रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात के भुज एअरबेस पहुंचें। उन्होंने वहां जाकर जवानों से मुलाकात की। भुज एअरबेस से राजनाथ सिंह ने देश को संबोधित भी किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान भारतीय सेना की सराहना भी की। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन ने दुनिया को भारत की सैन्य ताकत का परिचय दिया और सीमा पार से पनप रहे आतंकवाद को रिकॉर्ड समय में कुचल दिया।
राजनाथ सिंह ने आगे अपने संबोधन में कहा कि जितनी देर में नाश्ता पानी होता है, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया। रक्षा मंत्री ने महज 23 मिनट में अपना मिशन पूरा करने के लिए वायु योद्धाओं की सराहना की। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना को पाकिस्तान में पल रहे आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने में सिर्फ 23 मिनट लगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस ऑपरेशन ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। उन्होंने कहा कि हमारे वायु योद्धाओं ने जो किया, उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि IMF ने कर्ज में डूबे पाकिस्तान को एक अरब डॉलर की सहायता राशि दी है, जिसका एक बड़ा हिस्सा आतंकी गतिविधियों को दोबारा शुरू करने में खर्च हो सकता है। ऐसे में IMF को पाकिस्तान को दी मदद को लेकर दोबारा विचार करना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट मंत्री विजय शाह पर सुनवाई टल गई है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद से हंगामा मचा हुआ है। बता दें, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए 16 मई की तारीख दी थी। साथ ही उन्हें फटकार लगाई थी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शाह के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से नहीं रोका जाता। कश्मीर पर चर्चा के लिए केवल एक ही बात बची है, वह है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना। हम इस चर्चा के लिए तैयार हैं।
होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “हमारे लिए यह बहुत अच्छी बात है कि हमारे पास होंडुरास का नया दूतावास है। वे उन देशों में से एक हैं जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के समय मजबूत एकजुटता व्यक्त की थी।”
पाकिस्तान द्वारा बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को भारत को सौंपे जाने पर पूर्व एडीजी बीएसएफ पीके मिश्रा ने कहा: “जवान (पूर्णम कुमार शॉ) ने गलती से सीमा पार कर ली थी। अब पाकिस्तान ने उसे वाघा-अटारी सीमा के रास्ते लौटा दिया है, जबकि वे फिरोजपुर के उसी इलाके में ऐसा कर सकते थे। दोनों देशों के बीच तनाव था और युद्ध विराम के बाद पाकिस्तान उसे वापस करने के लिए सहमत हो गया।”
|पुंछ के एक निवासी ने कहा, “हम युद्ध जैसी स्थिति के दौरान भी यहां रहे। सेना ने हमारे लिए लड़ाई लड़ी, हम उनकी वजह से यहां रहे, क्योंकि वे हमारे लिए लड़ रहे हैं और उनके पास अपने परिवार नहीं हैं। उनकी वजह से ही हम आज जी रहे हैं।”
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के फल व्यापारियों ने तुर्की से आने वाले सेबों पर कड़ा विरोध जताया है। एक फल व्यापारी का कहना है, “भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद, हमने तुर्की से सेब मंगवाना बंद कर दिया है। उनकी मांग भी बंद हो गई है। हम तुर्की से सेब न तो मंगवाएंगे और न ही बेचेंगे। हमें कोई नुकसान नहीं होगा।”
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “आप कांग्रेस के पिछले सालों का इतिहास देख लीजिए। जब भी हमने कुछ ऐसा हासिल किया है जिस पर देश को गर्व हो सकता है, तब कांग्रेस ने हमेशा उस पर सवाल उठाए हैं। जब देश ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तब कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे।”
‘बॉयकॉट तुर्की’ के ट्रेंड पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कहते हैं, “मैं उन व्यापारियों का स्वागत करता हूं और उनकी सराहना करता हूँ जिन्होंने तुर्की का बहिष्कार किया है। तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन करके पाप किया है, जिसने हमारे निर्दोष लोगों को बर्बरतापूर्वक मारा है। इसलिए तुर्की का बहिष्कार किया जाना चाहिए और यह बहिष्कार उचित है। जो लोग धमकियाँ प्राप्त कर रहे हैं, मैं उन्हें आश्वासन देता हूँ कि उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा, पाकिस्तान से डरने की कोई ज़रूरत नहीं है।”
दिल्ली के 111 गांवों में पीएनजी सप्लाई के उद्घाटन पर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “इससे जनता को बहुत फायदा होगा। मेरे लोकसभा क्षेत्र के आखिरी गांव औचंदी तक पीएनजी पहुंच गई है… मैं प्रधानमंत्री जी, दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं… 6 महीने बाद बाकी बचे गांवों में भी पीएनजी पहुंच जाएगी, जिससे दूसरे लोगों को भी फायदा होगा।”
#WATCH | On inauguration of PNG Supply to 111 villages of Delhi, BJP MP Yogendra Chandolia says, "The public will benefit a lot from this. PNG has reached the last village of my Lok Sabha constituency, Ochandi… I want to thank the Prime Minister, his vision, the Lieutenant… pic.twitter.com/H5nM1ypxq4
— ANI (@ANI) May 15, 2025
बिहार पहुंचे लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फिल्म ‘फुले’ देखने के लिए पटना सिटी सेंटर मॉल स्थित पीवीआर पहुंचे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर एयर बेस पर सैन्य कर्मियों के साथ बातचीत की। भारतीय वायु सेना के कर्मियों ने श्रीनगर एयर बेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत करते हुए ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
बिहार पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, “बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन वे मुझे रोक नहीं पाए क्योंकि आपकी सत्ता मुझ पर नज़र रख रही है। हमने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको जनगणना करानी होगी। आपके दबाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में जाति जनगणना की घोषणा की। आपके दबाव से डरकर उन्होंने संविधान को अपने माथे पर रख लिया लेकिन उनकी सरकार लोकतंत्र, संविधान और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। यह अडानी-अंबानी की सरकार है, आपकी नहीं। मैं गारंटी देता हूं कि जैसे ही भारत और बिहार में हमारी सरकार बनेगी, हम वो सब लागू करेंगे जिसके आप हकदार हैं।”
