16 December Highlights: बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन बने हैं। इस बीच उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नितिन नबीन बिहार में पथ निर्माण विभाग संभाल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इथियोपिया की यात्रा पर जाएंगे। वह यहां के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा प्रधानमंत्री अबी अहमद के निमंत्रण पर आयोजित की जा रही है और यह प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया की पहली यात्रा है। इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। इनमें राजनीतिक जुड़ाव, विकास सहयोग, व्यापार और निवेश शामिल है। इस यात्रा से पहले, अदीस अबाबा को होर्डिंग्स, पोस्टरों और भारतीय झंडों से सजाया गया है, जो भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत की प्रबल संभावना को दर्शाते हैं। शहर में उत्साह का माहौल है क्योंकि इथियोपिया 2011 के बाद पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा साझेदार: भारत-जॉर्डन व्यापार सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। व्यापार जगत में आंकड़ों का बहुत महत्व होता है। हम यहां सिर्फ आंकड़े गिनने नहीं, बल्कि दीर्घकालिक संबंध बनाने आए हैं। एक समय था जब पेट्रा के रास्ते गुजरात से यूरोप तक व्यापार होता था। भविष्य की समृद्धि के लिए हमें अपने पुराने संबंधों को पुनर्जीवित करना होगा।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कल महामहिम के साथ हुई मेरी मुलाकात में हमने भौगोलिक स्थिति को अवसर में और अवसर को विकास में बदलने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। आपके नेतृत्व में जॉर्डन एक सेतु के रूप में उभरा है जो विभिन्न क्षेत्रों के साथ सहयोग स्थापित करने में सहायक है।”
शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे का बड़ा बयान
शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा, “मनरेगा बनाने का कारण गरीब लोगों को रोजगार की गारंटी देना था। ये लोग न तो राम के रिश्तेदार हैं और न ही महात्मा गांधी के।”
पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए लूथरा ब्रदर्स
लूथरा ब्रदर्स गौरव और सौरभ को गोवा पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट लेकर आई है। उन्हें थाईलैंड से भारत प्रत्यर्पित किया गया है और गोवा पुलिस की एक टीम ने हवाई अड्डे पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इथियोपिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया के अदीस अबाबा पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के निमंत्रण पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। यह इथियोपिया की प्रधानमंत्री मोदी की पहली यात्रा है।
भाजपा ने साबित कर दिया कि वे नाथूराम गोडसे के अनुयायी हैं- टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “पहले हमें शक था कि प्रधानमंत्री मोदी नेहरू को पसंद नहीं करते, राजीव गांधी या इंदिरा गांधी को पसंद नहीं करते। लेकिन आज हमें पता चला कि वे महात्मा गांधी को भी पसंद नहीं करते। भाजपा ने साबित कर दिया है कि वे वास्तव में नाथूराम गोडसे के अनुयायी हैं।”
नितिन नबीन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन बने हैं। इस बीच उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नितिन नबीन बिहार में पथ निर्माण विभाग संभाल रहे थे।
बंगाल के खेल मंत्री ने दिया इस्तीफा
पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस नेता और मंत्री अरूप बिस्वास जो फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी की कोलकाता यात्रा के दौरान हुई अराजकता को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, ने इस मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए इस्तीफा देने की पेशकश की है।
प्रदूषण की जिम्मेदारी हमें आप ने दी है- सिरसा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा कहते हैं, “किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए 9-10 महीनों में AQI कम करना असंभव है। बेईमान आम आदमी पार्टी की सरकार से बेहतर काम करते हुए, हमने AQI को प्रतिदिन कम किया है। प्रदूषण की यह बीमारी हमें आम आदमी पार्टी ने दी है और हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।”
राम राज्य तभी कायम होगा जब ग्राम स्वराज होगा- शशि थरूर
