भी प्रावधान किए, और उनके लिए दिव्यांग पार्क बनाए जा रहे हैं ताकि वे एक अच्छा जीवन जी सकें, और केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार ने विशेष रूप से सक्षम लोगों, विशेषकर बच्चों के लिए कई योजनाएं लागू की हैं।

18:23 (IST) 19 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने किया अशोका यूनिवर्सिटी का दौरा

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि हम प्रोफेसर से बातचीत करने के लिए यूनिवर्सिटी गए थे। मुझे अच्छा लगता अगर वह माफी मांगते, लेकिन उनका ऐसा करने का इरादा नहीं था।

16:11 (IST) 19 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: शशि थरूर ने डिलेशन को लेकर क्या कहा

आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर बनाए गए डेलिगेशन में से एक को लीड कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मेरे प्रतिनिधिमंडल की ब्रीफिंग शुक्रवार को ही होगी। इसलिए, ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा। कुछ टीमें पहले ही रवाना हो रही हैं और इसलिए उन्हें कल अपनी बैठक करनी होगी लेकिन हमारा प्रतिनिधिमंडल थोड़ा देर से रवाना हो रहा है क्योंकि अमेरिका में मेमोरियल डे वीकेंड है और अमेरिका में कांग्रेस का सत्र 2 जून तक नहीं है।

शशि थरूर ने कहा कि अमेरिका में बहुत जल्दी पहुंचने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए, हम देर से पहुंच रहे हैं और देर से जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पहले जॉर्जटाउन (गुयाना), पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और फिर अंत में अमेरिका जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज, हमारे पास ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विदेश सचिव द्वारा ब्रीफिंग है।

15:52 (IST) 19 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अजय राय ने बोला बीजेपी विजय शाह पर बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान से पूरा देश दुखी है। हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का स्वागत करते हैं। निश्चित रूप से ऐसे मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए और फिर जांच करानी चाहिए।

15:16 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: शिवराज सिंह की किसान संगठनों से मुलाकात

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधु जल संधि स्थगित करने के मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण बैठक में किसान संगठनों से मुलाकात की।

14:39 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: राहुल के आरोपों पर क्या बोला MEA

राहुल के पोस्ट के तुरंत बाद विदेश मंत्रालय ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना बताया। विदेश मंत्रालय ने कहा, “विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी जो कि स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का चरण है। इसे गलत तरीके से शुरू होने से पहले की घटना बताया जा रहा है। तथ्यों की इस पूरी तरह से गलत प्रस्तुति की निंदा है।”

14:23 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: संभल मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज

संभाल मस्जिद सर्वे मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है। अदालत ने इस मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने रिव्यू अर्जी खारिज की

13:56 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने जो बाइडेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बाइडेन के ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित होने की पुष्टि के बाद मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जो बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर बहुत चिंतित हूं। हम उनके शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं डॉ. जिल बाइडेन और उनके परिवार के साथ हैं।’’

13:23 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ- सीएम योगी

सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा, “यद्यपि समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है, किंतु सभ्य समाज उनके अशोभनीय एवं अभद्र वक्तव्यों को सहन नहीं कर सकता। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की भली भांति समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहां प्रयुक्त भाषा मर्यादित, संयमित और गरिमापूर्ण हो।”

13:10 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: दिल्ली प्रदूषण पर सरकार क्या लेगी एक्शन?

दिल्ली प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के अंदर, प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पहचाने गए हॉटस्पॉट पर धुंध छिड़काव का उपयोग किया जाएगा… हमने निर्देश जारी किया है, क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए”

12:47 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: नॉर्थ 24 परगना में एक बहुमंजिला इमारत में विस्फोट

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में टीटागढ़ नगरपालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 के बास बागान इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में विस्फोट हुआ है, पुलिस जांच जारी है। डीसीपी आईबी झा ने बताया, “आज सुबह करीब 7 बजे टीटागढ़ पुलिस स्टेशन को विस्फोट की घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, इलाके की घेराबंदी की और एफएसएल टीम को बुलाया। अगर घटना के बारे में कोई शिकायत नहीं मिलती है, तो हम स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज करेंगे। हमें किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। जिस फ्लैट में यह घटना हुई, वह खाली था। हम जांच कर रहे हैं कि यह फ्लैट किसके कब्जे में था।”

12:23 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: कल रात पुलिस के साथ घर आई थी ज्योति मल्होत्रा

