16 December Highlights: बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन बने हैं। इस बीच उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नितिन नबीन बिहार में पथ निर्माण विभाग संभाल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इथियोपिया की यात्रा पर जाएंगे। वह यहां के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा प्रधानमंत्री अबी अहमद के निमंत्रण पर आयोजित की जा रही है और यह प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया की पहली यात्रा है। इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। इनमें राजनीतिक जुड़ाव, विकास सहयोग, व्यापार और निवेश शामिल है। इस यात्रा से पहले, अदीस अबाबा को होर्डिंग्स, पोस्टरों और भारतीय झंडों से सजाया गया है, जो भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत की प्रबल संभावना को दर्शाते हैं। शहर में उत्साह का माहौल है क्योंकि इथियोपिया 2011 के बाद पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा साझेदार: भारत-जॉर्डन व्यापार सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। व्यापार जगत में आंकड़ों का बहुत महत्व होता है। हम यहां सिर्फ आंकड़े गिनने नहीं, बल्कि दीर्घकालिक संबंध बनाने आए हैं। एक समय था जब पेट्रा के रास्ते गुजरात से यूरोप तक व्यापार होता था। भविष्य की समृद्धि के लिए हमें अपने पुराने संबंधों को पुनर्जीवित करना होगा।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कल महामहिम के साथ हुई मेरी मुलाकात में हमने भौगोलिक स्थिति को अवसर में और अवसर को विकास में बदलने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। आपके नेतृत्व में जॉर्डन एक सेतु के रूप में उभरा है जो विभिन्न क्षेत्रों के साथ सहयोग स्थापित करने में सहायक है।”
विलास दास वेदांती एक सच्चे नायक थे – केशव प्रसाद मौर्य
भाजपा के पूर्व सांसद राम विलास दास वेदांती के निधन पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “यह कहना गलत नहीं होगा कि डॉ. राम विलास दास वेदांती एक सच्चे नायक थे और हमने पूर्व सांसद के रूप में उनकी सेवा को देखा है। वे एक दृढ़ और साहसी नेता थे जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैं उनके निधन पर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े कई संघर्षों में उनके साथ थे, और आज यह खबर सुनकर हमें गहरा दुख और पीड़ा हुई है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।”
एनआईए का काम जांच करना था और जांच पूरी हो चुकी – उमर अब्दुल्ला
पहलगाम आतंकी हमले के मामले में एनआईए द्वारा चार्जशीट पेश किए जाने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जांच की जा चुकी है। चार्जशीट दाखिल की जा रही है और फैसला अदालत में होगा। दोषी और निर्दोष का निर्धारण करने के लिए कानून है और उसके लिए अदालत है। अदालत फैसला करेगी। एनआईए का काम जांच करना था और जांच पूरी हो चुकी है। अब चार्जशीट पेश की जाएगी।”
प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं पर क्यों गए हैं- इमरान मसूद
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद कहते हैं, “क्या भाजपा नेता यह नहीं पूछेंगे कि जब संसद सत्र चल रहा है तो प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं पर क्यों गए हैं? वे विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) के कहीं भी जाने के खिलाफ बहुत बोलते हैं। अब जब उन्होंने व्हिप जारी कर दिया है, तो वे कुछ न कुछ जरूर लेकर आएंगे।”
राहुल गांधी की बात अब कोई नहीं सुनता- मनन कुमार मिश्रा
बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, “राहुल गांधी की बात अब कोई नहीं सुनता। उन्होंने बिहार चुनाव एसआईआर और वोट चोरी के मुद्दों पर लड़ा, लेकिन उन्हें सिर्फ छह सीटें मिलीं और आरजेडी भी हार गई। इस मुद्दे पर संसद में चर्चा हुई, लेकिन वे यहां से भाग गए।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: थोक मुद्रास्फीति में नवंबर में शून्य से नीचे 0.32 प्रतिशत
देश की थोक मुद्रास्फीति नवंबर में शून्य से नीचे 0.32 प्रतिशत रही। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में शून्य से नीचे 1.21 प्रतिशत और नवंबर 2024 में 2.16 प्रतिशत रही थी। उद्योग मंत्रालय ने बयान में कहा कि खाद्य पदार्थों, खनिज तेलों, कच्चे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, बुनियादी धातुओं के उत्पादन और बिजली आदि की कीमतों में कमी इसकी मुख्य वजह रही…।