मनरेगा के नाम में बदलाव के विरोध में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “विधेयक का नाम सही नहीं है क्योंकि इसमें दो भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है जबकि संविधान के अनुसार एक ही भाषा का इस्तेमाल होना चाहिए। महात्मा गांधी का नाम हटाना अपने आप में ठीक नहीं है, लेकिन इसमें ‘राम’ शब्द को शामिल करने के लिए कई भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है। यह कोई गंभीर मामला नहीं है। महात्मा गांधी राम राज्य की बात करते थे और उनके लिए राम राज्य और ग्राम स्वराज एक ही थे। हमारे देश में राम राज्य तभी कायम होगा जब ग्राम स्वराज होगा। हम भगवान राम के नाम का इस्तेमाल कई अन्य संदर्भों में कर सकते हैं, लेकिन महात्मा गांधी का नाम हटाना? इसीलिए मैंने कहा था कि भगवान राम के नाम का अपमान न करें, लेकिन उन्होंने वही किया।”
हमें मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंता है- इकरा हसन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने की कोशिश करते हुए वायरल हुए वीडियो पर समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा, “दुख की बात है कि राज्य के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति ने ऐसा कृत्य किया। हमें मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंता है।”
महात्मा गांधी का अपमान करना सबका अपमान करना है- सपा सांसद
वीबी-जी राम जी विधेयक पर समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा, “हम उनसे वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही, महात्मा गांधी का अपमान करना सबका अपमान करना है।”
मथुरा हादसे में 13 लोगों की मौत
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर चार बसों और दो कारों की टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तड़के हुआ, जिसमें करीब 60 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान चलाया। घटना की जांच की जाएगी और मथुरा पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जाएगा।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आत्मा को जागृत किया- अखिलेश यादव
वीबी-जी राम जी विधेयक पर समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आत्मा को जागृत किया। उन्होंने हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम में सबसे बड़ी भूमिका निभाई, आज भाजपा के पास करने के लिए कुछ नया नहीं है और इसीलिए वे नाम बदल रहे हैं।”
हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाया जाएगा- नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं आज घोषणा करता हूं कि हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाया जाएगा। इसकी अधिसूचना एक सप्ताह में जारी की जाएगी। आज मैं हांसी के निवासियों को बधाई देना चाहता हूं।”
वीबी जी राम बिल पर क्या बोले अवधेश प्रसाद
मनरेगा को वीबी-जी राम जी से प्रतिस्थापित किए जाने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “हमारी पार्टी, समाजवादी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के किसी भी अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
क्या गांधी जी ने कभी परिवारवादी राजनीति की बात की थी- रविशंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “भगवान राम के भक्तों पर गोलियां चलाने वाले आज भगवान राम और गांधी जी की बात कर रहे हैं। क्या गांधी जी ने कभी परिवारवादी राजनीति की बात की थी?”
आप ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की निष्क्रियता की आलोचना की और बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए तत्काल उपायों की मांग की।
विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन
संसद परिसर में संविधान सदन के सामने विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी की तस्वीरें लेकर मनरेगा का नाम बदलने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया।
इथियोपिया के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए इथियोपिया रवाना हुए। जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने जॉर्डन की आधिकारिक यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी को विदाई दी।
नेशनल हेराल्ड मामले पर क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “अदालत ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है। यह कैसी साजिश थी? इसे क्यों रचा गया? इसे किसने रचा? मैं आपको पहले ही बता चुका हूं—यह गांधीनगर के गिरोहों का काम है। इसे क्यों रचा गया? आपने अभी तीन दिन पहले, दो दिन पहले ही देखा कि रामलीला मैदान में लाखों लोग जमा हुए थे। आपने देखा कि राहुल गांधी बड़े साहस और निडरता के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखने के लिए हमेशा सड़कों पर उतरते हैं, हमेशा अपनी आवाज उठाते हैं। आपने देखा कि इस देश का संविधान और लोकतंत्र विनाश के कगार पर थे। अगर कोई इसे रोकने के लिए खड़ा है, तो वह राहुल गांधी हैं, वह कांग्रेस पार्टी है।”
वीबी जी राम जी बिल लोकसभा में पेश
विकसित भारत – रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के लिए गारंटी: वीबी – जी राम-जी विधेयक, 2025′ लोकसभा में पेश किया गया।