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ​​ने बताया, “कल रात करीब 2 बजे वो पुलिस के साथ घर आई। वो कपड़े लेने आई थी। कोई बातचीत नहीं हुई, न पहले और न अब। आम तौर पर वो नमस्ते करती है लेकिन उसके अलावा कोई बातचीत नहीं हुई।”

11:58 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: बिहार में फिलहाल सीएम पद के लिए कोई वेकेंसी नहीं- चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान का कहना है, “बिहार में फिलहाल सीएम पद के लिए कोई वेकेंसी नहीं है। चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व और विजन के तहत सीएम नीतीश कुमार एक मजबूत एनडीए सरकार का नेतृत्व करेंगे…”

11:34 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश

चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई, जिससे इस गर्मी में निवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। आईएमडी ने सोमवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल इलाकों में गरज और बिजली चमकने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। नीलगिरि, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, थेनी, डिंडीगुल, इरोड, कृष्णागिरि और धर्मपुरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि मंगलवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल इलाके में एक या दो स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज तथा बिजली चमकने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने 24 मई तक नीलगिरि, कोयंबटूर, तिरुपुर, डिंडीगुल, थेनी, इरोड, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, तिरुपत्तूर, वेल्लोर, तिरुवन्नामलाई, सलेम, करूर, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली जिलों और अन्य हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।

11:08 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: अली खान महमूदाबाद की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा की अशोका यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर और राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख अली खान महमूदाबाद की याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई है। अली खान ने ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट के कारण अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले की जल्द सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई 20 या 21 मई को होगी।

10:42 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती हिस्सों में स्कूल खुले

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के कुछ दिनों बाद जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती हिस्सों में स्कूल खुले और बच्चे स्कूल की ओर जाते दिखे।

10:33 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट आज संभल जामा मस्जिद मामले पर फैसला सुनाएगा

इलाहाबाद हाईकोर्ट आज संभल जामा मस्जिद मामले पर फैसला सुनाएगा। शाही जामा मस्जिद के अधिवक्ता शकील अहमद बारसी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि सत्य की जीत होगी। हमें उम्मीद है कि संभल सिविल कोर्ट का आदेश पलटा जाएगा। हमारी मांग है कि संभल सिविल कोर्ट का आदेश रद्द किया जाए”

10:02 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: बेंगलुरु में भारी बारिश

कर्नाटक के बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया।

09:24 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइलों का मलबा दिखाया

अमृतसर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइलों का मलबा दिखाया, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा रोककर मार गिराया गया। 15 इन्फेंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्री ने कहा, “भारतीय सेना एक पेशेवर, न्यायसंगत और जिम्मेदार बल है, जिसने गंभीर उकसावे के बावजूद हमेशा एक संतुलित और संतुलित तरीके से जवाब दिया है। हम केवल ज्ञात आतंकवादी शिविरों में आतंकवादियों को सटीक हथियारों से निशाना बनाते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई अतिरिक्त नुकसान न हो।”

08:50 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने सोलापुर अग्निकांड में हुई मौतों पर दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर अग्निकांड में हुई मौतों पर दुख जताया है, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। पीएमओ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “महाराष्ट्र के सोलापुर में आग की त्रासदी के कारण हुई मौतों से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

08:16 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: शोपियां के डीके पोरा इलाके में भारतीय सेना का अभियान

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के डीके पोरा इलाके में भारतीय सेना की 34RR SOG शोपियां, सीआरपीएफ 178 बटालियन द्वारा संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। शोपियां पुलिस ने बताया कि दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। एफआईआर दर्ज कर ली गई है; आगे की जांच जारी है।

07:47 (IST) 19 May 2025
Taaja Khabar LIVE: सोलापुर के सेंट्रल इंडस्ट्री में लगी आग में 8 लोगों की मौत

महाराष्ट्र: सोलापुर के सेंट्रल इंडस्ट्री में कल लगी आग की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। आग सुबह साढ़े तीन बजे लगी। फायर ऑफिसर राकेश सालुंके ने बताया कि इस बचाव अभियान में दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं। आग पर काबू पाने में 17 घंटे लगे।

07:15 (IST) 19 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दरगाह प्रमुखों का ऑपरेशन सिंदूर के प्रति समर्थन

देशभर के दरगाह प्रमुखों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर के प्रति समर्थन व्यक्त किया।

07:13 (IST) 19 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हिमाचल प्रदेश में बारिश

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ भारी बारिश हुई।

07:12 (IST) 19 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE:कैलिफोर्निया में विस्फोट

कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स शहर में शनिवार को एक क्लिनिक के बाहर हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है।