राहुल गांधी और नेहरू परिवार लगातार अपनी गरिमा का अपमान कर रहे हैं- मंत्री विश्वास सारंग
कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक नारों पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “राहुल गांधी और नेहरू परिवार लगातार अपनी गरिमा का अपमान कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी सिर्फ नरेंद्र मोदी नहीं हैं, बल्कि इस देश के प्रधानमंत्री और एक सम्मानित नेता हैं। जिम्मेदार नागरिकों को ऐसी परिस्थितियों में संयम बनाए रखना चाहिए। किसी को भी अपने परिवार के पद का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।”
हम पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की खूबियों से परिचित हैं- केशव प्रसाद मौर्य
बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “हम पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की खूबियों और कमियों से भलीभांति परिचित हैं।”
केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी में एक युवा को नेतृत्व का पद दिया – जगदंबिका पाल
बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी में एक युवा को नेतृत्व का पद दिया है, जो भविष्य के लिए एक बदलाव का संकेत है। एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में, उन्होंने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रमुख या विभिन्न जिम्मेदारियों के प्रभारी के रूप में लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है। उन्हें जहां भी नियुक्त किया गया, उन्होंने परिणाम दिए हैं, चाहे वह चुनाव हो या बिहार में हाल ही में हुए चुनाव। इसके लिए नेतृत्व ने उन्हें बधाई दी है, जो बिल्कुल सही है।”
अखिलेश यादव पूरी तरह से दिशाहीन हैं- बृजेश पाठक
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, “अखिलेश यादव पूरी तरह से दिशाहीन हैं। वे यहां सफल नहीं होने वाले हैं। जिस तरह बिहार की जनता ने आरजेडी के ‘जंगल राज’ को नकार दिया, उसी तरह उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के ‘जंगल राज’ और ‘गंडा राज’ को कभी नहीं भूलेगी, और वे यहां कहीं नहीं पहुंच पाएंगे।”
सत्ताधारी पक्ष सदन को चलने ही नहीं देना चाहते- प्रियंका गांधी
कल कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगाए गए नारों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “आप (मीडिया) यह नहीं पूछते कि केंद्रीय संसदीय मंत्री खुद सदन की कार्यवाही में बाधा क्यों डाल रहे थे। मंच से किसी ने भी ऐसा कुछ नहीं कहा। फिर हमें पता चला कि जनता में से किसी या कार्यकर्ता ने ऐसा बयान दिया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह कौन था। तो फिर इस मामले को सदन में क्यों उठाया जा रहा है? वे (सत्ताधारी पक्ष) सदन को चलने ही नहीं देना चाहते। हमने प्रदूषण पर चर्चा की मांग की थी, लेकिन वे वह भी नहीं कर रहे हैं।”
कांग्रेस में ‘परिवारवाद’ काम करता है- बीजेपी सांसद
बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा, “जिस तरह कांग्रेस में ‘परिवारवाद’ काम करता है, उसी तरह भाजपा में राष्ट्रवाद काम करता है। भाजपा के सबसे महत्वपूर्ण और जिम्मेदार पद पर एक युवा व्यक्ति की नियुक्ति ने पूरे देश में नई ऊर्जा का संचार किया है।”
जनता का ध्यान भटकाना चाहती है सरकार- मणिकम टैगोर
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर कहते हैं, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा और विशेष रूप से जेपी नड्डा जैसे लोग, वायु प्रदूषण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं, और कांग्रेस की रैली को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने उन्हें हिलाकर रख दिया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू अब असंसदीय कार्य मंत्री बन गए हैं। विपक्ष चाहता है कि संसद चले, लेकिन सत्ताधारी दल सदन चलाना ही नहीं चाहता।”
वायु प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ गई है- प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी कहती हैं, “वायु प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ गई है और मैं संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करने की अनुमति मांगने के लिए एक नोटिस लगाऊंगी।”
बीजेपी ने हमेशा नया नेतृत्व प्रदान किया- निशिकांत दुबे
बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “भाजपा ने हमेशा नया नेतृत्व प्रदान किया है और नितिन गडकरी, अमित शाह के बाद यह तीसरा उदाहरण है… उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री और अब बिहार से नितिन नबीन।”
नितिन नबीन को मेरी शुभकानाएं- सुखदेव भगत
बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, “सभी ने देखा है कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक सिद्धांतों को कितना महत्व देती है। हम तो जिला अध्यक्षों के चुनाव के लिए भी परामर्श करते हैं। वहां (भाजपा में) दो लोगों की बात को ही सही माना जाता है। वे (नितिन नबीन) मेरे राज्य बिहार से हैं, इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही, मैं उन्हें संविधान और उसके मूल्यों के प्रति निष्ठावान रहने और उनकी अवहेलना न करने की सलाह भी देता हूं।”
मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है- मोहम्मद मोकिम
कांग्रेस द्वारा निष्कासित कटक के पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम ने कहा, “मुझे पता चला है कि मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। मैंने सोच-समझकर सही कदम उठाया है। हम इतनी बड़ी पार्टी हैं, लेकिन हम हर राज्य में जनता से जुड़ने में असमर्थ हैं। हम चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं। कांग्रेस का प्रभाव कम होता जा रहा है। इसलिए, एक सच्चे कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में, मैंने सोचा कि अगर हाई कमांड हमसे नहीं मिल रहा है और हम उनसे संवाद नहीं कर पा रहे हैं, तो मैंने सोनिया जी को पत्र लिखकर अपने विचार व्यक्त किए। मैंने उन्हें सिर्फ एक सुझाव दिया था – सच्चाई और पार्टी में सुधार की आवश्यकता। बाद में, यह बात मीडिया में आई और जब उन्होंने मुझसे पूछा, तो मैंने उन्हें सच्चाई बता दी। राहुल जी खुद कहते हैं ‘डरो मत’ मैंने पार्टी के हाई कमांड को सच्चाई बताई, लेकिन मुझे निष्कासित होना पड़ा।”
हम राहुल गांधी और उनके गिरोह की ‘दिमाग चोरी’ देख रहे- प्रह्लाद जोशी
वोट चोरी’ के विरोध में कांग्रेस की विशाल रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद प्रल्हाद जोशी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी में ‘SIR’ का आयोजन होना चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होता, कुछ भी हल नहीं होगा। हम राहुल गांधी और उनके गिरोह की ‘दिमाग चोरी’ देख रहे हैं।”
सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए- जेपी नड्डा
राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “सोनिया गांधी जी को कल कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगाए गए नारों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।”
भाजपा कभी भी चुनावों को ध्यान में रखकर कोई कदम नहीं उठाती – पंकज चौधरी
2027 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीति के बारे में बात करते हुए, नव निर्वाचित राज्य भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा, “हमें किसी भी तरह की चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है और भाजपा कभी भी चुनावों को ध्यान में रखकर कोई कदम नहीं उठाती है। हमारी पार्टी और कार्यकर्ता प्रत्येक चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद काम शुरू कर देते हैं।”
एक विकसित भारत की टीम तैयार हो रही है- बीजेपी सांसद
बिहार के मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भाजपा सांसद शशांक मणि ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारी पार्टी महान है क्योंकि हमने एक ऐसे व्यक्ति को चुना है जिनके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते थे, लेकिन जो वास्तव में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। इससे पता चलता है कि हमारी पार्टी ने किसी अंग्रेजी बोलने वाले बड़े शहर के व्यक्ति को चुनने के बजाय एक साधारण लेकिन अनुभवी व्यक्ति को चुना और उन पर भरोसा जताया। मुझे पूरा विश्वास है कि एक विकसित भारत की टीम तैयार हो रही है जो आने वाले समय में एक नए भारत का निर्माण करेगी।”
हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए हमेशा तैयार हैं- किरेन रिजिजू
‘वोट चोरी’ के विरोध में कांग्रेस की विशाल रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए हमेशा तैयार हैं। संसद से भाग जाना और प्रधानमंत्री को गाली देना एक सभ्य समाज को शोभा नहीं देता। मैं एक बार फिर कहना चाहूंगा कि कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता को लोकसभा और राज्यसभा से देश से माफी मांगनी चाहिए।”
पूरा देश लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को याद कर रहा – सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज पूरा देश लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को याद कर रहा है और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं के लिए कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है। उनका जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ था, उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की, जिसका उद्देश्य विदेशी शासन में नौकरी करना नहीं था, बल्कि देश और दुनिया को समझकर अपनी प्रतिभा को भारत माता के चरणों में समर्पित करना था। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया। कई बार जेल की यातनाएं सहीं। उन्होंने भारत के विभाजन का भी पुरजोर विरोध किया।”
लोकतंत्र में भाषा का स्तर हम सभी को समझना चाहिए- किरेन रिजिजू
‘वोट चोरी’ के विरोध में कांग्रेस की विशाल रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के विपक्ष को संसद से देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। 2014 में, हमारी सांसद निरंजन ज्योति ने विपक्षी नेताओं के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया था। प्रधानमंत्री ने तुरंत उनसे माफी मांगने को कहा और उन्होंने माफी मांग ली। लोकतंत्र में भाषा का स्तर हम सभी को समझना चाहिए। भाजपा-एनडीए ने कभी किसी की हत्या या किसी के माता-पिता की हत्या की बात नहीं कही। हम भले ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन हम एक-दूसरे को बीमार होने पर, जन्मदिन पर या ऐसे ही अन्य अवसरों पर शुभकामनाएं देते हैं।”
एनआईए आज पहलगाम आतंकी हमले के मामले में दाखिल करेगी चार्जशीट
एनआईए आज जम्मू में विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पहलगाम आतंकी हमले के मामले में आरोपपत्र पेश करेगी।
सब कठपुतली हैं- सपा सांसद
बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सपा सांसद राजीव राय ने कहा, “सब कठपुतली हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के बाद, उन्हें बस मोहरों की जरूरत है।”
ओमान के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन के अम्मान के लिए विमान में सवार हुए। वे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की त्रिपक्षीय यात्रा पर निकल रहे हैं।
हापुड़ में टकराए छह वाहन
हापुड़ के अनवरपुर के पास घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से लगभग छह वाहन आपस में टकरा गए। कुछ लोग घायल हुए हैं।
सीएम रेखा गुप्ता नितिन नबीना का स्वागत करेंगी- दिलीप जायसवाल
बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बिहार भाजपा अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा, “हमारे नव नियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष आज दिल्ली जा रहे हैं। हम यहां से दिल्ली के लिए सुबह करीब 12 बजे रवाना होंगे। दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के अधिकारी उनका स्वागत करेंगे। वहां से हम सीधे मुख्यालय जाएंगे, जहां वे पदभार ग्रहण करेंगे। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बिहार से कोई राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बना है। नितिन नबीन युवा हैं, और इससे पूरे देश और युवाओं को यह संदेश जाता है कि भाजपा ने 45 वर्षीय युवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।”
सीएम भजनलाल शर्मा ने हवन किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पत्नी गीता शर्मा ने जयपुर के सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में गौसेवा करने के बाद हवन किया। मुख्यमंत्री शर्मा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और राज्य में उनकी सरकार ने दो साल पूरे कर लिए हैं।