वोट चोरी का क्या मतलब है- विजय शर्मा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “वोट चोरी का क्या मतलब है? जब विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन होता है और मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया शुरू होती है, तो आप (कांग्रेस) उसका भी विरोध करते हैं और उसे वोट चोरी कहते हैं। ये दोनों बातें एक साथ नहीं चल सकतीं। उन्होंने (उमर अब्दुल्ला ने) बहुत ही समझदारी से काम लिया है। उन्होंने सही फैसला किया है।”
जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा महासचिव को जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा महासचिव को नोटिस जारी कर इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा द्वारा दायर याचिका पर जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए न्यायाधीश (जांच) अधिनियम, 1968 के तहत एक संसदीय समिति का गठन किया गया है। न्यायमूर्ति वर्मा ने न्यायाधीश जांच अधिनियम के तहत केवल लोकसभा द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति की वैधता को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति वर्मा ने आज न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अपने वकील के माध्यम से तर्क दिया कि संसद के दोनों सदनों में उनके निष्कासन संबंधी प्रस्ताव को देखते हुए यह अनिवार्य है कि तीन सदस्यीय समिति का गठन लोकसभा और राज्यसभा दोनों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना चाहिए, न कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा एकतरफा रूप से।
भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है- पीएम मोदी
भारत-जॉर्डन व्यापार सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। व्यापार जगत में आंकड़ों का बहुत महत्व होता है। हम यहां सिर्फ आंकड़े गिनने नहीं, बल्कि दीर्घकालिक संबंध बनाने आए हैं। एक समय था जब पेट्रा के रास्ते गुजरात से यूरोप तक व्यापार होता था। भविष्य की समृद्धि के लिए हमें अपने पुराने संबंधों को पुनर्जीवित करना होगा।”
भाजपा महादयी योजना को लेकर हंगामा क्यों नहीं कर रही- डीके शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “भाजपा को पहले अन्य राज्यों में किए गए वादे पूरे करने चाहिए। केंद्र सरकार ने महादयी योजना के लिए धनराशि जारी करने का वादा किया था। भाजपा महादयी योजना को लेकर हंगामा क्यों नहीं कर रही है? हमने उत्तरी कर्नाटक पर चर्चा बुलाई है। भाजपा ने इस पर आवाज क्यों नहीं उठाई। भाजपा को पहले इन सभी मुद्दों को हल करना चाहिए।”
पीएम मोदी ने भारत-जॉर्डन व्यापार सम्मेलन में भाग लिया
प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के अम्मान में आयोजित भारत-जॉर्डन व्यापार सम्मेलन में भाग लिया।
अदालत ने मामले की खूबियों पर विचार नहीं किया- वकील संदीप लांबा
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की चार्जशीट पर दिल्ली अदालत द्वारा संज्ञान लेने से इनकार करने पर, वकील संदीप लांबा ने कहा, “मैं शिकायतकर्ता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। अदालत के आज के फैसले में कहा गया है कि ईडी ने सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की है। इसलिए, अदालत ने मामले की खूबियों पर विचार नहीं किया है। ईडी अपनी जांच जारी रखने के लिए स्वतंत्र है और एफआईआर दर्ज कर सकती है। मुख्य बात यह है कि अगर ईडी ने स्वामी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की होती, तो आज यह इनकार नहीं होता। ईडी स्वतंत्र है; अदालत की ओर से कोई प्रतिबंध नहीं है। ईडी जांच के लिए जो चाहे कर सकती है।”
केंद्र सरकार को इसका नाम बदलकर सिर्फ ‘गोडसे’ ही रख देना चाहिए- रामजी लाल सुमन
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने एमजीएनआरईजीए की जगह वीबी-जी-आरएएम जी विधेयक लाने पर सरकार के इस कदम पर कहा कि महात्मा गांधी से बड़ा कोई नहीं है। ये लोग गोडसे की संतान हैं, केंद्र सरकार को इसका नाम बदलकर सिर्फ ‘गोडसे’ ही रख देना चाहिए।”
यह सत्य की जीत है- सुखदेव भगत
दिल्ली अदालत द्वारा नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की चार्जशीट का संज्ञान लेने से इनकार करने पर कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने कहा, “यह सत्य की जीत है। सत्यमेव जयते।”
गुरुग्राम के बार गुज्जर इलाके में लगी आग
गुरुग्राम के बार गुज्जर इलाके में आग लग गई। दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं।
पीएम मोदी के इथियोपिया में लगे पोस्टर
पीएम मोदी आज से इथियोपिया की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री अपने इथियोपियाई समकक्ष डॉ. अबी अहमद अली के साथ भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे।