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए पहुंचे। श्रीनगर की बादामी बाग छावनी में राजनाथ सिंह ने कहा, “सबसे पहले, मैं आतंकवाद और आतंकवादियों से लड़ते हुए बहादुर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करना चाहता हूं। मैं उनकी स्मृति को सम्मान देता हूं। मैं पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों को भी सम्मान देता हूं। मैं घायल सैनिकों की वीरता को भी सलाम करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।”
बिहार पहुंचे लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पुलिस ने दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करने से रोकने की कोशिश की।
भारत-पाक तनाव बढ़ने के बाद आठ दिनों तक बंद रहने के बाद जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों में स्कूल गुरुवार को फिर से खुल गए। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ANI से कहा, “सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ के पांच सीमावर्ती जिलों में स्कूल आज फिर से खुल गए। हालांकि, भारत-पाक सीमा के नजदीक स्थित स्कूल बंद रहेंगे।” नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थित 30 स्थानों के स्कूल एहतियात के तौर पर बंद रहेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी हैं।
जम्मू-कश्मीर: भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर पार्क से लाल चौक तक तिरंगा रैली निकाली।
तमिलनाडु: कुड्डालोर जिले के मुधुनगर के पास कुडीकाडु इलाके में कल देर रात एक फैक्ट्री में सीवेज टैंक फटने से 20 लोग घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। टैंक से पानी लीक होने और गांव में घुसने से इलाके के घरों को नुकसान पहुंचा। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
राजस्थान में पुलिस के विशेष अभियान के तहत पकड़े गए 148 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की निवार्सन प्रक्रिया जारी रखते हुए उनके पहले जत्थे को बुधवार को एक विशेष उड़ान से पश्चिम बंगाल भेजा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राज्य के 17 जिलों में अब तक इस अभियान के तहत 1,008 घुसपैठियों को हिरासत में लिया गया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने X पर पोस्ट किया, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों की सर्वोच्च वीरता और सफलता को सलाम करने के लिए पूरे भारत में ‘जय हिंद सभा’ आयोजित करेगी। हमें सुरक्षा चूक, राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीके और हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में अमेरिका की चिंताजनक भागीदारी पर उसकी चुप्पी पर भी गंभीर सवाल उठाने चाहिए। 20-30 मई तक दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हल्द्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में जय हिंद सभाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें सेना के दिग्गज, पार्टी नेता और आम जनता शामिल होगी।”
Delhi के पीतमपुरा के श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आज आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और सुबह करीब 9.40 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग सबसे पहले लाइब्रेरी में लगी। कूलिंग ऑपरेशन जारी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। इसके बाद वह 16 मई को भुज एयरबेस जाएंगे।
पाकिस्तान ने पहली बार सिंधु जल संधि की शर्तों पर चर्चा करने की बात कही है। द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पाकिस्तान के जल संसाधन सचिव सैयद अली मुर्तजा ने सिंधु जल संधि को स्थगित रखने के भारत के फैसले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से उन शर्तों को लेकर चर्चा करने की बात कही है जिन पर भारत लगातार आपत्ति जता रहा है। पढ़ें पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ जारी है। दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा के नादेर त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि गोलीबारी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे युद्ध संग्रहालय में सभी प्रमुख युद्धों और आतंकवादी अभियानों में भारतीय सेनाओं और अन्य भारतीय नायकों की विजय गाथाएं प्रदर्शित की जाएंगी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए। उनका आज बिहार के दरभंगा जाने और वहां ‘न्याय संवाद’ शुरू करने का कार्यक्रम है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर जारी तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में जनजीवन सामान्य हो गया है और लोग अपने दैनिक काम सामान्य रूप से कर रहे हैं। कई हिस्सों में स्कूल भी खुल गए हैं।
दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गयी। बस में 60 लोग सवार थे। लखनऊ के किसान पथ पर एक डबल डेकर बस में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत की एक टीम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ‘1267 प्रतिबंध समिति’ से मिलने गई है। पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली थी। टीआरएफ संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का एक मुखौटा संगठन है। सूत्रों ने ‘पीटीआई’ को बताया कि एक भारतीय तकनीकी टीम न्यूयॉर्क में है। टीम ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में ‘1267 प्रतिबंध समिति’ की निगरानी टीम और अन्य साझेदार देशों के साथ बातचीत की। सूत्रों ने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक कार्यालय (यूएनओसीटी) और आतंकवाद निरोधक समिति कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) से भी मुलाकात करेंगे।
आज से शुरू हो रही रूस-यूक्रेन वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल की घोषणा का दी गयी है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन तुर्की में वार्ता से दूर रहेंगे। क्रेमलिन के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें उप विदेश मंत्री मिखाइल गालुज़िन, उप रक्षा मंत्री अलेक्जेंडर फोमिन और इगोर कोस्त्युकोव शामिल होंगे, जो रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य निदेशालय के प्रमुख हैं।
मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स की एक इकाई के साथ बुधवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान अभी भी जारी है।
