16 December Highlights: बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन बने हैं। इस बीच उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नितिन नबीन बिहार में पथ निर्माण विभाग संभाल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इथियोपिया की यात्रा पर जाएंगे। वह यहां के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा प्रधानमंत्री अबी अहमद के निमंत्रण पर आयोजित की जा रही है और यह प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया की पहली यात्रा है। इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। इनमें राजनीतिक जुड़ाव, विकास सहयोग, व्यापार और निवेश शामिल है। इस यात्रा से पहले, अदीस अबाबा को होर्डिंग्स, पोस्टरों और भारतीय झंडों से सजाया गया है, जो भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत की प्रबल संभावना को दर्शाते हैं। शहर में उत्साह का माहौल है क्योंकि इथियोपिया 2011 के बाद पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा साझेदार: भारत-जॉर्डन व्यापार सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। व्यापार जगत में आंकड़ों का बहुत महत्व होता है। हम यहां सिर्फ आंकड़े गिनने नहीं, बल्कि दीर्घकालिक संबंध बनाने आए हैं। एक समय था जब पेट्रा के रास्ते गुजरात से यूरोप तक व्यापार होता था। भविष्य की समृद्धि के लिए हमें अपने पुराने संबंधों को पुनर्जीवित करना होगा।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कल महामहिम के साथ हुई मेरी मुलाकात में हमने भौगोलिक स्थिति को अवसर में और अवसर को विकास में बदलने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। आपके नेतृत्व में जॉर्डन एक सेतु के रूप में उभरा है जो विभिन्न क्षेत्रों के साथ सहयोग स्थापित करने में सहायक है।”

Live Updates
09:02 (IST) 15 Dec 2025

सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकसूत्र में पिरोने का काम किया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर मेरा सादर नमन। उन्होंने देश को एकसूत्र में पिरोने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। अखंड और सशक्त भारतवर्ष के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।”

09:01 (IST) 15 Dec 2025

हर किसी का अपना धर्म है- अबू आजमी

वंदे मातरम विवाद पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कहा, “यह देश किसी की निजी संपत्ति नहीं है। यह देश सबका है। मुसलमानों ने इस देश के लिए अन्य किसी से भी अधिक बलिदान दिए हैं। हर किसी का अपना धर्म है। जो भी सरकार धर्म और आस्था को राजनीति में घसीटती है, वह घोर गलत सरकार है। अगर मैं किसी से कलमा पढ़ने और अल्लाह का नाम लेने को कहूं, तो वे ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि उनका धर्म अलग है… जब विधानसभा और संसद में वंदे मातरम बजाया जाता है, तो हम खड़े होकर सम्मान दिखाते हैं, और कई मुसलमान तो इसे गाते भी हैं। हमने कभी किसी को ऐसा करने से रोका है क्या? इस्लाम में सबसे बड़ा पाप अल्लाह के साथ किसी को शरीक करना है। और हम मानते हैं कि हम अल्लाह के सिवा किसी के सामने सिर नहीं झुका सकते।”

09:01 (IST) 15 Dec 2025

पीएम मोदी ने भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं।