प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोलकाता स्थित फोर्ट विलियम पहुंचे। यहां पर उन्होंने 16वीं कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2025 (CCC) का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम 15 से 17 सितंबर तक चलेगा और इसका आयोजन पूर्वी कमान मुख्यालय में किया जा रहा है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद रहे।

पीएम मोदी का बिहार दौरा: प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पूर्णिया पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए पीएम लगभग 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया में कई ऐलान करने के साथ ही विपक्ष पर हमला भी बोला। उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन की नीतियों पर सवाल उठाते हुए उनके कार्यकालों का कुशासन याद दिलाया।

राहुल गांधी का पंजाब दौरा: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मिलने और नुकसान का आकलन करने के लिए सोमवार को पंजाब के दौरे पर पहुंचे। राहुल गांधी का अमृतसर एयरपोर्ट पर स्थानीय नेताओं ने स्वागत किया। यहां से वह सीधे रामदास क्षेत्र जाएंगे, उसके बाद अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र का दौरा करेंगे। फिर वह दीनानगर सहित गुरदासपुर जिले में पहुंचेंगे। वह वापस अमृतसर आकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।

Live Updates

देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

09:42 (IST) 15 Sep 2025

बिहार में कानून-व्यवस्था खराब- तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि राज्य के शहरी विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने उनके निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा के जाले में सड़क निर्माण के बारे में सवाल पूछने पर एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज की। उन्होंने कहा, “बिहार में यही हो रहा है और कानून-व्यवस्था की हालत ऐसी है। अगर सबके लिए समान कानून होता, तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती? प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सरकार में सभी को बताना चाहिए कि बिहार में क्या हो रहा है।”

09:31 (IST) 15 Sep 2025

सभी मुस्लिम समुदाय न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर देख रहे हैं- खालिद रशीद फरंगी महली

सुप्रीम कोर्ट द्वारा वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर अंतरिम राहत पर अपना आदेश सुनाए जाने पर, ईदगाह इमाम और एआईएमपीएलबी के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, “ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और कई अन्य व्यक्तियों और संगठनों ने इस संशोधन अधिनियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और सभी मुस्लिम समुदाय न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर देख रहे हैं और हमारे वकीलों ने अदालत के सामने रखा है कि वक्फ इस्लाम का एक अभिन्न अंग है और ऐसा कोई संशोधन नहीं किया जाना चाहिए जो इस्लामी शरिया या मुस्लिम पर्सनल लॉ के कानूनों के खिलाफ हो और ऐसे कई संशोधन हैं जो हमारे संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 16, 25, 26, 300 ए के खिलाफ हैं।”

09:15 (IST) 15 Sep 2025

झारखंड में तीन नक्सली ढेर

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और झारखंड पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया और तीन एके-47 राइफलें बरामद कीं। इस अभियान में मारे गए नक्सलियों में सहदेव सोरेन (केंद्रीय समिति सदस्य और 1 करोड़ रुपये का इनामी), रघुनाथ हेम्ब्रम (विशेष क्षेत्र समिति सदस्य और 25 लाख रुपये का इनामी) और वीरसेन गंझू (जोनल समिति सदस्य और 10 लाख रुपये का इनामी) शामिल हैं। यह अभियान सोमवार तड़के करीब 4.20 बजे हजारीबाग के गोरहर इलाके के पंतीत्री जंगल में चलाया गया।

09:08 (IST) 15 Sep 2025

तेजस्वी को अपनी पार्टी के बारे मे सोचना चाहिए- बीजेपी नेता दिलीप घोष

प्रधानमंत्री मोदी के आज के बिहार दौरे पर राजद नेता तेजस्वी यादव की टिप्पणी पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “उन्हें अपनी पार्टी और अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए। ओडिशा और दिल्ली के पिछले मुख्यमंत्रियों को देखें, वे अब कहां गए हैं? बिहार के लोग यह नहीं भूले हैं कि उनके (तेजस्वी यादव) परिवार ने राज्य के लिए क्या किया है।”

08:59 (IST) 15 Sep 2025

मेहराज मलिक के गृह क्षेत्र में प्रतिबंध लागू

जिला प्रशासन ने तहसील कहारा और तहसील चिल्ली पिंगल को छोड़कर, पूरे जिले से धारा 163 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंध हटा दिए हैं। ये तहसीलें डोडा (पूर्व) के मौजूदा विधायक मेहराज मलिक के गृह क्षेत्र हैं और यहां प्रतिबंध लागू रहेंगे।

08:46 (IST) 15 Sep 2025

अनुराग ठाकुर पर डीएमके सांसद का हमला

डीएमके सांसद कनिमोझी कहती हैं, “अगर आप बच्चों से पूछें कि चांद पर सबसे पहले कौन गया था, तो वे नील आर्मस्ट्रांग का नाम लेंगे। हालांकि, कुछ नेता यह दावा कर सकते हैं कि हमारी लोक कथाओं वाली दादी या हनुमान जी ने वहां सबसे पहले कदम रखा था। शुक्र है कि ऐसे लोग तमिलनाडु में नेतृत्व के पदों पर नहीं हैं। प्राचीन काल में भी, जब तमिलों ने युद्ध जीते, तो उन्होंने उस भूमि के लोगों या उनकी संस्कृति को कभी नष्ट नहीं किया। तमिलों में प्रभुत्व का विचार कभी नहीं रहा।”

08:37 (IST) 15 Sep 2025

नक्सली कमांडर रघुनाथ हेम्ब्रम ढेर

एक करोड़ रुपये का इनामी भाकपा (माओवादी) का केंद्रीय समिति सदस्य सहदेव सोरेन, कोबरा बटालियन, गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। नक्सली कमांडर रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ ​​चंचल और बिरसेन गंझू उर्फ ​​रामखेलावन भी मारे गए।

08:33 (IST) 15 Sep 2025

मैंने 1 साल में अपने सभी वादे पूरे किए- पप्पू यादव

पीएम मोदी द्वारा पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन करने पर, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “क्या आपने कभी केंद्र सरकार का कोई वादा देखा है? हमने एक सपना देखा था और एक उम्मीद थी, हम उस विश्वास पर खरे उतरे और यह हमारे संघर्ष की जीत है। मैंने 1 साल में अपने सभी वादे पूरे किए। चाहे वह पूर्णिया हवाई अड्डा हो, वंदे भारत हो, ट्रेनें हों, नई रेलवे लाइन शुरू करना हो, एक्सप्रेसवे हो। सरकार को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद। बिहार में एक भी स्मार्ट सिटी क्यों नहीं है। सीएम नीतीश कुमार ने पटना में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की मांग की। क्या वे वो दे सकते हैं। मैं निश्चित रूप से पीएम मोदी का स्वागत और अभिनंदन करूंगा। वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अतिथि हैं…”

08:24 (IST) 15 Sep 2025

राहुल गांधी का पंजाब दौरा आज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने आवास से रवाना हुए। वह आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

08:04 (IST) 15 Sep 2025

मेरा एकमात्र लक्ष्य भाजपा को मजबूत करना– अशोक चव्हाण

भाजपा सांसद अशोक चव्हाण ने कहा, “राजनीति में जब किसी पर व्यक्तिगत हमले किए जाते हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मैंने इसका अनुभव किया है। तब मैंने फैसला किया कि बेहतर होगा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम करूं और इसलिए मैं भाजपा में शामिल हो गया और मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझे पहचाना और मुझे काम करने का मौका मिल रहा है। मेरा एकमात्र लक्ष्य भाजपा को मजबूत करना है।”

07:53 (IST) 15 Sep 2025

सेना के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल में पीएम नरेंद्र मोदी सेना के एक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजित डोभाल भी मौजूद रहेंगे।

07:42 (IST) 15 Sep 2025

आध्यात्मिक गुरुओं को हमारे दुश्मन देश का नाम नहीं लेना चाहिए- रजवी बरेलवी

जगद्गुरु रामभद्राचार्य के कथित ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान जैसा है’ वाले बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी कहते हैं, “वह बेबुनियाद दावे कर रहे हैं। ऐसे आध्यात्मिक गुरुओं को हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान का नाम नहीं लेना चाहिए। जहां तक संभल और मेरठ में पलायन की बात है, वहां कोई पलायन नहीं हुआ है।”

07:39 (IST) 15 Sep 2025

अब इंग्लैंड खुद विभाजन की स्थिति में आ रहा है- मोहन भागवत

एक पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “विंस्टन चर्चिल ने एक बार कहा था कि (ब्रिटिश शासन से) आज़ादी के बाद, आप (भारत) बच नहीं पाएंगे और विभाजित हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब इंग्लैंड खुद विभाजन की स्थिति में आ रहा है, लेकिन हम विभाजित नहीं होंगे। हम आगे बढ़ेंगे। हम एक बार विभाजित हुए थे, लेकिन हम फिर से एकजुट होंगे।”

23:05 (IST) 14 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जनता को बहकान की कोशिश- चिराग पासवान

पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद, कई विकास परियोजनाओं को जमीन पर लागू किया गया। विपक्ष को ये सब चीजें दिखाई नहीं देती हैं और वह केवल SIR और संविधान जैसे मुद्दों से जनता को भ्रमित करना चाहता है। यह विपक्ष की सोच है, और इसने बिहार को नुकसान पहुंचाया है। वैसे भी, एनडीए के सभी दल बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य की ओर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे है।

22:08 (IST) 14 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने दी महिला हॉकी टीम को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला हॉकी टीम बधाई दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पीएम ने कहा कि हमारी भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप 2025 में रजत पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। उन्हें बधाई। उनका दृढ़ संकल्प और टीम भावना अद्भुत है। आने वाले समय के लिए उन्हें शुभकामनाएं।

21:25 (IST) 14 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मेरठ में Ind vs Pak मैच को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा

Ind vs Pak LIVE: एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट मैच का अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को टेलीविजन तोड़कर विरोध किया। संगठन के अध्यक्ष सचिन सिरोही अपने घर से टीवी लेकर मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे और हाथौड़े से टीवी तोड़ते हुए भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार किया। सिरोही ने इस दौरान कहा, ”पाकिस्तानी आतंकवादी हमारे लोगों को धर्म पूछकर मार रहे हैं और हम उनके खून पर क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। यह देशभक्ति नहीं बल्कि शहीदों का अपमान है।”

उन्होंने सभी हिन्दुओं से अपील की कि वे भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करें और विरोध स्वरूप अपने घरों के टीवी और एलईडी टीवी सड़कों पर लाकर तोड़ें। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और केंद्र सरकार से मांग की कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता तब तक उससे किसी भी तरह के संबंध खत्म कर दिए जाएं। अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के इस प्रदर्शन के चलते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था संभालनी पड़ी। भाषा सं. सलीम नोमान

21:14 (IST) 14 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मौत

दिल्ली पुलिस का कहना है कि एक बीएमडब्ल्यू कार सड़क पर पलटी हुई मिली और धौला कुआं में मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास एक मोटरसाइकिल मिली। चश्मदीदों ने बताया कि कार एक महिला चला रही थी जिसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद वह और उसका पति टैक्सी लेकर घायलों को अस्पताल ले गए।

पुलिस के मुताबिक अस्पताल से एक मरीज की मौत और एक अन्य के घायल होने की सूचना मिली थी। वाहनों को जब्त कर लिया गया है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। आरोपी और उसके पति को भी चोटें आई हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

20:14 (IST) 14 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: तेजस्वी यादव का एनडीए सरकार पर बड़ा हमला

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा एक विजन है जो हम बता रहे हैं, अगर उनके पास कोई विजन है तो उन्हें बताना चाहिए।

18:54 (IST) 14 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: नाना पाटेकर बोले- नहीं खेलना चाहिए पाकिस्तान से मैच

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जारी विरोध पर अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि दरअसल मुझे ऐसे मामलों पर बात नहीं करनी चाहिए। फिर भी, मेरी निजी राय है कि भारत को नहीं खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि जब हमारे लोगों का खून उन्होंने बहाया है, तो हमें उनके साथ क्यों खेलना चाहिए?

17:31 (IST) 14 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: असम में भूकंप के तेज झटके

पूर्वोत्तर राज्य असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 रही। अधिकारियों ने बताया कि इसका केंद्र उदलगुरी जिले में था। भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी।

15:32 (IST) 14 Sep 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अरविंद केजरीवाल ने उठाए भारत-पाकिस्तान मैच पर सवाल

एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान लीग मैच को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा है कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी है। वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि खून और खेल एक साथ नहीं चल सकते।

15:30 (IST) 14 Sep 2025

आप पाकिस्तान के साथ खेलना चाहते हैं- अरविंद सावंत

एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, “आपने कहा कि लोगों से पूछा गया कि वे हिंदू हैं या मुसलमान, और अगर वे हिंदू थे तो उन्हें गोली मार दी गई। 26 महिलाएं विधवा हो गईं। क्या हम ऐशन्या द्विवेदी (पहलगाम आतंकी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी की पत्नी) की प्रतिक्रिया देखने के बाद भी मैच खेलेंगे? शिवसेना (यूबीटी) महिलाओं ने फैसला किया है कि हम अपना सिंदूर इकट्ठा करेंगे और इसे पीएम मोदी को सौंप देंगे…आप पाकिस्तान के साथ खेलना चाहते हैं।”

14:53 (IST) 14 Sep 2025

पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा पर क्या बोले शरद पवार

प्रधानमंत्री मोदी की कल मणिपुर यात्रा पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, “यह मांग की जा रही थी कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य का दौरा करें। यह अच्छा है कि वह वहां गए।”

14:34 (IST) 14 Sep 2025

नीति में एकरूपता होनी चाहिए- मनीष तिवारी

एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “नीति में एकरूपता होनी चाहिए। अगर हम पाकिस्तान के साथ इसलिए बातचीत नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह आतंकवाद का सरकारी प्रायोजक बना हुआ है, तो हमें उसके साथ क्रिकेट भी नहीं खेलना चाहिए। एक तरफ, आप कह रहे हैं कि विश्वसनीय जानकारी मौजूद है कि आईएमएफ का पैसा कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय के पुनर्निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। लश्कर एक घोषित आतंकवादी संगठन है, जो 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमले, 2001 में भारतीय संसद पर हमले, 2008 में मुंबई हमले, उरी हमले, पुलवामा हमले और पहलगाम हमले में शामिल रहा है। इसलिए, अगर आईएमएफ द्वारा दी गई विकास सहायता से लश्कर के मुख्यालय का पुनर्निर्माण किया जा रहा है और दूसरी तरफ, हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलते हैं, तो इसका मतलब है कि हमारी नीति में एकरूपता नहीं है।”

14:21 (IST) 14 Sep 2025

कांग्रेस पाकिस्तानी सेना का साथ देती है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “अपनी राजनीति के लिए, कांग्रेस हर उस व्यक्ति और विचार के साथ खड़ी है जो भारत विरोधी है। हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी यह देखा। आज, जब हमारी सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाती है और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करती है, तो कांग्रेस पाकिस्तानी सेना का साथ देती है। हमारी सेना के साथ खड़े होने के बजाय, कांग्रेस आतंकवादियों को पनाह देने वालों के एजेंडे को आगे बढ़ाती है।” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के लिए वोट बैंक की राजनीति सबसे बड़ी प्राथमिकता है; उसे देशहित की भी परवाह नहीं है। आज, कांग्रेस घुसपैठियों की सबसे बड़ी संरक्षक भी बन गई है और चाहती है कि वे भारत में स्थायी रूप से बस जाएं।”

14:15 (IST) 14 Sep 2025

हमारे जवानों और जनता ने अपनी जान गंवाई- संजय सिंह

एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “भारत सरकार ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने (पहलगाम) घटना को अंजाम दिया। फिर ऑपरेशन सिंदूर हुआ। हमारे जवानों और जनता ने अपनी जान गंवाई। जिस पाकिस्तान से आप लड़ रहे हैं, आपने खुद कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। पीएम मोदी का बयान है कि आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते। फिर खून और खेल साथ-साथ कैसे चल रहे हैं।”

14:05 (IST) 14 Sep 2025

खिलाड़ी राजनेता नहीं हैं, वे स्वतंत्र हैं- श्री श्री रविशंकर

एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, “खेलों को हम पर छोड़ देना चाहिए। खेलों में राजनीति का दखल नहीं होना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से, अभी ऐसा नहीं है। मैं यह फैसला अपने देश के युवाओं पर छोड़ता हूँ। अगर वे खेलना चाहते हैं, तो उन्हें किसी को नहीं रोकना चाहिए। खेल दुनिया भर के लोगों को एकजुट करते हैं। खिलाड़ी राजनेता नहीं हैं, वे स्वतंत्र हैं। हमें हर उस रास्ते को तलाशना चाहिए जिससे हम समाज में और शांति ला सकें।”

13:30 (IST) 14 Sep 2025

एशिया कप मैच को लेकर शिवसेना यूबीटी का बीजेपी पर हमला

शिवसेना (यूबीटी) ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर शहर भर में विरोध प्रदर्शन किया। सांसद अरविंद सावंत ने कहा, “बालासाहेब ने एक बार ऐसे मैचों के विरोध में वानखेड़े स्टेडियम की पिच खोद दी थी। हम हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन भाजपा में ज़रा भी शर्म नहीं बची है।”

13:19 (IST) 14 Sep 2025

अब आप जो भी खरीदेंगे वह ‘स्वदेशी’ होगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आपसे वादा करता हूं कि अब आप जो भी खरीदेंगे वह ‘स्वदेशी’ होगा। मेरे लिए स्वदेशी की परिभाषा सरल है; कंपनी दुनिया के किसी भी हिस्से से आई हो, लेकिन उसमें मेरे देश के जवान का पसीना होना चाहिए। जो भी भारत में बनेगा, उसमें मेरी भारतीय मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए।”

12:50 (IST) 14 Sep 2025

पीएम मोदी और अमित शाह मैच नहीं रोक पाए- मनोज यादव

दुबई में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर समाजवादी पार्टी के नेता मनोज यादव ने कहा, “पीएम मोदी और अमित शाह मैच नहीं रोक पाए? कम से कम हमारे जवानों पर हमला करने वाले आतंकियों को एक कड़ा संदेश तो जाता। सरकार के पास देश को देने के लिए कुछ नहीं है, कम से कम वे इस मैच को रोक तो सकते थे।”